आज बढती महंगाई, बेरोजगारी, फैशन की होड ने समाज के लोगों में काफी लोगों का कुण्ठा से भर दिया। ‘वो हमारे पास नहीं, जो पडोसी के पास है‘ इस सोच ने लोगों में मन की शान्ति छीन ली है; जिसके कारण लोग बेईमानी से धन कमाने की ओर उन्नमुख हो रहे है। बेईमानी की यह प्रवृत्ति अन्य अपराध को जन्म देती है। युवा वर्ग अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिए महिलाओं से ‘चेन पुलिंग‘ बलात्कार चोरी, हत्या डकैती की राह बढते चले जा रहे है। आतंकवादी बनने, उग्रवाद के रास्ते पर चलने की प्रवृति भी हताश और लालसा का परिणाम है। यह रास्ता समाज और देश के भविष्य के लिए नितांत घतक है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है साहिबाबाद थाने का।
ऑपरेशन ४२० ग़ज़िआबाद के तहत थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा फ़र्ज़ी पुलिस की वर्दी पेहेन कर अवैध वसूली ,लूटपाट तथा नौकरी लगवाने के नाम पे सीधे लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किआ है जिनके पास से अवैध ज़िंदा कारतूस ,एक अदद चाकू ,उत्तरप्रदेश के फर्जी परिचय पत्र ,दो वर्दी ,एक जोड़ा बेल्ट ,एक वर्दी पहना हुआ फोटोग्राफ ,एक जोड़ा बैज ,७५०० रुपए नगद ,एक डीलक्स मोटरसाइकिल RJ32SA7982 बरामद।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें