ऑनलाइन शॉपिंग करने में बड़ा आराम है. आप ट्रैफिक में नहीं फंसते और न ही आने-जाने का कोई किराया लगता है. घर बैठे-बैठे सामान मिल जाता है और टाइम की जो बचत होती है सो अलग. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ कुछ परेशानियां भी हैं. ऐसा ही काफी कस्टमर्स हैं जिनके साथ हुआ जिन्होंने ऑनलाइन एक स्मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसके बदले उन्हें बॉक्स में मिले एक नहीं बल्कि तीन-तीन साबुन.
इंदिरापुरम थाने के एसओ संजीव शर्मा ने बताया कि नंदग्राम में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह की अभिरा मोबाइल टेक्नोलाजी प्राइवेज लिमेटेड के नाम से ई-कॉमर्स कंपनी है, जिससे वह ऑनलाइन मोबाइल बेचते हैं. उन्होंने 5 जनवरी से 9 फरवरी के बीच करीब एक हजार मोबाइल पैक कर डिलीवरी करने के लिए भेजे. 33 मोबाइल के स्थान पर ग्राहकों को साबुन मिला. उन्होंने अपने कार्यालय की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची, तो पैकेट में मोबाइल पैक हुए थे. इसकी इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने छानबीन के बाद 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले करीब चार माह से यह सब कर रहे थे। शिवम शर्मा, शिवम गुप्ता, नागेंद्र, करन डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं जबकि अमन छोटा हाथी पर चालक है। विजय चौहान सुपरवाइजर है और अशोक कुमार गाड़ियों का मालिक है जिसमें आरोपी बैठकर मोबाइल चोरी करते थे।
एसओ संजीव शर्मा ने बताया कि फोनो को सस्ते मैं बेच देते थे.पूछताछ मैं बताया के एक फर्जी बुकलेट भी तैयार की गयी थी ग्राहकों को फर्जी बिल काटकर दिए जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से 11 मोबाइल, फर्जी बिल बुक, पैकिग का सामान, साबुन, कटर बरामद हुआ है। उनका आपराधिक इतिहास चेक किआ जारहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें