उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज हंगामा हो गया. संभल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. इस दौरान एक पत्रकार जमीन पर गिर गया.
अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया से बदसलूकी की बल्कि हाथापाई भी की. अखिलेश यादव आज मुरादाबाद दौरे पर थे जहां वो पार्टी नेताओं के साथ एक होटल में मौजूद थे. तभी सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने वहां मौजूद पत्रकारों से बदसलूकी शुरु कर दी. जब ये वाकया हो रहा था तब अखिलेश यादव भी वहीं पर मौजूद थे लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को काबू में करने की बजाय अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए ये कहा कि कार्यकर्ताओ ने पत्रकारों को मारा तो मारा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें