गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 3 मार्च 2021

ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में सेक्स रैकेट



 साहिबाबाद थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक के एक फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन पुरुष और छह महिलाओं को पकड़ा। आठ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति ने दिल्ली से यहां आकर फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

साहिबाबाद सीओ आलोक दुबे ने बताया कि रविवार रात करीब पौने 11 बजे मुखबिर से डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। वह और एसएचओ विष्णु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से छह महिलाओं और तीन पुरुषों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट किराए पर लिया था तभी से यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपी किराएदार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी समीर व फरमान और रवि हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। 




फोन पर करते थे संपर्क 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने परिवार के रहने के लिए बताकर यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसकी आड़ में यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहकों से मोबाइल के जरिये कॉल कर संपर्क करते थे, जो भी पुराने ग्राहक हैं उन सभी को कॉल कर यहां का पता दिया था। एक स्थान पर कुछ दिन धंधा करने के बाद वह स्थान बदल देते थे। 

स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर इस तरह के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। अभी भी कई स्थानों पर यह धंधे चल रहे हैं। साहिबाबाद पुलिस से मामले में कई बार शिकायत की गई। आरोप है कि पुलिस इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। जिससे यहां रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। चर्चा यह भी रही कि स्थानीय लोगों ने ही यहां पर रैकेट को पकड़ा था, लेकिन पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...