गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

ऑनलाइन आर्डर करने पर मिलता था साबुन शिकायत के बाद हुआ खुलासा



ऑनलाइन शॉपिंग करने में बड़ा आराम है. आप ट्रैफिक में नहीं फंसते और न ही आने-जाने का कोई किराया लगता है. घर बैठे-बैठे सामान मिल जाता है और टाइम की जो बचत होती है सो अलग. लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ कुछ परेशानियां भी हैं. ऐसा ही काफी कस्टमर्स हैं जिनके  साथ हुआ जिन्‍होंने ऑनलाइन एक स्‍मार्टफोन ऑर्डर किया था लेकिन उसके बदले उन्‍हें बॉक्‍स में मिले एक नहीं बल्‍कि तीन-तीन साबुन.



 इंदिरापुरम थाने के एसओ संजीव शर्मा ने बताया कि नंदग्राम में रहने वाले रुद्र प्रताप सिंह की अभिरा मोबाइल टेक्नोलाजी प्राइवेज लिमेटेड के नाम से ई-कॉमर्स कंपनी है, जिससे वह ऑनलाइन मोबाइल बेचते हैं. उन्होंने 5 जनवरी से 9 फरवरी के बीच करीब एक हजार मोबाइल पैक कर डिलीवरी करने के लिए भेजे. 33 मोबाइल के स्थान पर ग्राहकों को साबुन मिला. उन्होंने अपने कार्यालय की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांची, तो पैकेट में मोबाइल पैक हुए थे. इसकी इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. पुलिस ने छानबीन के बाद 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पिछले करीब चार माह से यह सब कर रहे थे। शिवम शर्मा, शिवम गुप्ता, नागेंद्र, करन डिलीवरी ब्वॉय का काम करते हैं जबकि अमन छोटा हाथी पर चालक है। विजय चौहान सुपरवाइजर है और अशोक कुमार गाड़ियों का मालिक है जिसमें आरोपी बैठकर मोबाइल चोरी करते थे।



एसओ संजीव शर्मा ने बताया कि फोनो को सस्ते मैं बेच देते थे.पूछताछ मैं बताया के एक फर्जी बुकलेट भी तैयार की गयी थी ग्राहकों को फर्जी बिल काटकर दिए जाता था। उन्होंने बताया कि आरोपितों के पास से 11 मोबाइल, फर्जी बिल बुक, पैकिग का सामान, साबुन, कटर बरामद हुआ है। उनका आपराधिक इतिहास चेक किआ जारहा है। 




 



गुरुवार, 18 मार्च 2021

गाजियाबाद में धारा 144 लागू, जारी हुईं नई गाइडलाइंस



 देशभर में कोरोना के मामलों में फिर से उछाल देखा जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Coronavirus Update) प्रशासन सक्रियता दिखाते हुए एहतियात बरत रहा है. इसी कड़ी में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक जिन राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, वहां से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन वगैरह पर एंटीजन टेस्ट किया जाएगा. अगर किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखते हैं तो उसका RTPCR टेस्ट किया जाएगा.

मुख्य सचिव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में होली पर मामलों के बढ़ने की संभावना भी कहीं ज्यादा है, इसलिए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

गाजियाबाद में धारा 144 लागू

वहीं कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया. राज्य में कोरोना के संक्रमण पर लगाम कसने के लिए नई गाइडलाइंस भी जारी की गई है. नई गाइंडलाइन के मुताबिक अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अब बाजार, मॉल और सिनेमाघरों में कोई भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं कर सकता.

डीएम के आदेश के मुताबिक जिले में अब कोई भी कार्यक्रम बिना इजाजत के आयोजित नहीं किया जा सकेगा. जिन कार्यक्रमों को इजाजत दी जाएगी, वहां भी सिर्फ 50 फीसदी लोग ही शामिल हो सकेंगे. नई गाइडलाइंस के मुताबिक अंतिम संस्कार या शव यात्रा में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर भी प्रतिबंध है.

बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सलाह

गाजियाबाद के डीएम ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 65 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग, 10 साल से छोटी उम्र के बच्चे और महिलाएं इस दौरान घर पर ही रहें. जिलाधिकारी ने स्कूल, कॉलेजों में भी नई कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. उन्होंने एक प्रेस नोट जारी कर बताया है कि इस दौरान रेस्टोरेंट में अंदर बैठाकर खाना नहीं खिलाया जा सकेगा. पैकिंग की सुविधा जारी रहेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रेस्टोरेंट्स के लिए भी गाइडलाइन जारी की गई है.

अब दिल्ली मैं तंदूरी रोटी पर थूकने वाले पर एफआईआर दर्ज



 उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद के बाद अब दिल्ली में तंदूरी रोटी में थूकने का मामला सामने आया है. मामला दिल्ली के ख्याला इलाके में चलने वाले चांद होटल का है. दरअसल पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी उर्वीजा गोयल को ट्वीटर पर किसी ने एक वीडियो टैग किया और शिकायत करते हुए कहा कि वीडियो में रोटी बनाते हुए जो शख्स दिख रहा है वो रोटी बनाते समय इसपर थूक रहा है.

पुलिस ने ट्विटर पर मिली शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि ये वीडियो ख्याला इलाके का है. ख्याला में एक चांद होटल है और वहां का ये वीडियो है. पुलिस की टीम जब उस होटल पहुंची, तब पता चला कि जो वीडियो में शख्स दिख रहे हैं वो दोनों इसी चांद होटल में काम करते हैं.

एक की पहचान 40 साल के मोहम्मद इब्राहिम और दूसरे की पहचान 22 साल के साबी अनवर तौर पर हुई है. दिल्ली पुलिस ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 16 मार्च को आईपीएसी की धारा 269, 270, 273 के तहत केस दर्ज किया. वहीं पुलिस को जांच में पता चला कि चांद होटल का लाइसेंस नहीं था, लिहाज दिल्ली पुलिस ने एक्ट के तहत होटल का चालान भी किया है.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद में भी रोटी थूकने के वीडियो वायरल हुए थे. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोशल मीडिया में इन आरोपियों पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट रहा है.

सोमवार, 15 मार्च 2021

Zomato डिलीवरी ब्वॉय की शिकायत पर महिला के खिलाफ FIR दर्ज

 


ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो के एक कर्मी पर हाल ही में कर्नाटक के बेंगलुरु की एक मॉडल और मेकअप कलाकार हितेशा चंद्रानी पर कथित रूप से हमला किए जाने पर शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में जोमैटो कर्मी को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब हितेशा चंद्रानी पर एफआईआर दर्ज की गई है.


हितेशा चंद्रानी ने जोमैटो डिलीवरी बॉय कामराज पर हमला करने का आरोप लगाया था. वहीं अब हितेशा पर आईपीसी की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में कामराज की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है.


क्या है मामला?


बता दें कि हितेशा चंद्रानी ने ट्विटर पर घटना के बारे में बताया और नगर पुलिस को ट्वीट टैग किया. पुलिस ने उनसे इलाके का ब्यौरा देने को कहा ताकि उनकी मदद की जा सके. मॉडल ने कहा कि खाने का ऑर्डर दिया था जो देरी से आया तो उन्होंने जोमैटो के ग्राहक सेवा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई और कहा कि वे खाना निशुल्क दें या खाने का ऑर्डर रद्द करें.


चंद्रानी ने सेल्फी वीडियो पोस्ट की है जिनमें वह रो रही थीं और उनकी नाक में से खून निकल रहा था. इस वीडियो में वह कह रही हैं, 'मेरा जोमैटो के खाने के ऑर्डर को देर हो रही थी और मैं ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर रही थी. इस बीच डिलीवरी कर्मी ने यह किया.' वहीं इस मामले पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.


रविवार, 14 मार्च 2021

हिंडन नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे



थाना साहिबाबाद इलाके करहेड़ा हिंडन पुल के पास दोपहर के वक्त चार बच्चे नदी में नहा रहे थे। अचानक ही वह डूबने लगे इनमें से स्थानीय लोगों की मदद से 2 बच्चों को बचा लिया गया। जबकि 15 वर्षीय और 5 वर्षीय दो बच्चों को नहीं बचा सके इसकी सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची 6 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी बच्चों का पता नहीं चल पाया है।

 गाजियाबाद में हिंडन नदी में चार बच्चे डूबने की सूचना मिल रही है. जानकारी के मुताबिक ये बच्चे नदी में नहाने गए थे. जिसके बाद डूब गए. इनमें से 2 बच्चों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया है. बाकी 2 बच्चों की तलाश जारी है. फिलहाल, गोताखोरों की टीम बच्चों की तलाश में है.



नहाते वक्त हिंडन नदी में दो बच्चे डूबे तलाश जारी
स्थानीय लोगों के मुताबिक हिंडन नदी के करहेड़ा पुल के पास दोपहर करीब 11:00 बजे 4 बच्चे हिंडन नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान यह बच्चे डूबने लगे जैसे ही बच्चों को डूबते हुए स्थानीय लोगों ने देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद दो बच्चों को बचा लिया गया। जबकि इस दौरान करीब 15 वर्षीय पुनीत और 5 वर्षीय प्रियांशु पानी में डूब गए ।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई ।पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चों की तलाश शुरू की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई ।जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और बच्चों की तलाश जारी है।

एनडीआरएफ की टीम बच्चों को तलाशने में जुटी

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के उपनिरीक्षक जीजी विश्वकर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना मिली थी। कि दो बच्चे नहाते वक्त हिंडन नदी में डूब गए हैं। सूचना के आधार पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और बच्चों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार 4 बच्चे हिंडन नदी में नहा रहे थे ।नहाते वक्त यह बच्चे डूबने लगे तो दो बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया गया था। जबकि एक 15 वर्षीय और 5 वर्षीय दो बच्चे पानी में डूबे हैं। जिनकी तलाश जारी है।

वेज की जगह मिला था नॉन वेज पिज्जा, कस्टमर ने किआ १ करोड़ का दवा



उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक महिला को अमेरिकी पिज्जा कंपनी ने नॉन वेज पिज्जा भेज दिया, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ता हुआ दिख रहा है. महिला ने अब उपभोक्ता फोरम में शिकायत कर 1 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. महिला का आरोप है कि कंपनी ने उसे वेज पिज्जा की जगह नॉन-वेज पिज्जा भेजा, जिसकी वजह से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है.


दरअसल, 21 मार्च 2019 को महिला ने एक अमेरिकी पिज्जा कंपनी से एक पिज्जा आर्डर किया था. महिला ने जब पिज्जा का एक स्लाइस खाया तो उसे मशरूम की जगह मांस का टुकड़ा मिला. इसके बाद महिला ने पिज्जा कंपनी को कॉल कर इसकी शिकायत की. पिज्जा कंपनी ने मामले संज्ञान का संज्ञान लेते हुए महिला की पूरी फैमिली को फ्री पिज्जा देने का ऑफर दिया लेकिन महिला नहीं मानी. इसके बाद यह मामला बढ़ता चला गया.

महिला ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप 

हिला का आरोप है कि कंपनी ने पिज्जा 30 मिनट देर से भेजा था, लेकिन उसके लिए कुछ नहीं कहा गया है. महिला ने कहा, "कंपनी को कस्टमर के आर्डर पर ध्यान देना चाहिए. जरूरी नहीं है कि हर कोई नॉन वेज खाना ही खाता हो. इस घटना से हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और हम कोर्ट में इस मामले की शिकायत कर रहे हैं."

इस मामले में 17 मार्च को होगी अगली सुनवाई 

दीपाली त्यागी नाम की इस महिला ने कहा कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और वह इतनी आसानी से उन्हें माफ नहीं करेंगी. वहीं, पीड़िता के वकील ने बताया कि कंपनी से मामले की शिकायत करने के बाद उन्होंने इसे बहुत हल्के में लिया. इसके बाद कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला लिया गया. दिल्ली की एक जिला उपभोक्ता फोरम में इस मामले की शिकायत की गई है, जहां महिला ने कंपनी से एक करोड़ रुपये मानहानि के तौर पर भी मांगा है. गौरतलब है कि इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को है.

शनिवार, 13 मार्च 2021

खाना पकाने से पहले आदमी की रोटियों पर थूकने का दूसरा मामला, वीडियो वायरल



 मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ के बाद अब प्रदेश के गाजियाबाद से रोटी बनाते समय थूककर रोटी बनाने का वीडियो सामने आया है। जिले के भोजपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति को रोटी सेंकते हुए उसमें थूकते हुए देखा जा सकता है। जब पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मोहसिन की पहचान की और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की तो वह मुरादनगर में अपने घर से भाग गया।


हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद पुलिस ने कहा कि "वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए, एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपी मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।" उक्त वीडियो गांव के एक मांगलिक कार्यक्रम का है, जिसे कुछ दिन पहले आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में हलवाइयों को भोजन सौंपा गया। इस युवक को नान रोटी बनाने के लिए बुलाया गया था।



वीडियो में देखा गया है कि मोहसिन रोटी बनाता है और उसमें थूकता है और फिर इसे नान में बेक करने के लिए डालता है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि शुक्रवार (12 मार्च, 2021) को भोजपुर पुलिस गांव में पहुंची। स्थानीय लोगों ने कहा कि यह वीडियो एक शादी समारोह का है, जिसमें मुरादनगर के मोहसिन रोटियां सेंक रहे थे। इसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इससे पहले मेरठ के नौशाद नाम के एक युवक को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था, उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

पुलिस ने उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी शादी में तंदूर में रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ था




 एक परेशान करने वाला वीडियो हैदराबाद के नामपल्ली इलाके में रेड रोज पैलेस फंक्शन हॉल में खाना बनाते समय रोटियों पर थूकता हुआ एक आदमी दिखा।


जबकि हैदराबाद अपनी विविध खाद्य संस्कृति के लिए लोकप्रिय है, पारंपरिक k नान की रोटी ’ओल्ड सिटी एरिया में स्थानीय लोगों के लिए एक पसंदीदा है। अब, तंदूर के अंदर डालने से पहले रोटियों पर थूकते हुए एक आदमी का परेशान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ घूम रहा है कि यह घटना हैदराबाद के नामपल्ली के रेड रोज पैलेस में दर्ज की गई थी।

वीडियो के साथ हिंदी में कैप्शन का अनुवाद है, "नामपल्ली में रेड रोज में नान की रोटी बनाने वाला व्यक्ति हर रोटी पर थूक रहा है।"

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया है कि वीडियो सच है, यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई और हैदराबाद में नहीं। साथ ही, वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान मेरठ पुलिस ने कर ली है।



समान पदों के संग्रहीत संस्करणों को यहां और यहां देखा जा सकता है।

AFWA जांच

उपयुक्त कीवर्ड का उपयोग करते हुए, हमने कई समाचार रिपोर्टों की पुष्टि की कि वीडियो मेरठ का है और उस व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।एक "हिंदुस्तान टाइम्स" की रिपोर्ट के अनुसार, जिसने एक ही वीडियो से एक पेंचीदा घटना को अंजाम दिया, यह घटना मेरठ के अरोमा गार्डन में हुई और वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान सोहेल के रूप में हुई है।

"इंडिया टुडे" की 22 फरवरी की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने मेरठ के एलएलआरएम थाने के बाहर प्रदर्शन किया और उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। सोहेल एक शादी में खाना बना रहा था जब यह घटना दर्ज की गई। मेरठ पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट भी साझा किया।

इसलिए, यह स्पष्ट है कि प्रसारित किया जा रहा वीडियो मेरठ का है न कि हैदराबाद का, और रोटियों पर थूकते हुए दिखाई देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


अखिलेश यादव सहित 20 लोगों के खिलाफ FIR



 मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राज्‍य के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई मारपीट मामले में नया मोड़ सामने आया है. मुरादाबाद में अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ पत्रकार से मारपीट के मामले में IPC की धारा 147, 342 और 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. उधर, सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने धारा 160/341/ 332/353/ 504/499/120 B के तहत दो नामजद पत्रकारों पर मामला दर्ज किया है.

गुरुवार को मुरादाबाद पहुंचे थे. वहां वे विधायक मोहम्मद फहीम के घर पहुंचे. इस दौरान पूर्व मंत्री और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली. फिर प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश यादव के सामने ही सपा कार्यकर्ताओं का दंगल देखने को मिला. इस धक्का-मुक्की में न्यूज 18 के पत्रकार भी फंस गए, उन्हें भी चोटें आई है. हंगामे के दौरान कई पत्रकारों के मोबाइल, कैमरे भी टूटे.

प्रेस कांफ्रेंस के बाद मचा हंगामा
इसके बाद अखिलेश यादव ने मुरादाबाद के ही एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस थी. यहां एक पत्रकार के सवाल-जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे? इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस समाप्त हुई और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान अखिलेश यादव के सामने ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने अचानक मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया और होटल से खदेड़ने लग गए. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. मीडियाकर्मियों पर हमले से पत्रकारों में भारी रोष देखने को मिला.

सपा कार्यकर्ताओं का दंगल

इससे पहले, अखिलेश यादव से मिलने के लिए होटल के बाहर एसपी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा था. पूर्व कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर भी मौके पर मौजूद थे. कार्यकर्ताओं ने अखिलेश से मिलने के पूर्व कैबिनेट मंत्रो को भी नहीं बख्शा और पूर्व मंत्री के साथ भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी. इस दौरान पूर्व मंत्री और एसपी कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली. फिर प्रेस कांफ्रेंस के बाद अखिलेश यादव के सामने ही सपा कार्यकर्ताओं का दंगल देखने को मिला. इस धक्का-मुक्की में न्यूज 18 के पत्रकार भी फंस गए, उन्हें भी चोटें आई हैं. हंगामे के दौरान कई पत्रकारों के मोबाइल, कैमरे भी टूटे. इस दौरान लोग अखिलेश यादव तक भी पहुंच गए. सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

zomato विवाद



बेंगलुरु की एक महिला का ज़ोमैटो के एक डिलीवरी ब्वॉय से हुई कथित मारपीट का मामलाबढ़ता जा रहा है. महिला ने आरोप लगाया था कि डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने उन्हें घूंसा मारा था, जिसके बाद डिलीवरी वाले ने उलटा महिला पर आरोप  लगाया है कि उन्होंने चप्पलें चलाई थीं और गालियां दी थीं. लेकिन अब महिला ने इन आरोपों का जवाब दिया है.

हितेशा चंद्राणी ने बातचीत में इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने डिलीवरी पर्सन को चप्पल से मारा था और गालियां दी थीं. उन्होंने कहा कि वो अचानक हुई इस घटना से हिल गई थीं. उन्होंने बताया, 'मेरा ऑर्डर 59 मिनट में आने वाला था. लेकिन मैंने कुछ देर बाद देखा तो डिलीवरी टाइम 61 मिनट हो चुका था. मैं उनसे कह रही थी कि वो बहस न करें. हम मेहनत से पैसे कमाते हैं. मैं ऑर्डर के पैसे दे रही थी तो कस्टमर सपोर्ट से इस बात पर लड़ना मेरा अधिकार था. मैं उनसे कहती रही कि या तो मेरा ऑर्डर कैंसिल करो या फिर इसे फ्री करो. मैंने उनसे कहा कि अगर ऑर्डर टाइम पर नहीं आया तो आपके पास कैंसिल करने का ऑप्शन होता है.'

चंद्राणी ने बताया कि डिलीवरी मैन को 4.31 पर आना था, लेकिन वो 4.46 पर आया. उन्होंने बताया, 'जैसे ही मैंने उनसे पूछा कि क्या जोमैटो ने उसे ऑर्डर कैंसिल करने या छूट देने की बात कही है, तो वो तुरंत बदतमीजी से बात करने लगे कि मैम मुझे नहीं पता है. मेरा टाइम खराब मत करो. मेरा पैसा दो और जाने दो.'

उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर कहा कि डिलीवरमैन उन पर चिल्ला रहे हैं. 'मैंने उनसे कहा कि वो आपको कॉल कर रहे हैं तो वो मुझ पर चिल्लाने लगे कि मैं तुम्हारा नौकर हूं क्या? तुम्हारे कस्टमर केयर कॉल का इंतजार करता रहूं? उसका टोन बहुत धमकीभरा था.'



चंद्राणी का आरोप है कि जब वो चिल्लाने लगा तो उन्होंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने धक्का मार दिया और कहने लगा कि 'तू क्या कर रही है?' आरोप ये भी है कि उन्होंने दरवाजे के अंदर हाथ डाला, ऑर्डर लिया और चले गए. उन्होंने दावा किया, 'जब मैंने बोला कि तुम ऐसा नहीं कर सकते तो मुझे घूंसा मार दिया. यह सब दो मिनट के अंदर हुआ. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ है. वह लिफ्ट की तरफ भागा. मुझे नहीं पता था कि मेरी नाक से खून बह रहा था. मैंने खुद को संभाला, फिर डिलीवरी ब्वॉय के पीछे गई और रोकने की कोशिश की. मुझे फिर मारा और क्योंकि लिफ्ट बंद नहीं हो रही थी, तो वो सीढ़ियों से नीचे भाग गया.'

डिलीवरीमैन ने जिस अंगूठी से चोट लगने की बात कही है, उसे दिखाते हुए उन्होंने कहा कि उस रिंग से चोट नहीं सकती. चंद्राणी ने कहा, 'मैंने उसे कभी चप्पल से नहीं मारा.  जब वो भगा तब मैंने अपने बचाव में किया. गाली मेरी तरफ से नहीं आई. उसने कुछ और कर दिया होता तो?'


बता दें कि बुधवार को बेंगलुरु की हितेशा चंद्राणी ने एक वीडियो शेयर कर अपने साथ कथित हमले की घटना बताई थी.  उन्होंने बताया कि, 'मेरा जोमेटो डिलीवरी ऑर्डर लेट हो गया था और मैं कस्‍टमर केयर के एक्‍जीक्‍यूटिव से बात कर रही थी तभी डिलीवरी के लिए आए शख्‍स ने यह किया. उसने मुझे हिट किया और खून बहते देख मुझे छोड़कर भाग निकला.'

हालांकि, डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने The News Minute को बताया कि महिला ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया था और इसी दौरान उसके खुद के हाथ से उसे चोट लगी थी. वहीं, कंपनी के फाउडंर ने कहा है कि कंपनी ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुन ही है. हालांकि, उन्होंने एक ट्वीट कर यह भी बताया कि आरोप झेल रहे डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की रेटिंग प्लेटफॉर्म पर काफी हाई है.

गुरुवार, 11 मार्च 2021

अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया से बदसलूकी की बल्कि हाथापाई भी की



 उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आज हंगामा हो गया. संभल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मीडिया कर्मियों के साथ मारपीट की. इस दौरान एक पत्रकार जमीन पर गिर गया.

अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया से बदसलूकी की बल्कि हाथापाई भी की. अखिलेश यादव आज मुरादाबाद दौरे पर थे जहां वो पार्टी नेताओं के साथ एक होटल में मौजूद थे. तभी सपा कार्यकर्ताओं की भीड़ ने वहां मौजूद पत्रकारों से बदसलूकी शुरु कर दी. जब ये वाकया हो रहा था तब अखिलेश यादव भी वहीं पर मौजूद थे लेकिन अपने कार्यकर्ताओं को काबू में करने की बजाय अखिलेश यादव ने पत्रकारों पर भाजपा के लिए काम करने का आरोप लगाते हुए ये कहा कि कार्यकर्ताओ ने पत्रकारों को मारा तो मारा. 

मंगलवार, 9 मार्च 2021

पुलिस की वर्दी पहन कर करते थे अवैध वसूली


आज बढती महंगाई, बेरोजगारी, फैशन की होड ने समाज के लोगों में काफी लोगों का कुण्ठा से भर दिया। ‘वो हमारे पास नहीं, जो पडोसी के पास है‘ इस सोच ने लोगों में मन की शान्ति छीन ली है; जिसके कारण लोग बेईमानी से धन कमाने की ओर उन्नमुख हो रहे है। बेईमानी की यह प्रवृत्ति अन्य अपराध को जन्म देती है। युवा वर्ग अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिए महिलाओं से ‘चेन पुलिंग‘ बलात्कार चोरी, हत्या डकैती की राह बढते चले जा रहे है। आतंकवादी बनने, उग्रवाद के रास्ते पर चलने की प्रवृति भी हताश और लालसा का परिणाम है। यह रास्ता समाज और देश के भविष्य के लिए नितांत घतक है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है साहिबाबाद थाने  का। 


 ऑपरेशन ४२० ग़ज़िआबाद के तहत थाना साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा फ़र्ज़ी पुलिस की वर्दी पेहेन कर अवैध वसूली ,लूटपाट तथा नौकरी लगवाने के नाम पे सीधे लोगो के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किआ है जिनके पास से अवैध ज़िंदा कारतूस ,एक अदद चाकू ,उत्तरप्रदेश के फर्जी परिचय पत्र ,दो वर्दी ,एक जोड़ा बेल्ट ,एक वर्दी पहना हुआ फोटोग्राफ ,एक जोड़ा बैज ,७५०० रुपए नगद ,एक डीलक्स मोटरसाइकिल RJ32SA7982 बरामद। 


सोमवार, 8 मार्च 2021

क्लास मैं बच्चे को डाटा तो स्कूल के बहार निकल कर टीचर पे चलाई गोली



गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 12वीं के एक छात्र ने अपने टीचर को महज इसलिए गोली मार दी, क्‍योंक‍ि उन्‍होंने क्‍लास में उसे डांट द‍िया था। छात्र ने अपने तीन साथि‍यों के साथ म‍िलकर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में टीचर बाल-बाल बच गए हैं, वे मामूली रूप से घायल हो गए हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पीड़ित शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सचिन त्यागी राधेश्याम नाम के टीचर सरस्वती विहार कॉलोनी के पास स्थित कृष्णा विद्या निकेतन स्कूल में कामर्स पढ़ाते हैं। शनिवार की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद सचिन त्यागी बाइक से अपने घर जा रहे थे। वह कुछ दूर ही पहुंचे थे, तभी स्कूटी सवार चार युवक आए और उन्होंने सचिन पर तमंचे से गोली चला दी। गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि गोली सचिन की छाती को छूते हुए निकल गई। गोली लगने से वह घायल हो गए हैं। इसके बाद छात्र हवाई फायरिंग करते हुए भाग गया।
घायल टीचर सचिन त्यागी ने बताया कि 12वीं का छात्र दोपहर करीब 12:15 बजे क्लास में दूसरे बच्चों के साथ गलत तरीके से बातचीत कर रहा था। इसपर उन्‍होंने उसे डांट लगाई थी। इससे नाराज छात्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसपर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि छात्र ने क्लास में ही शिक्षक को बाहर निकलते ही भुगतने की धमकी दे डाली थी। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी एक ही गांव के हैं। उनके परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा का कहना है कि शिक्षक की तहरीर पर छात्र व उसके साथियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया गया है।

गुरुवार, 4 मार्च 2021

चेतावनी ;olx पर धोखाधड़ी



धोखाधड़ी की एक और घटना है, एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी कार बेचकर और बाद में अपने ग्राहकों से चोरी करके कई लोगों को धोखा दिया। 23 वर्षीय प्रशांत त्यागी के रूप में पहचाने गए आरोपी को अब गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने ओएलएक्स पर अलग-अलग लोगों को देने के लिए अपनी वैगनआर कार बेची। वाहन आरोपी के एक रिश्तेदार का  पॉलिस ने कहा कि आरोपी पहले फर्जी नंबर प्लेट के साथ ऑनलाइन विज्ञापन देते थे।  संभावित ग्राहक मिलने के बाद, वह कीमत के लिए मोलभाव करता था और उसे बेच देता था लेकिन कार में जीपीएस ट्रैकर रखने से पहले नहीं।



बाद में, प्रशांत दूसरी चाबी का इस्तेमाल कर कार चोरी करता था। ”आरोपियों ने कार को पहली बार केवी नगर निवासी अमन द्विवेदी को 1.4 लाख रुपये में बेचा था। सेवा स्टेशन। बाद में, एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, "रिपोर्ट ने राम नगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ राम गोपाल सिंह को उद्धृत किया।

आरोपी का साथी अभी फरार है। त्यागी पर अब भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 471 (जाली दस्तावेज का उपयोग करके) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो फोन, फर्जी पैन कार्ड और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है।



बुधवार, 3 मार्च 2021

हाथरस हत्याकांड



 आपको बता दें कि सोमवार को खेत में आलू की खोदाई करवा रहे किसान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। करीब ढाई साल पहले किसान ने मुकदमा दर्ज कराया था कि गौरव ने उसके घर में घुसकर उसकी बेटी से छेड़छाड़ की। अब गौरव इस मुकदमे को वापस लेने और उनकी छोटी बेटी से शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। मृतक की पुत्री ने चार नामजद सहित छह लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 




हाथरस जिले के सासनी क्षेत्र के एक गांव में किसान की हत्या के चर्चित मामले में पुलिस ने दो इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली है। इन दोनों अभियुक्तों रोहिताश व निखिल पर सुबह ही पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अभी मुख्य आरोपी गौरव उर्फ रुद्राक्ष पंडित पुलिस की पकड़ से दूर है। उस पर पुलिस ने एक लाख का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। बता दें कि अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

वहीं, मंगलवार को किसान के नाराज परिजनों ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर किसी तरह उनको राजी किया। सोमवार की आधी रात को ही पुलिस-प्रशासन ने आनन फानन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। मंगलवार को भतीजे ने मुखाग्नि दी। गांव और परिवार का माहौल गमगीन है। दूसरी ओर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 


सूचना पाकर मृतक के बड़े भाई भी गांव आ गए। वह मुंबई में रहते हैं। शव देखकर वह व अन्य परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें ढांढस बंधाया। काफी समझाने-बुझाने के बाद वो अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। छोटी बेटी फूट-फूटकर रोते हुए आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रही थी। 

मृतक की छोटी बेटी से जबरन शादी करना चाहता था गौरव

मृतक की पत्नी ने बताया कि गौरव ने अपने साथियों संग मिलकर उनके पति की हत्या की है। गौरव उनकी छोटी बेटी से जबरन शादी करने की जिद पर अड़ा था। हालांकि गौरव पहले से शादीशुदा है। उसने उनके पति को धमकी दी थी कि अगर बेटी से शादी नहीं कराई तो उनको मार देगा।  

मंदिर में गौरव की पत्नी ने की थी टिप्पणी 

मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि सोमवार की सुबह वह बहन के साथ माता के मंदिर में जल चढ़ाने गई थी। वहां गौरव की पत्नी और मौसी मिल गईं। उन्होंने दोनों बहनों पर कोई टिप्पणी कर दी। उसी समय लड़कियों के पिता भी मौके पर आ गए। उन्होंने भी विरोध करते हुए कहा कि वह अगर चुप हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि वह कुछ नहीं कर सकते। इसके कुछ देर बाद ही गौरव ने हत्या को अंजाम दिया था।  

छेड़छाड़ का मुकदमा वापस लेने से कर दिया था मना 

किसान ने 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के विरुद्ध घर में घुस कर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में गौरव 15 दिनों तक जेल में रहा था। इसका मुकदमा अभी चल रहा है। जेल से आने के बाद से ही गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए उन पर दबाव बना रहा था। बेटी के पिता ने ऐसा करने से मना कर दिया था। इससे गौरव उनसे रंजिश मानता था।   

योगी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, कहा- दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है यूपी

उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य की योगी सरकार पर निशाना साधा है. हाथरस और बुलंदशहर की घटनाओं का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है.



कांग्रेस नेता ने ट्विटर पर लिखा, ''भाजपा शासन में उत्तर प्रदेश दिन पर दिन बदतर प्रदेश बन रहा है. इस क़ानून अव्यवस्था से कोई भी अछूता नहीं है- ये हर समुदाय के लिए अभिशाप है.''


पुलिस ने दिल्ली-गाजियाबाद लेन सुबह खोली, दोपहर में फिर बंद की



 नई दिल्ली: 

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से गाजियाबाद आने वाली लेन मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे दिल्ली पुलिस द्वारा खोल दी गई. दोपहर करीब एक बजे तक यह लेन खुली रही और ट्रैफिक भी फर्राटे भरता हुआ निकलता रहा. आंदोलनकारी किसानों की ओर से इस लेन को खोले जाने का स्वागत किया गया. लेकिन दोपहर एक बजे के बाद दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी. भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि आंदोलन की ओर से बराबर दिल्ली पुलिस से यह मांग की जा रही है कि जिस प्रकार 26 जनवरी से पूर्व दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने वाली दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के लेन खुली हुई थी, उसे उसी प्रकार खुला रखा जाए ताकि आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो. 

उन्होंने बताया कि दो माह तक आंदोलन भी चलता रहा और एक लेन पर पर ट्रैफिक भी चलता रहा. इतना ही नहीं मंच वाली रोड पर भी एक लेन एंबुलेंस के लिए चालू रखी गई थी, जिस लेन दिल्ली की ओर जाने वाली एंबुलेंस जाती थीं. लेकिन 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे को पूरी तरह बंद कर दिया. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.  


मंगलवार  सुबह यूपी गेट बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले रोड को खोल दिया. दोपहर करीब एक बजे तक इस रोड के खुलने रहने से दिल्ली से गाजियाबाद के अलावा मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वालों को बड़ी राहत रही.  26 जनवरी के बाद से दिल्ली पुलिस ने यह रोड पूरी तरह बंद कर रखी है. इसके कारण गाजियाबाद, मेरठ, लालकुआं, डासना, हापुड़ की ओर जाने वाली गाड़ियों को आनंद विहार या फिर अप्सरा बार्डर से निकलना पड़ रहा था, जिससे शाम को भारी जाम लगता था. आफिस लौटते समय लोगों का काफी समय बर्बाद हो रहा था. 

धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि मंगलवार सुबह रोड खोली गई तो आंदोलन की ओर से इसका स्वागत किया गया. लेकिन दोपहर एक बजे के करीब दिल्ली पुलिस ने इस रोड को फिर से बंद कर दिया. बता दें कि तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसान 28 नवंबर से यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली लेन पर आंदोलन कर रहे हैं.   
एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाह ने बताया कि दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने वाले दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की लेन मंगलवार सुबह आठ बजे दिल्ली पुलिस द्वारा खोल दी गई थी और दोपहर करीब डेढ़ बजे इसे फिर से बंद कर दिया. इस दौरान इस लेन से सभी प्रकार के वाहन दिल्ली से गाजियाबाद की ओर गए. आनंद विहार और अप्सरा बार्डर पर इससे राहत महसूस की गई. खोले और बंद किए जाने के सवाल पर एसपी ट्रैफिक ने कहा कि यह दिल्ली पुलिस का निर्णय था, गाजियाबाद पुलिस को इस बारे में कोई सूचना नहीं है.

ग़ाज़ियाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में सेक्स रैकेट



 साहिबाबाद थाना क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक के एक फ्लैट में चल रहे सेक्स रैकेट का रविवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से तीन पुरुष और छह महिलाओं को पकड़ा। आठ दिन पूर्व ही एक व्यक्ति ने दिल्ली से यहां आकर फ्लैट को किराए पर लिया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

साहिबाबाद सीओ आलोक दुबे ने बताया कि रविवार रात करीब पौने 11 बजे मुखबिर से डीएलएफ कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक फ्लैट में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली। वह और एसएचओ विष्णु कौशिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके से छह महिलाओं और तीन पुरुषों को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 4800 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस सभी को पकड़कर थाने ले आई। महिलाओं ने बताया कि आठ दिन पूर्व ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति ने यह फ्लैट किराए पर लिया था तभी से यहां पर सेक्स रैकेट चल रहा है। सीओ ने बताया कि आरोपी किराएदार मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी समीर व फरमान और रवि हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। 




फोन पर करते थे संपर्क 

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने परिवार के रहने के लिए बताकर यह फ्लैट किराए पर लिया था। इसकी आड़ में यहां पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था। ग्राहकों से मोबाइल के जरिये कॉल कर संपर्क करते थे, जो भी पुराने ग्राहक हैं उन सभी को कॉल कर यहां का पता दिया था। एक स्थान पर कुछ दिन धंधा करने के बाद वह स्थान बदल देते थे। 

स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां पर इस तरह के कई मामले पूर्व में भी सामने आ चुके हैं। अभी भी कई स्थानों पर यह धंधे चल रहे हैं। साहिबाबाद पुलिस से मामले में कई बार शिकायत की गई। आरोप है कि पुलिस इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है। जिससे यहां रहने वाले लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। चर्चा यह भी रही कि स्थानीय लोगों ने ही यहां पर रैकेट को पकड़ा था, लेकिन पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।



250 फैक्ट्रियों पर लटकी ध्वस्तीकरण की तलवार



 गाजियाबाद: गाजियाबाद के पांडव नगर में 250 फैक्ट्रियों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तीन दशक पुरानी इकाइयों को ध्वस्तीकरण का नोटिस देकर उद्यमियों की चिंता बढ़ा दी है. इसको लेकर अब औद्योगिक संगठनों में मुखर विरोध होना शुरू हो गया है. इस मामले में एबीपी गंगा की टीम ने इन उद्यमियों के पास पहुंच कर हाल जाना और उद्यमियों से बात की. आखिरकार इतने दिनों से यह उद्योग व्यापार चल रहा है, जिसमें कई परिवार की रोजी-रोटी जुड़ी है तो आखिरकार अब गाजियाबाद विकास प्राधिकरण इस पर कार्रवाई करने की बात क्यों कह रहा है.


जीडीए ने कहा-सही नहीं है निर्माण


जीडीए ने कहा है कि, जो उन्होंने निर्माण कार्य किया था वह सही तरीके से नहीं था. इस मामले में अरुण शर्मा ग़ाज़ियाबाद फेडरेशन उधोग के अध्यक्ष ने बताया कि, जीडीए की तरफ से नोटिस जारी हुआ है, ढाई सौ से ज्यादा इकाइयां यहां पर कार्य कर रही हैं. जीडीए की तरफ से नोटिस आया है कि, आप का निर्माण अवैध है, इससे क्षेत्र के उद्यमियों में भय व्याप्त है. उद्यमियों का कहना है कि, जीडीए ने जो नक्शा पास कराने के लिए राशि बताई है वह इस कोरोना के बाद तो संभव नहीं है. गाजियाबाद में ही अकेला क्षेत्र नहीं है जो फ्रीहोल्ड है और भी क्षेत्र हैं, सब पर लाइसेंस भी हैं, पांडव नगर क्षेत्र के साथ ही सौतेला व्यवहार क्यों!


व्यापारियों ने कहा-हमारा शोषण हो रहा है


वहीं, दूसरे उद्यमी ने बताया कि, वर्तमान में जो जीडीए यह कार्य कर रहा है, इससे पहले भी चार से पांच सरकारें जा चुकी हैं, लेकिन जीडीए के अधिकारियों का रुख देखकर बहुत डर लग रहा है. शासन की नीति तो अवैध निर्माण रोकने की है, ना कि उद्यमियों को उजाड़ने की. जीडीए के अधिकारी आते हैं, भ्रष्टाचार की बात करते हैं, भारतीय जनता पार्टी की सरकार होते हुए भी हमारा शोषण हो रहा है. व्यापारियों की सरकार है, वह तो व्यापार को बढ़ावा देने की बात करते हैं! हम इसका खुलकर विरोध करेंगे.

अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर IT के छापे

 


मुम्बई में अभिनेत्री तापसी पन्नू, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और विकास बहल के घर पर IT के छापे पड़े हैं. इनके अलावा Madhu Mantena सहित कई और दिग्गजों के घर पर छापे पड़े हैं. रिपोर्टस के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है.


ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि विकास बहल, अनुराग कश्यप और मधु मेंटेना के घर पर ये छापेमारी फैंटम फिल्मस में टैक्स चोरी को लेकर हुई है. ये तीनों इस प्रोडक्शन हाउस के फाउंडर हैं वहीं अनुराग कश्यप इसके मालिक हैं.


आपको बता दें कि टैक्स चोरी को लेकर मुंबई और पुणे में 22 जगहों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है.


Phantom Films के बारे में


फैंटम फिल्मस एक प्राइवेट एंटरटेनमेंट कंपनी है जिसकी स्थापना 2010 में हुई. इस कंपनी के फाउंडर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी और मधु मेंटेना हैं. ये कंपनी फिल्म प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है. अनुराग कश्यप इस कंपनी के मालिक हैं. मार्च 2015 में रिलायंस एंटरटेनमेंट ने इसमें 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली. 2018 में विकास बहल को इस कंपनी से निकाल दिया गया. उनके ऊपर sexual assault का आरोप था. उसके बाद ये प्रोडक्शन हाउस बंद हो गया. सबने घोषणा की कि ये सारे फिल्ममेकर्स अपनी फिल्में अब अलग-अलग बनाएंगे.


अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्म दोबारा (DoBaaraa) की शूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए कुछ दिनों पहले उन्होंने ये जानकारी दी थी.

तापसी के घर भी पड़ा छापा


तापसी पन्नू फिल्म पिंक जैसी कई हिट फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. उनके घर पर छापेमारी किस वजह से हुई है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. काम की बात करें तो तापसी पन्नू 2020 में अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नज़र आईं थीं. इस साल फरवरी में उनकी फिल्म लूप लपेटा (Looop Lapeta) की घोषणा हुई. इस फिल्म की शूटिंग शुरु हो चुकी है.

इसके अलावा तापसी अनुराग कश्यप की थ्रिलर फिल्म दोबारा (Dobaaraa) में नज़र आने वाली हैं. इसी साल जनवरी में तापसी ने स्पोर्ट्स ड्रामा Rashmi Rocket की शूटिंग खत्म की है. तापसी के बाद मिस्ट्री फिल्म हसीन दिलरुबा (Haseen Dillruba) भी है. Shabaash Mitthu की फिल्म में भी वो क्रिकेटर मिताली राज की भूमिका में दिखेंगी. कुछ दिनों पहले ही रॉय कपूर फिल्म्स ने ऐलान किया कि उनकी फिल्म Woh Ladki Hai Kahaan में भी तापसी पन्नू लीड भूमिका में दिखेंगी.


तापसी पन्नू फिल्मों में काम के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. वहीं अनुराग कश्यप भी काफी एक्टिव हैं और अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं. तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप दोनों ही सरकार के काम को लेकर आलोचनात्मक राय रखते हैं.

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...