गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

भाभी ने किआ झूठा मुकदमा

 




मैं सुनील सिंह अपनी पसंद के लड़की  से शादी करना चाहता था इसलिए 2005मैं मेरे परिवार वालों ने मुझे घर से निकाल दिया और वास्ता ताल्लुक खत्म कर लिए मैं तभी से अलग रह रहा हूं और परिवार वालों से तालुकात भी नहीं है दिनांक 28/04/2015  को मेरे बड़े भाई प्रदीप का देहांत हो गया उसकी सूचना भी मुझे नहीं मिल पाई मेरे बड़े भाई प्रदीप बिजली विभाग के काम करते थे प्रदीप के समस्त रुपए भाभी सीमा को मिले जो कि लगभग ₹1000000 थे बाद में पता चला कि मेरी भाभी किसी से शादी करके उसे भी मेरी माता के मकान में रखना चाहती थी इसलिए दोनों ने कहा सुनी हो गई और सीमा अपने पिता के पास ही रह रही थी संपत्ति पर कब्जा करने और दबाव बनाने के लिए सीमा पुत्री मुन्ना लाल निवासी मकान नंबर 103 मंगल मोहल्ला मदनपुर खादर सरिता विहार दिल्ली मेरे व मेरे बड़े भाई प्रवीण के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 563 /2019अंतर्गत धारा 376 504 506 34 आईपीसी थाना साहिबाबाद के दिनांक 07/03/2019 को फर्जी व झूठे तथ्यों के आधार पर दर्ज करा दिया केस पहले दिल्ली में कराया गया जिसके तहरिर अंग्रेजी में थी जबकि सीमा देवी कम पढ़ी लिखी थी और अंग्रेजी नहीं जानती थी इस केस का मुझे कोई पता नहीं चला पिछले 1 महीने से पुलिस मेरे घर आई तो केस का पता चला आज दिनांक 04/01 2021 को मैं समय करीब 1:00 बजे अपनी अग्रिम जमानत डलवाने के लिए कागजात बनवाने आया था तो कोर्ट के गेट के पास मुझे सीमा देवी और उसके साथ आए तीन व्यक्तियों ने घेर लिया मैं छूट कर बड़ी मुश्किल से भागा वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थीयह लोग मुझे पकड़ के किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं मुझे जान वे जाम आवास का पूरा खतरा है साहब सीमा देवी ने मेरे खिलाफ झूठा केस कराया है और मेरे तो अपने परिवार के पास आना जाना भी नहीं है जब भी घटना बता रही है उस दिन उस समय घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर वसुंधरा में रह रहा था मुझे घेरने  वाले लोग और फर्जी केस दर्ज करने वाली सीमा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने हेतु बेकसूर लोगों को बचाने के लिए कृपा करें

दूसरी फ़ोटो सीमा की है।जिन्होंने झूटा मुकदमा किआ है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...