आरोपियों ने बताया की साजिश के तहत वह कॉल सेंटर से आम लोगों को फोन करते थे और कभी लॉकेट देने के नाम पर कभी दे काम पर पैसे लेते थे
ठगी और फर्जीवाड़े के मामले दिन पर दिन नए-नए तरीकों से सामने आते हैं जैसे कि थाना साहिबाबाद ने ज्योतिषी और भविष्यवाणी के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर एक्शन लिया। गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत ऐसे ही एक कॉल सेंटर को बंद कराया जो की भविष्यवाणी कर के लोगों से पैसे लूटते थे। गिरफ्तार आरोपियों का नाम कुणाल मुन्ना हरीश और राकेश बताया जा रहा है आरोपियों ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों का भविष्य बताने के नाम पर सीधे साधे लोगों से पैसे ठग लेते थे
थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया आरोपियों के पास 8 लैपटॉप अट्ठारह लैंडलाइन फोन जिन्हें कॉल सेंटर मैं लोगों को फोन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था वह बरामद कर लिए गए हैं इसके अलावा फर्जी चीजें जैसे अच्छी लॉकेट 65 अलग अलग तरीके की ज्योतिषी से संबंध यंत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड भी बरामद किया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें