ऊपर दी हुई फोटो जो आप देख रहे हैं इसका नाम सुमित पाराशर जो कि वसुंधरा सेक्टर 3 का निवासी है। कौशांबी पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले पकड़ा गया इस पर से 3 मोबाइल व अन्य कोरियर पैकेट्स मिले। इसका कहना है के लॉकडाउन से पहले नौकरी छूट जाने की वजह से चोरी करने लगा। जो भी लोग ऑनलाइन आर्डर करते थे और डिलीवरी करने जाते थे उनका बैग चोरी करके यह भाग जाता था और जगह-जगह उन्हें बेचता था जिससे इसे पैसे मिलते थे। कई थानों में कई चौकियों में यह मामले पिछले कुछ महीनों से आ रहे थे और पुलिस छानबीन में लगी थी। पिछले महीने ही दो अभियुक्त इंदिरापुरम पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। 2 दिन पहले सुमित पाराशर कौशांबी पुलिस के चंगुल में फंस गया। इसके अनुसार इसके साथ एक साथी और था जो कि विकास नाम से जाना जाता है और अर्थले का रहने वाला है अगले ही दिन पुलिस ने उसे भी पकड़ा और चालान किया।
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने डिलीवरी एजेंट का बैग चोरी के आरोप में सुमित पाराशर और विकास को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने जिस बैग को चुराया था उसमें मोबाइल फोन थे जिसे बरामद कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल आरोपित के दूसरे साथी विकास को अगले दिन गिरफ्तार किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें