गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

खुलासा: खुद के बेटे ने मांगी 10 करोड़ की जबरन वसूली, utube से हैकिंग सीखी


गाजियाबाद के व्यक्ति को पिछले हफ्ते 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया था, जिसने मांग पूरी नहीं होने पर उसकी अश्लील तस्वीरें और उसके परिवार के व्यक्तिगत विवरणों को ऑनलाइन प्रसारित करने की धमकी दी थी।

चौंकाने वाला विवरण अब पुलिस के साथ सामने आया है जिसमें कहा गया है कि गाजियाबाद का 11 वर्षीय बेटा जबरन वसूली के पीछे था।

इस खुलासे का खुलासा तब हुआ जब जांच पुलिस ने पाया कि पीड़िता के घर के इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) पते से ईमेल भेजा गया था।

मामला क्या है?

पिछले हफ्ते, गाजियाबाद निवासी ने पुलिस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उसे हैकर्स के एक समूह द्वारा 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने की धमकी दी जा रही है, जिसने उसका ईमेल हैक कर लिया और उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उसकी अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने का दावा किया।

कथित तौर पर हैकर्स ने उस शख्स को धमकी दी थी कि अगर उसने बड़ी रकम नहीं दी तो उसकी अश्लील तस्वीरें और उसके परिवार के निजी विवरण ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे।

पीड़ित के अनुसार, उसकी ईमेल आईडी को साइबर अपराधियों ने 1 जनवरी को हैक कर लिया था। उन्होंने कहा कि हैकर्स ने नंबर को रीसेट करके अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड और मोबाइल नंबर बदल दिया। फिर उसे एक मेल भेजा गया और 10 करोड़ रुपये देने की धमकी दी गई।

शिकायतकर्ता ने कहा कि हैकर्स परिवार की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे।

बाद में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया, जिसमें आपराधिक धमकी, एक महिला की विनम्रता का अपमान और जानबूझकर शांति भंग करने का अपमान, और गाजियाबाद में आईटी अधिनियम की धारा 66 डी शामिल है।

साइबर क्राइम के बारे में जानने के लिए लड़के ने YouTube वीडियो देखा, जांच से पता चला

जब साइबर सेल ने जांच शुरू की, तो अधिकारियों ने पाया कि आईपी पता शिकायतकर्ता के घर का था, जिसका मतलब था कि गाजियाबाद के व्यक्ति के घर से धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बेटे से पूछताछ की जिसने कबूल किया कि वह वही था जिसने जबरन ईमेल भेजा था।

कक्षा 5 के छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने साइबर अपराध के बारे में सीखा और ऑनलाइन कंप्यूटर के दौरान पकड़े जाने से कैसे बचा जाए।

उन्होंने कहा कि उन्होंने साइबर अपराध के संबंध में YouTube पर बहुत सारे वीडियो देखे। यूट्यूब से सीखने के बाद, उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिता को कई मेल आईडी से सीधे मेल भेजना शुरू कर दिया और पैसे मांगे।

आगे की जांच जारी है, पुलिस ने कहा है।

गाजियाबाद से दिल्ली जाने वालों के लिए आवाजाही के लिए खुला NH-24

 


दरअसल, नये कृषि कानूनों को लेकर करीब दो माह से चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने बुधवार से अपना धरना वापस ले लिया। जिसके बाद नोएडा और दिल्ली को जोड़ने वला सड़क भी खुल गया। नोएडा यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि बीकेयू (भानु) के विरोध वापस लेने के साथ ही चिल्ला बॉर्डर के माध्यम से दिल्ली-नोएडा मार्ग 57 दिनों के बाद यातायात के लिए फिर से खुल गया।

वहीं दिल्ली मेट्रो की बात करें तो अभी लाल किला मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट दोनों गेट बंद रहेंगे, जबकि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन पर सिर्फ एंट्री बंद रहेगी, हालांकि यहां पर यात्रियों के लिए एग्जिट गेट खुला रहेगा। डीएमआरसी ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। बता दें कि इनके अलावा सभी मेट्रो स्टेशन पर सेवा सामान्य तौर पर बहाल हैं। 

गौरतलब है कि भारतीय किसान यूनियन (भानू) नये कृषि कानूनों के विरोध में चिल्ला बॉर्डर पर धरना दे रहा था। इस धरने की वजह से नोएडा से दिल्ली जाने वाला रास्ता करीब 57 दिनों से बंद था। भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने चिल्ला बॉर्डर पर एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि कल ट्रैक्टर परेड के दौरान जिस तरह से दिल्ली में पुलिस के जवानों के ऊपर हिंसक हमला हुआ तथा कानून व्यवस्था की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, इससे वे काफी आहत हैं। 

नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले करीब दो महीने से दिल्ली के कुछ बॉर्डर बंद पड़े थे, जिसकी वजह से रोजाना हजारों राहगीरों को परेशानी होती थी। मगर दिल्ली-एनसीआर वालों के लिए अच्छी बात ये है कि राजधानी से जुड़े दो बड़े रास्तों को खोल दिया गया है। आज सुबह एनएच-24 को खोल दिया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि एनएच-24 खोल दिया गया है, जिससे दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रूट बहाल हो गया है। इससे पहले बुधवार की शाम को चिल्ला बॉर्डर खोला गया था। 

दिल्ली पुलिस ने आज सुबह ट्वीट कर जानकारी दी कि NH-24 दिल्ली से गाज़ियाबाद जाने वाले मार्ग को खोल दिया गया है। हालांकि, इसके साथ कोविड को लेकर सावधानी बरतने को भी कहा है। फिलहाल, एनएच-24 पर यातायात सामान्य है। बता दें कि एनएच-24 गाजियाबाद और दिल्ली को जोड़ता है। अब दिल्ली से गाजियाबाद या गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी। 

रविवार, 24 जनवरी 2021

पर्सनल डॉक्यूमेंट शेयर ना करने के मांगे 10 करोड़

 


दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी हर आयु वर्ग के लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। सस्ते इंटरनेट पैक के आने से इसके इस्तेमाल में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन इंटरनेट के जितने लाभ हैं उतने ही नुकसान भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है जहां सबसे अधिक साइबर अपराध हो रहे हैं।  ऐसा ही एक मामला सामने आया है वसुंधरा के निवासी का जो कि रिपोर्ट दर्ज हुई है इंदिरापुरम थाने में।

पुलिस ने शनिवार को कहा कि गाजियाबाद के एक व्यक्ति को हैकरों के एक समूह द्वारा 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया है, जिसने उसकी अश्लील तस्वीरें और उसके परिवार के व्यक्तिगत विवरणों को ऑनलाइन प्रसारित करने की धमकी दी है।

उन्होंने कहा कि वसुंधरा कॉलोनी का रहने वाला शख्स अपने ईमेल अकाउंट को हैक करने के बाद पुलिस के पास पहुंचा।

उन्होंने राजीव कुमार नाम के एक शख्स को धमकी दी है कि अगर वह 10 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं करेगा तो उसके अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।

भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें आपराधिक धमकी, महिला की अपमानजनक विनय और शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान, और आईटी अधिनियम की धारा 66D, पुलिस उप अधीक्षक अंशु जैन ने बताया।

शिकायतकर्ता ने कहा है कि हैकर्स परिवार की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं।

डीएसपी ने कहा कि पुलिस के साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रहे हैं और हैकर्स को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। प

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

Narendra Chanchal नहीं रहे, 80 साल की उम्र में हुआ निधन

 नई दिल्ली: भजन सम्राट और जगराता में माता के भजन गाने के लिए मशहूर नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का दिल्ली में आज निधन हो गया. अपोलो अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांसे लीं. लम्बी बीमारी की वजह से उनका निधन हुआ है. नरेंद्र चंचल 80 साल के थे.



दो महीने से अस्पताल में थे भर्ती

बढ़ती उम्र के साथ वे (Narendra Chanchal) काफी कमजोर हो गए थे. पिछले दो महीने से वे अपोलो अस्पताल में भर्ती थे. जानकारी के अनुसार आज दोपहर 12.15 बजे उनका निधन हुआ है. उनके गानों की बात करें तो लोगों को उनके गाने खूब पसंद थे. 

चलो बुलावा आया है' और 'ओ जंगल के राजा मेरी मैया को लेके आजा' जैसे गाने नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) की हिट लिस्ट में शामिल थे. इसके अलावा भी उन्होंने कई हिट गाने गाए. हर जगराते और पूजा-पाठ कार्यक्रम में उनका गाना बजाया जाता रहा है. साथ ही कई शोज भी वे करते रहते थे. वे जगरातों में जाकर भी गाना गाते थे. 

अमृतसर के रहने वाले थे नरेंद्र चंचल

बता दें, नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का जन्म 16 अक्टुबर 1940 को अमृतसर के नमक हांडी में हुआ था. उनका बचपन बहुत ही धार्मक वातावरण में हुआ था. काफी संघर्ष के बाद उन्हें बॉलीवुड में काम मिला. उन्होंने बॉबी, बेनाम और रोटी कपड़ा और मकान जैसी कई फिल्मों में भी गाने गाए थे.

वैष्णों देवी के भक्त थे नरेंद्र चंचल

नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) की बायोग्राफी भी आई थी. इसका नाम Midnight Singer है. उन्होंने अपनी बायोग्राफी Midnight Singer में अपने सफर के बारे में सब कुछ लिखा था. नरेंद्र चंचल हर साल 29 दिसंबर को वैष्णों देवी भी जरूर जाया करते थे, लेकिन इस साल वे नहीं जा सके. वहां जाकर वे कार्यक्रम भी करते थे. 


सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी तो होगी कार्रवाई

 



पटना/नई दिल्ली: बिहार में सोशल मीडिया (Social Media) पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी है. सोशल मीडिया यूजर किसी सांसद, विधायक या अफसर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिहार के आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने इस बाबत बिहार के सभी प्रिंसिपल सेक्रटरी और सेक्रेटरी को पत्र लिखा है.

माननीयों की मर्यादा का खयाल!

पत्र में लिखा है, कई सोशल मीडिया यूजर सांसदों (MP), विधायकों (MLA), मंत्रियों और अफसरों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी व गलत सूचना पोस्ट करते हैं. यह साइबर क्राइम (Cyber Crime) के अंतर्गत आता है. ऐसे लोगों के बारे में आर्थिक अपराध इकाई (Economic offenses unit) को सूचना दी जाए, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. इस आदेश के बाद बिहार में विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी राजनीतिक दल नीतीश सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं. 



आरजेडी प्रमुख व बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है. नीतश ने ट्वीट किया है, '60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षणकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं. बिहार पुलिस शराब बेचती है. अपराधियों को बचाती है निर्दोषों को फंसाती है. CM को चुनौती देता हूं- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार.' 

तेजस्वी ने आगे लिखा है, 'हिटलर के पदचिन्हों पर चल रहे मुख्यमंत्री की कारस्तानियां. प्रदर्शनकारी चिह्नित धरना स्थल पर भी धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते. सरकार के खिलाफ लिखने पर जेल. आम आदमी अपनी समस्याओं को लेकर विपक्ष के नेता से नहीं मिल सकते. नीतीश जी, मानते हैं आप पूर्णत: थक गए हैं.'


गाजियाबाद कोर्ट के एक अभिवक्ता ने किया एक निर्दोष पर फर्जी मुकदमा

प्रमोद निमेष


 जीवन में अच्छे बुरे अनुभवों से गुज़रना पड़ता है। कई लोगों के साथ ऐसा भी हुआ है कि उनके करीबी रिश्तेदारों या दोस्त, पड़ोसी ने झूठे आपराधिक प्रकरण में फंसा दिया हो। यदि आपके खिलाफ कोई पुलिस रिपोर्ट हुई है तो आपको उसका सामना करना ही होगा। सवाल यह है कि आप इस मुश्किल समय में हिम्मत से काम लेते हैं या बिना लड़े ही हार मान लेते हैं? ऐसे में पूरे परिवार पर ही संकट आ जाता है, लेकिन केवल घबराने से कुछ नहीं होगा, बल्कि आपको धैर्य रखना होगा और और विरोधियों की हर चाल का कानूनी रूप से जवाब देना होगा।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है वसुंधरा के सेक्टर 10 के निवासी हरीश पाल का। दिनांक 5 जनवरी 2020 को हरीश पाल ने प्रमोद निमेष जो कि पेशे से वकील है गाजियाबाद कोर्ट में। हरीश पाल का यह कहना है के प्रमोद निमेष ने उनसे ₹200000 उधार लिए थे जिसका उन पर सब लिखित में है जैसे कि प्रमोद निमेष का दिया हुआ चेक अथवा लिखित में एक लेटर है जिसमें लिखा है कि मैं प्रमोद हरीश से ₹200000 ले रहा हूं और साइन भी हैं।

प्रमोद निमेष के विरुद्ध कंप्लेंट




दिनांक 5 जनवरी को जब हरीश पाल ने अपने पैसे मांगे और उसे ऑफिस पर बुलाया तो वह अपनी सेंट्रो गाड़ी जिसका नंबर DL13C7116 है को हरीश के ऑफिस पर ही छोड़ कर चला गया। और इंदिरापुरम थाने में जाकर एक  रिपोर्ट में एससी एसटी एक्ट लिखवाई व लूट का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। जैसे कि आपको बताया कि प्रमोद पेशे से वकील है तो इंदिरापुरम पुलिस छानबीन में लग गई और हरीश पाल व उनके साथ तीन अन्य व्यक्ति और मौजूद थे जिन्हें कॉल करके चौकी बुलाया हरीश पाल व अन्य व्यक्ति खुद ही चौकी आए। कमाल की बात यह है कि अपराध करने वाला खुद ही पुलिस स्टेशन पहुंच जाता है। हरीश से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने ₹200000 इन्हें दिए थे जरूरत के टाइम पर मैंने पैसे वापस मांगे तो यह अपनी गाड़ी वहीं छोड़ कर चला गया और फर्जी रिपोर्ट थाने में दे दी। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पता लगा कि दो अन्य व्यक्तियों से और भी इसमें पैसा लिया हुआ था और पैसा मांगने पर उन्हें फर्जी केस में फंसाने की धमकी देता था जिसकी तहरीर  इंदिरापुरम थाने में दे दी गई है। थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने जब मामले की जांच की तो हरीश निर्दोष पाया गया और उन्हें छोड़ दिया गया। अब प्रमोद की छानबीन चालू है वह उसकी गाड़ी सैंटरो थाने में ही खड़ी है। 5 तारीख से वह अपनी गाड़ी लेने नहीं आ पाया।




ऊपर दी गई इमेजेस वह प्रूफ से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रमोद निमेष झूठ बोल रहा है ₹200000 ना देने पड़े इसलिए वह फर्जी मुकदमा करना चाहता है। आप के विरुद्ध किया गया मुकदमा फर्जी है, यह केवल आप और आपके सगे संबंधी मित्र जानते हैं। पुलिस की कार्रवाई तो रिपोर्ट, गवाह और सबूतों के आधार पर ही होती है। अगर आपके खिलाफ रिपोर्ट, गवाह, सबूत भी गढ़ लिए गए हैं तो भी घबराने की जरूरत नहीं। याद रखिए अगर आप पर किसी ने आरोप लगाए हैं तो उन्हें साबित करने का भार भी उसी व्यक्ति पर है, इसलिए डरने की ज़रूरत नहीं, बल्कि धैर्य से काम लेना होगा.जैसे कि हरीश पाल ने लिया.
इस फर्जी मुकदमे को डालने के ऊपर बार एसोसिएशन में भी हरीश पाल की तरफ से शिकायत की गई है जिसका निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।


सोमवार, 18 जनवरी 2021

तांडव सीरीज पर भड़की कंगना



 अमेजन प्राइम पर आई वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगाामा जारी है. इस बीच सोमवार को तांडव को लेकर देश के कई हिस्सों में ना सिर्फ प्रदर्शन हुए बल्कि सरकार में भी हरकत में दिखी. सूचना व प्रसारण मंत्रालय में एक बैठक हुई जिसके बाद तांडव के मेकर्स को इस संबंध में निर्देश दिए गए. इस बीच, सोमवार की शाम वेब के कास्ट एंड क्रू की तरफ से माफी मांगते हुए बयान जारी किया गया. बता दें कि वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. 




इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर तांडव को हटाने पर जोर दिया. उन्होंने लिखा- 'अली अब्बास जफर जी- कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए. सारी अभिव्यक्ति की आज़ादी हमारे ही धर्म के साथ क्यों? कभी अपने एकमात्र ईष्ट का भद्दा मजाक उड़ाकर भी शर्मिंदा होइए. आपके अपराधों का हिसाब भारत का कानून करेगा. जहरीला कंटेट वापस लीजिए, तांडव को हटाना ही पड़ेगा.'

 कंगना रनौत ने ट्वीट कर अली अब्बास जफर से किए सवाल

कपिल मिश्रा के ट्वीट को शएयर करते हुए कंगना ने लिखा- ''माफ़ी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं, लिब्रु मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की?''

बता दें कि एक्ट्रेस कंगना कनौत हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं. इससे पहले भी वो इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुकी हैं. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा था- ग़द्दारी और वफ़ादारी ख़ून में भी होती है, मुझे खुशी है कि मैं अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे. अगर मैं हिंदू न होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती.  हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद. 

रविवार, 17 जनवरी 2021

भविष्यवाणी बताने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार: थाना साहिबाबाद को मिली बड़ी सफलता

 



आरोपियों ने बताया की साजिश के तहत वह कॉल सेंटर से आम लोगों को फोन करते थे और कभी लॉकेट देने के नाम पर कभी दे काम पर पैसे लेते थे

ठगी और फर्जीवाड़े के मामले दिन पर दिन नए-नए तरीकों से सामने आते हैं जैसे कि थाना साहिबाबाद ने ज्योतिषी और भविष्यवाणी के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर एक्शन लिया। गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 420 के तहत ऐसे ही एक कॉल सेंटर को बंद कराया जो की भविष्यवाणी कर के लोगों से पैसे लूटते थे। गिरफ्तार आरोपियों का नाम कुणाल मुन्ना हरीश और राकेश बताया जा रहा है आरोपियों ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर के जरिए लोगों का भविष्य बताने के नाम पर सीधे साधे लोगों से पैसे ठग लेते थे

थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया  आरोपियों के पास 8 लैपटॉप अट्ठारह लैंडलाइन फोन जिन्हें कॉल सेंटर मैं लोगों को फोन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था वह बरामद कर लिए गए हैं इसके अलावा फर्जी चीजें जैसे अच्छी लॉकेट 65 अलग अलग तरीके की ज्योतिषी से संबंध यंत्र आधार कार्ड एटीएम कार्ड भी बरामद किया है

शनिवार, 16 जनवरी 2021

WhatsApp



व्हाट्सएप ने घोषणा की है कि उसने प्राइवेसी अपडेट करने का अपना प्लान कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया है। जिससे उपयोगकर्ताओं को नीति की समीक्षा करने और फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप की शर्तों को स्वीकार करने के लिए अधिक समय मिलेगा।

कंपनी ने कहा कि लोगों के बीच "गलत सूचना" होने की वजह से प्राइवेसी अपडेट प्लान को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।

ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि ने कहा कि 'अब हम उस तारीख से पीछे हट रहे हैं, जिसनें कहा गया था कि आठ फरवरी को उन लोगों के अकाउंट को बंद कर दीजिएगा जो व्हाट्सएप की प्राइवेसी प्लान को स्वीकार नहीं करेंगे। जिस दिन लोगों से समीक्षा करने और शर्तों को स्वीकार करने के लिए कहा जाएगा। हम लोगों में फैली गलत जानकारी को दूर करने का प्रयास करेंगे और हम बताएंगे कि व्हाट्सएप पर प्राइवेसी और सुरक्षा कैसे काम करती है। 15 मई को नए व्यापार विकल्प उपलब्ध होने से पहले ही हम नीति की समीक्षा करने के लिए लोगों के पास जाएंगे।'


क्या है पूरा मामला
बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने उपयोक्ताओं को सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति में बदलाव करने लिए कहा था। इसके लिए कंपनी ने उपयोक्ताओं अपडेट देना शुरू किया था। व्हाट्सएप ने इस अपडेट में बताया था कि वह कैसे उपयोक्ताओं के डेटा का प्रसंस्करण करती है और उन्हें (डेटा को) फेसबुक के साथ किस तरह से साझा करती है। 

अपडेट में यह भी कहा गया कि व्हाट्सएप की सेवाओं का उपयोग जारी रखने के लिए उपयोक्ताओं को 8 फरवरी, 2021 तक नई शर्तों और नीति से सहमत होना होगा। इसने इंटरनेट पर व्हाट्सएप के फेसबुक के साथ उपयोगकर्ताओं की जानकारियां साझा करने को लेकर बहस की शुरुआत कर दी।

बता दें कि व्हाट्सएप की इस अपडेट के बाद सिग्नल और टेलीग्राम जैसे मैसेजिंग ऐप्स की मांग अचानक बढ़ गई है।  Signal ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में ऐप स्टोर के फ्री ऐप्स कैटेगरी में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के अलावा जर्मनी, फ्रांस, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, हॉन्ग कॉन्ग, स्विट्जरलैंड में भी सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स में सिग्नल अव्वल रहा है। 

डिलीवरी एजेन्ट से बैग चोरी करने वाला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार



 ऊपर दी हुई फोटो जो आप देख रहे हैं इसका नाम सुमित पाराशर जो कि वसुंधरा सेक्टर 3 का निवासी है। कौशांबी पुलिस द्वारा कुछ दिनों पहले पकड़ा गया इस पर से 3 मोबाइल व अन्य कोरियर पैकेट्स मिले। इसका कहना है के लॉकडाउन से पहले नौकरी छूट जाने की वजह से चोरी करने लगा। जो भी लोग ऑनलाइन आर्डर करते थे और डिलीवरी करने जाते थे उनका बैग चोरी करके यह भाग जाता था और जगह-जगह उन्हें बेचता था जिससे इसे पैसे मिलते थे। कई थानों में कई चौकियों में यह मामले पिछले कुछ महीनों से आ रहे थे और पुलिस छानबीन में लगी थी। पिछले महीने ही दो अभियुक्त इंदिरापुरम पुलिस द्वारा जेल भेजे जा चुके हैं। 2 दिन पहले सुमित पाराशर कौशांबी पुलिस के  चंगुल में फंस गया। इसके अनुसार इसके साथ एक साथी और था जो कि विकास नाम से जाना जाता है और अर्थले का रहने वाला है अगले ही दिन पुलिस ने  उसे भी पकड़ा और चालान किया।



थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने डिलीवरी एजेंट का बैग चोरी के आरोप में सुमित पाराशर और विकास को गिरफ्तार किया। इन दोनों ने जिस बैग को चुराया था उसमें मोबाइल फोन थे जिसे बरामद कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल आरोपित के दूसरे साथी विकास को अगले दिन गिरफ्तार किया गया।




7 साल की मासूम को बनाया दोस्त और खंडर में किआ दुष्कर्म



 गाजियाबाद जिले के मसूरी थाना क्षेत्र में 7 साल की दलित बच्ची को पास के खंडहर में ले जाकर यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है। गुरुवार की घटना के बाद पास की महिला ने आरोपी को देखने के बाद गांव के लोगों की मदद से उसे पकड़ा और पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया गया। मसूरी थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम सुहेल है और वह उसी गांव का रहने वाला है। आरोपित पर रेप, पॉक्सो ऐक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

जानकारी के अनुसार पहली क्लास में पढ़ने वाली बच्ची गुरुवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान आरोपी सुहेल उसे खाने का सामान दिलवाने का लालच देकर साथ ले गया। गांव का ही युवक होने के नाते बच्ची खेल-खेल में उसके साथ चली गई। इसके बाद आरोपी बच्ची को एक खंडहर में ले गया और उसने बच्ची के साथ रेप का प्रयास किया। 

महिला के आवाज देने के बाद पहुंचे स्थानीय लोग
इस दौरान बच्ची के रोने की आवाज सुनकर एक महिला ने आरोपी शख्स को देख लिया और शोर मचाकर गांव के लोगों को वहां बुलाया। मौके पर पहुंचे लोगों ने आरोपी शख्स को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुहेल को गिरफ्तार किया और अपने साथ थाने ले गई। 

तीन घंटे से बच्ची को साथ लेकर घूम रहा था आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुहेल सबसे पहले दोपहर करीब 2 बजे बच्ची को अपने साथ गाड़ी पर बैठाकर लेकर गया था। इसके बाद वह उसे वापस घर भी लेकर गया था। यहां बच्ची कुछ देर उसके साथ खेलती रही। इस बीच मौका पाकर एक बार फिर सुहेल बच्ची को सुनसान स्थान पर ले गया। यहां पर उसने बच्ची का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बच्ची मानसिक रूप से कुछ कमजोर है, ऐसे में उसे लगा कि इस प्रकार की हरकत के बाद वह उसके बारे में किसी को कुछ बता नहीं पाएगी। 

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

करप्शन केस में CBI अफसरों के घर सीबीआई टीम ने डाली रेड

 


CBI Raids CBI Officers: सीबीआई की टीम (CBI Raid) गाजियाबाद (Ghaziabad news) के कौशांबी (Kaushambi news) स्थित शिवालिक टावर (CBI raid at Shivalik Tower) के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची। टीम नोएडा और दिल्ली के ठिकानों पर भी पहुंची है।

गाजियाबाद

यूपी में गाजियाबाद और नोएडा समेत जब दिल्ली के सीबीआई अफसरों के घर सीबीआई टीम अचानक पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया। भ्रष्टाचार के आरोप में केंद्रीय जांच ब्यूरों के अधिकारियों ने इन अफसरों के घर छापे मारे। गाजियाबाद में सीबीआई के बड़े अधिकारी के घर छापे की खबर सबसे पहले आई
सूत्रों की मानें तो गाजियाबाद में पूर्व अधिकारी के फ्लैट को चारों तरफ से घेर कर सीबीआई ने तलाशी की। इसके अलावा दिल्ली और नोएडा में भी सीबीआई के दूसरे अफसरों के घर पर छापे मारे गए।

इस अधिकारी का नाम आर के ऋषि बताया जा रहा है। वह सीबीआई अकादमी गाजियाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। सूत्रों की मानें तो उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। शिकायत के बाद सीबीआई की एक टीम अधिकारी के कौशांबी इलाके में स्थित घर पहुंची।

इन ठिकानों पर भी छापे
टीम शिवालिक टावर के फ्लैट नंबर 402 में पहुंची। बताया जा रहा है कि बिना किसी को भनक लगे टीम सुबह करीब 8:30 बजे शिवालिक टावर पहुंच गई थी। टीम में 12 लोग शामिल बताए जा रहे हैं। टीम के सदस्य फ्लैट के बाहर से लेकर अंदर तक मौजूद थे। छापेमारी की कार्रवाई करने के बाद लगभग डेढ़ बजे टीम यहां से निकल गई।

बताया जा रहा है कि गाजियाबाद के अलावा नोएडा और दिल्ली के कई ठिकानों पर भी सीबीआई की टीमें पहुंची हैं। एक मामले से जुड़े अन्य सीबीआई अधिकारियों के ठिकानों पर छापे चल रहे हैं।

बुधवार, 13 जनवरी 2021

अग्रीमेंट के मुताबिक अगर फ्लैट नही दिया तो ब्याज के साथ वापस देने होंगे पैसे

 


सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले ने बिल्डरों की मनमानी पर और सख्त नकेल कस दी है. जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस इंदु मलहोत्रा की पीठ ने अपने फैसले में साफ कहा कि बिल्डर का एकतरफा करार और मनमानी अब नहीं चलेगी क्योंकि जब घर खरीदार किस्तें या बकाया रकम देने में मजबूर होता है तो बिल्डर उस पर जुर्माना लगाता है और भुगतान करने को बाध्य करता है, लेकिन बिल्डर समय पर घर का पजेशन यानी कब्जा ना दे तो उस पर जुर्माना क्यों नहीं?

देश की सबसे बड़ी अदालत ने अपने फैसले में दो-टूक कह दिया है कि अगर समय पर घर खरीदार को करार की शर्तों के मुताबिक आशियाना नहीं मिला तो बिल्डर को पूरी जमा रकम 9 फीसदी ब्याज की रकम समेत वापस करनी होगी. बिल्डरों की मनमानी को पीठ ने अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस कहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुग्राम में अधूरे पड़े प्रोजेक्ट के घर खरीदारों की याचिका पर दिए अपने फैसले में ये भी साफ कर दिया है कि अगर बिल्डर ने प्रोजेक्ट को समय से पूरा कर के डिलीवरी नहीं कर पाए तो बिना किसी बहस या किन्तु-परंतु किए उसे घर खरीदार को पूरे पैसे वापस देने होंगे वो भी ब्याज के साथ. 

डेवलपर की याचिका पर फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में बिल्डर के खिलाफ सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने की सूरत में घर खरीदार याचिकाकर्ता को पूरी राशि यानी 1 करोड़ 60 लाख रुपये 12 फीसदी ब्याज के साथ चुकाने होंगे. दिलचस्प बात ये है कि कोर्ट का ये फैसला डेवलपर की याचिका पर आया है जिसमें उसने राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग के आदेश को चुनौती दी थी.

खरीदार मजबूर नहीं-SC 

सुनवाई के दौरान बिल्डर ने घर खरीदार को ऑफर दिया था कि वह दूसरे प्रोजेक्ट में घर ले ले. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये घर खरीदार की मर्जी पर निर्भर करता है. वह बिल्डर की बात मानने को मजबूर नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट ने इसे उपभोक्ता कानून 1986 के तहत गलत बताया गया और इस तरह की शर्त को एग्रीमेंट में डालने को धारा 2(1) (R) के खिलाफ बताया. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा कि घर खरीदार रेरा के साथ-साथ उपभोक्ता अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकता है

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

कोरोना वैक्सीन : जानें कितनी होगी कीमत

 


Coronavirus Vaccine Live Updates, Covid-19 Vaccine Tracker News: कोरोना वैक्सीन की पहली खेप तीन ट्रकों में तड़के 4.30 बजे के करीब पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से रवाना हो गई है. वैक्सीन को महाराष्ट्र पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रवाना किया गया है. सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 1.1 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया है और ऑर्डर के 24 घंटे के भीतर ही सीरम इंस्टीट्यूट ने देश को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मुहैया करा दी है. अब ये वैक्सीन बहुत जल्द आम आदमी के लिए उपलब्ध होगी. 



नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी से बचाव के मद्देनजर बड़ा कदम उठाते हुए भारत सरकार ने सीरम इंडिया ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को 1.1 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने का पहला ऑर्डर दिया था. सोमवार को कंपनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये ऑर्डर तैयार हो गया है. आज से वैक्सीन की डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की कीमतें (Corona Vaccine Price) भी तय हो गई हैं. सीरम इंस्टीट्यूट की बनाई वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की एक डोज की कीमत 10 रुपये जीएसटी मिलाकर सिर्फ 210 रुपये रखी गई है. हालांकि प्राइवेट मार्केट में यह वैक्सीन 1 हजार रुपये में मिलेगी. यह वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer BioNTech) के मुकाबले सस्ती है और इसका ट्रांसपोर्टेशन भी आसान है.

केंद्र सरकार ने देशभर में कोरोना वैक्सीन पहुंचाने के लिए ड्राई रन (Dry Run) का आयोजन भी किया गया था. इस ड्राई रन के माध्यम से वैक्सीन को पहुंचाने की तैयारियों का जायजा लिया गया था. अब 16 जनवरी से कई चरणों में कोरोना की वैक्सीन लोगों तक पहुंचनी शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 3 करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को ये वैक्सीन दी जाएगी. 

Coronavirus: दुनियाभर में अब तक नौ करोड़ से ज्यादा संक्रमित, Japan पर मंडराया ये खतरा

9 करोड़ के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर अब 9 करोड़ के पार हो गए हैं. महामारी से करीब 20 लाख लोगों की मौत हो चुकी है. ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ के रविवार तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 10 हफ्तों में संक्रमण के मामले दोगुने हो गए हैं. वहीं कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले अक्टूबर अंत में 4 करोड़ 50 लाख हुए थे. शुरुआत से ही कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली इसी यूनिवर्सिटी के मुताबिक, कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 9,00,05,787 हो चुकी है.

कृषि कानूनों को लागू करने पर अगले आदेश तक लगाई रोक



 नई दिल्ली: 

Farmers' Protests :कृषि कानूनों पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश सुनाते हुए इन कानूनों को लागू किे जाने पर रोक लगा दी है. कोर्ट के अगले आदेश तक ये कानून लागू नहीं होंगे. शीर्ष अदालत ने इन कानूनों पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन भी किया है. कोर्ट ने हरसिमरत मान, कृषि अर्थशास्त्री अशोक गुलाटी, डॉ प्रमोद कुमार जोशी (पूर्व निदेशक राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन), अनिल धनवत के नाम कमिटी के सदस्य के तौर पर सुझाए हैं.

बता दें कि किसान संगठन समिति के विरोध में थे लेकिन सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वो इसके लिए अंतरिम आदेश देगा. सुनवाई के दौरान किसानों का पक्ष रख रहे वकील शर्मा ने बताया कि किसान संगठन सुप्रीम कोर्ट की ओर से समिति गठित किए जाने के पक्ष में नहीं हैं और वो समिति के समक्ष नहीं जाना चाहते हैं. कोर्ट ने कहा कि 'अगर किसान सरकार के समक्ष जा सकते हैं तो कमिटी के समक्ष क्यों नहीं? अगर वो समस्या का समाधान चाहते है तो हम ये नहीं सुनना चाहते कि किसान कमिटी के समक्ष पेश नहीं होंगे.'

एम एल शर्मा ने कहा कि 'मैंने किसानों से बात की है. किसान कमेटी के समक्ष पेश नही होंगे. वो कानूनों को रद्द करना चाहते हैं. वो कह रहे हैं कि पीएम मामले में बहस के लिए आगे नहीं आए.' इसपर CJI बोबडे ने कहा कि 'हमें समिति बनाने का अधिकार है. जो लोग वास्तव में हल चाहते हैं वो कमेटी के पास जा सकते हैं.' उन्होंने कहा कि 'समिति हम अपने लिए बना रहे हैं, कमिटी हमें रिपोर्ट देगी. कमिटी के समक्ष कोई भी जा सकता है. किसान या वो वकील के माध्यम से भी.' CJI ने कहा कि चूंकि पीएम इस मामले में पक्षकार नहीं हैं, ऐसे में कोर्ट इसपर कुछ नहीं कह सकता है.

कोर्ट ने कहा कि 'हम समस्या को सबसे अच्छे तरीके से हल करने की कोशिश कर रहे हैं. शक्तियों में से एक का इस्तेमाल कर हमें कानून को निलंबित करना होगा. हम समस्या का समाधान चाहते हैं. हम जमीनी हकीकत जानना चाहते हैं इसलिए कमिटी का गठन चाहते हैं.' CJI ने कहा कि 'हम कानून को सस्पेंड करना चाहते हैं, सशर्त. लेकिन अनिश्चितकाल के लिए नहीं. हम कोई नकारात्मक इनपुट नही चाहते.'

शनिवार, 9 जनवरी 2021

Bird Flu से दहशत!

 


देश में कोरोना के बीच अब बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने भी तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. भारत के छह राज्यों में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और छत्तीसगढ़ में पक्षियों के सैंपल लैब में भेजे गए हैं. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है. मध्य प्रदेश और केरल से बढ़कर बर्ड फ्लू के वायरस ने चार राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है.

हिमाचल प्रदेश के पोंग इलाके में बर्ड फ्लू (Bird Flu) की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, बर्ड फ्लू वायरस की दहशत हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब तक पहुंच गई है. हालांकि, पंजाब में अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच हरियाणा के पंचकुला में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सरकार ने डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियों को मारने का फैसला किया है.


राजस्थान के 11 जिलों में फैला बर्ड फ्लू

राजस्थान में भी बर्ड फ्लू (Bird Flu) ने दस्तक दे दी है. सूबे के सवाई माधोपुर, पाली, दौसा और जैसलमेर समेत 11 जिलों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. उधर, मध्य प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि वाले जिलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है. मंदसौर और नीमच में भी वायरस कन्फर्म हुआ है. एहतियात बरतते हुए इंदौर के एक पॉल्ट्री फॉर्म में साढ़े चार सौ मुर्गियों को मार दिया गया है.


गुजरात के जूनागढ़ में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. केरल के दो प्रभावित जिलों में मुर्गियों को मारा गया है. केरल, हरियाणा और हिमाचल के प्रभावित इलाके के दौरे के लिए केंद्रीय टीम को भेजा गया है. 

Okhla Bird Sanctuary में अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार III इलाके के एक पार्क में मृत कौए मिलने के बाद बर्ड फ्लू की जांच कराई जा रही है. उधर, ओखला बर्ड सेंक्चुरी में भी अलर्ट जारी है. निगरानी के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीम तैयार है. बता दें कि दिल्ली में पिछले चार दिनों में करीब पचास कौओं की मौत के बाद बर्ड फ्लू की दहशत है. जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं. हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सरकार पूरी तरह अलर्ट है.

दिल्ली सरकार ने देश में तेजी से पांव पसारते बर्ड फ्लू (Bird Flu) के बीच राजधानी में पहले ही रैपिड रिस्पांस टीम को तैयार कर दिया है. जो हालात पर पैनी नजर रख रही है. बर्ड फ्लू से दहशत का आलम ये है कि लोगों ने चिकन खाना कम कर दिया है. हरियाणा समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू (Bird Flu) के खतरे को देखते हुए पंजाब सरकार ने दूसरे राज्यों से आने वाले मीट, मुर्गों और अंडों पर अगले सात दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया है.

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

5 फीट तक जमी बर्फ


 पिछले चार दिनों से लगातार जारी बर्फबारी से जम्मू-कश्मीर में आफत मची हुई है. ठंड से बुरी तरह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है.सड़कों से लेकर घरों तक बर्फ की चादर नजर आ रही है. गाड़ियों पर बर्फ की मोटी मोटी परतें जम गई हैं. वहीं रास्तों को साफ करने का काम जोरों से चल रहा है. इस बीच प्रशासन ने पेट्रोल-डीजल की लिमिट फिक्स की है.

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने घाटी में ऑटोमोबाइल और खाना पकाने के ईंधन के राशनिंग का आदेश दिया है. दोपहिया वाहन 3 लीटर तक ईंधन ले सकते हैं, निजी कारें 10 लीटर और कॉमर्शियल वाहन 20 लीटर प्राप्त कर सकते हैं. एलपीजी सिलेंडर उचित पावती को देखने के बाद 21 दिनों के बाद ही उपभोक्ता को मिलेगा.

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के फैसले से घाटी के लोग नाराज हैं. एक स्थानीय निवासी ने कहा कि एक तरफ प्रशासन कह रहा है कि वे सर्दियों के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उनके पास पर्याप्त स्टॉक है, और दूसरी तरफ उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर लेने के लिए तीन सप्ताह तक का इंतजार करना होगा.

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि मैंने पहली बार ईंधन की राशनिंग के बारे में सुना है. श्रीनगर-जम्मू सड़क एक सप्ताह के लिए बंद रहेगी. क्या यह (राशनिंग) का मतलब है कि उनके पास एक सप्ताह तक भी स्टॉक नहीं है?

इस बीच जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पुंछ, राजौरी, रामबन, डोडा और बांदीपोरा समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है. लोगों से बेमतलब घरों से निकलने के लिए मना किया गया है. इसके साथ ही घाटी के कुलगाम के ऊंचे इलाकों में रहने वाले 22 परिवारों को अब तक सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

आज 5 घंटे बंद रहेगा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, जानें अपना रूट

 


केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते गुरुवार को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर आम लोगों की आवाजाही बंद रहेगी. गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर पर रूट डायवर्जन रहेगा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से किसानों की ट्रैक्टर यात्रा दुहाई (गाजियाबाद) से डासना, बील अकबरपुर, सिरसा (ग्रेटर नोएडा) होते हुए पलवल (हरियाणा) जाएगी. इसके चलते दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ वाहनों को एक्सप्रेसवे पर जाने की अनुमति नहीं होगी.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने बताया कि इसी तरह शाम को किसानों की ट्रैक्टर यात्रा वापस लौटेगी. इसके चलते दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सिरसा और बील अकबरपुर कट से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहनों को एक्सप्रेस वे पर नहीं जाने दिया जाएगा.

बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में गाजीपुर बॉर्डर से पलवल तक किसानों की ट्रैक्टर यात्रा निकलेगी. यह मार्च भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में निकाला जाएगा. यह ट्रैक्टर यात्रा ईस्टर्न पेरीफेरल रोड पर दुहाई, डासना बील अकबरपुर, सिरसा होते हुए पलवल जाएगी और वहां से वापस आएगी.

इस दौरान बील अकबरपुर और सिरसा कट से पलवल की तरफ जाने वाले वाहन 12:00 बजे से दोपहर बाद 3:00 बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे, इनको डाइवर्ट किया जाएगा. 

इसी प्रकार सिरसा कट से तिलपता की ओर और बील अकबरपुर से सोनीपत की तरफ जाने वाले वाहन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पेरीफेरल रोड पर नहीं जा पाएंगे. इन वाहनों को सिरसा कट से तिलपता की ओर और बीलअकबरपुर से दादरी की ओर आवश्यकतानुसार डाइवर्ट किया जाएगा.

मंगलवार, 5 जनवरी 2021

चांदनी चौक पर मंदिर टूटने पर विरोध

 


बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चांदनी चौक में हनुमान मंदिर को हटाए जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के हेड अरुण यादव ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर केजरीवाल पर हमला किया है।

नई दिल्ली
बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच चांदनी चौक में चल रही सौंदर्यीकरण योजना के तहत एक हनुमान मंदिर को हटाए जाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है। बीजेपी वाले आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार मान रहे हैं और आम आदमी पार्टी वाले मंदिर तोड़े जाने को लेकर बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं। अब हरियाणा बीजेपी आईटी सेल के हेड अरुण यादव ने ट्विटर पर केजरीवाल की एक फोटो शेयर कर लिखा है, ‘चुनाव के समय हनुमान भक्त बनने वाले आज चांदनी चौक का हनुमान मंदिर तोड़वा रहे हैं।’
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी की MCD ने चांदनी चौक में बजरंग बली का प्राचीन मंदिर तोड़ दिया। भ्रष्टाचार के नशे में चूर भाजपा की MCD ने प्रभु श्री राम के परम भक्त हनुमान जी के मंदिर को भी नहीं छोड़ा।

उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया गया’
उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत मंदिर को 'अतिक्रमण' मानते हुए ढहाया गया है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने अगस्त 2019 में एक पत्र में एनडीएमसी आयुक्त को बताया था कि धार्मिक समिति ऐसे मामले की समीक्षा नहीं कर सकती, जिस पर अदालत ने फैसला ले लिया हो। इसके अलावा नगर निगम को उच्च न्यायालय के आदेशानुसार उचित कार्रवाई का निर्देश दिया गया था।'



मंदिर ढहाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. आप ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत एमसीडी (MCD) ने 100 साल पुराना हनुमान मंदिर ढहाया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा दिल्ली नगर निगम के प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि “खुद को हिंदुओं की पार्टी कहने वाली भाजपा का वास्तविक चेहरा आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया है.” वहीं, भाजपा की दिल्ली इकाई ने पलटवार करते हुए मंदिर विध्वंस की निंदा की और दावा किया कि चांदनी चौक में चल रही सौंदर्यीकरण योजना आप सरकार ने शुरू की है. भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर मंदिर विध्वंस की निंदा करते हुए इसके पुनर्निमाण की मांग की. कपूर ने कहा कि स्थानीय निवासियों ने दिल्ली सरकार द्वारा चांदनी चौक में चल रही सौंदर्यीकरण योजना का विरोध किया था क्योंकि इसके तहत तीन धार्मिक संरचनाओं को ढहाया जाना था.

मुरादनगर: इंजीनियर-ठेकेदार पर लगेगा NSA

 



  • मृतकों के परिजनों को मिलेगा 10-10 लाख रुपया
  • CM योगी के आदेश पर बढ़ी मुआवजे की राशि

गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम योगी ने घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है.


गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम योगी ने घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है. साथ ही पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और कमिश्नर को नोटिस जारी करके पूछा कि जब सितंबर में ही 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया तो चूक क्यों हुई. इसके साथ ही मृ्तक परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि बीती रात ही मुरादनगर में श्मशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया. हादसे के बाद से वह फरार था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी. श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी.

ठेकेदार अजय त्यागी से पहले पुलिस ने मुरादनगर नगरपालिका की ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष को गिरफ्तार किया था. इनके खिलाफ धारा  304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने अपनी जांच में श्मशान घाट में छत बनाने वाले ठेकेदार, नगरपालिका के इंजीनियर और अफसरों को लापरवाह पाया था.

क्या है पूरा मामला
रविवार को मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई थी. उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट की छत भरभरा कर गिर गई

भाभी ने किआ झूठा मुकदमा

 




मैं सुनील सिंह अपनी पसंद के लड़की  से शादी करना चाहता था इसलिए 2005मैं मेरे परिवार वालों ने मुझे घर से निकाल दिया और वास्ता ताल्लुक खत्म कर लिए मैं तभी से अलग रह रहा हूं और परिवार वालों से तालुकात भी नहीं है दिनांक 28/04/2015  को मेरे बड़े भाई प्रदीप का देहांत हो गया उसकी सूचना भी मुझे नहीं मिल पाई मेरे बड़े भाई प्रदीप बिजली विभाग के काम करते थे प्रदीप के समस्त रुपए भाभी सीमा को मिले जो कि लगभग ₹1000000 थे बाद में पता चला कि मेरी भाभी किसी से शादी करके उसे भी मेरी माता के मकान में रखना चाहती थी इसलिए दोनों ने कहा सुनी हो गई और सीमा अपने पिता के पास ही रह रही थी संपत्ति पर कब्जा करने और दबाव बनाने के लिए सीमा पुत्री मुन्ना लाल निवासी मकान नंबर 103 मंगल मोहल्ला मदनपुर खादर सरिता विहार दिल्ली मेरे व मेरे बड़े भाई प्रवीण के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 563 /2019अंतर्गत धारा 376 504 506 34 आईपीसी थाना साहिबाबाद के दिनांक 07/03/2019 को फर्जी व झूठे तथ्यों के आधार पर दर्ज करा दिया केस पहले दिल्ली में कराया गया जिसके तहरिर अंग्रेजी में थी जबकि सीमा देवी कम पढ़ी लिखी थी और अंग्रेजी नहीं जानती थी इस केस का मुझे कोई पता नहीं चला पिछले 1 महीने से पुलिस मेरे घर आई तो केस का पता चला आज दिनांक 04/01 2021 को मैं समय करीब 1:00 बजे अपनी अग्रिम जमानत डलवाने के लिए कागजात बनवाने आया था तो कोर्ट के गेट के पास मुझे सीमा देवी और उसके साथ आए तीन व्यक्तियों ने घेर लिया मैं छूट कर बड़ी मुश्किल से भागा वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थीयह लोग मुझे पकड़ के किसी भी घटना को अंजाम दे सकते हैं मुझे जान वे जाम आवास का पूरा खतरा है साहब सीमा देवी ने मेरे खिलाफ झूठा केस कराया है और मेरे तो अपने परिवार के पास आना जाना भी नहीं है जब भी घटना बता रही है उस दिन उस समय घटनास्थल से 8 किलोमीटर दूर वसुंधरा में रह रहा था मुझे घेरने  वाले लोग और फर्जी केस दर्ज करने वाली सीमा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने हेतु बेकसूर लोगों को बचाने के लिए कृपा करें

दूसरी फ़ोटो सीमा की है।जिन्होंने झूटा मुकदमा किआ है।






मुरादनगर श्मशान हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

 


गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद से वह फरार था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी. श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी


गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मशान में हुए हादसे का मुख्य आरोपी अजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे के बाद से अजय त्यागी फरार था. गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी अजय त्यागी पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी. श्मशान घाट में घटिया निर्माण के चलते छत गिर गई थी जिसके चलते यह हादसा हुआ था.

इस मामले में ठेकेदार, नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इस मामले में ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि ठेकेदार फरार चल रहा था. आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया.

इस केस में मुरादनगर नगरपालिका की कार्यपालन अधिकारी निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल, सुपरवाइजर आशीष, ठेकेदार अजय त्यागी और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ धारा  304, 337, 338, 427, 409 के तहत मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए थे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया था.

पुलिस ने अपनी जांच में श्मशान घाट में छत बनाने वाले ठेकेदार, नगरपालिका के इंजीनियर और अफसरों को लापरवाह पाया था. हादसे के बाद की तस्वीरें और चश्मदीदों के बयानों से पता चलता है कि श्मशान घाट में लोगों को पानी और धूप से बचाने वाली छत मौत का कारण बन गई.

बता दें कि रविवार को मुरादनगर में श्मशान की छत गिरने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट की छत भरभरा कर गिर गई.




रविवार, 3 जनवरी 2021

लेंटर गिरने से अबतक 18 लोगों की मौत


 

जान लेने वाला ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है. तस्वीरों में कई लोग लेंटर के नीचे दबे हुए दिख रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. 




दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर एक श्मशान घाट में छत धंस गई है. इसकी चपेट में कई लोग आ गए हैं. ताजा जानकारी मिलने तक इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

जान लेने वाला ये हादसा गाजियाबाद थाने के मुरादनगर इलाके में हुआ है. तस्वीरों में कई लोग लेंटर के नीचे दबे हुए दिख रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम घटनास्थल पहुंच गई है और राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. 

बता दें कि आज सुबह से दिल्ली एनसीआर में बारिश हो रही है.ये श्मशान घाट मुरादनगर थाना क्षेत्र के उखरानी/ बम्बा रोड में स्थित है.  मुरादनगर स्थित श्मशान घाट पर कुछ लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे. बारिश की वजह से ये लोग छत के नीचे थे तभी श्मशान घाट का लेंटर भरभराकर गिर गया. इसमें कई लोग मलबे में दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. 

तस्वीरों से पता चल रहा है कि लेंटर का साइज काफी बड़ा है. इस वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है. घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके का रेस्क्यू अभियान जारी है. 



पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी मृत व्यक्ति को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे. परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे तभी श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आकर लगभग  2 दर्जन से ज्यादा लोग दबे गये अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जा रहा है. 

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...