गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 3 दिसंबर 2020

नहीं रहे एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी


एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो 98 साल के थे. वो कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. महाशय धर्मपाल अपने कुकिंग मसालों के चलते जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके मसालों पर बने विज्ञापन काफी वायरल होते हैं. विज्ञापनों में आप महाशय धर्मपाल को भी देख सकते हैं. मसालों पर बने इन विज्ञापनों ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया. आइए जानते हैं उन पांच वायरल एड के बारे में.एमडीएच के कई विज्ञापन में गुलाटी को मसालों का शहंशाह कहा जाता था. इन विज्ञापनों ंमें ना सिर्फ मसाले की बात होती थी बल्कि रेसिपी की भी. पकवान कैसे बनाना है इसका भी जिक्र मिलता था. हर विज्ञापन में धर्मपाल गुलाटी की मौजूदगी से वे बहुत जल्द ही टीवी पर मशहूर फेस बन गए थे. यही कारण है कि कभी भी एमडीएच ने अपने विज्ञापनों के लिए किसी बड़े चेहरे या ब्रैंड एम्बेसडर को नहीं लिया. 


उनके विज्ञापनों की खास बात कैची लाइन भी होती थी. ऐसी लाइन जो कुछ वक्त के लिए लोगों की जुबान पर चढ़ जाती थी. उनके विज्ञापनों में हमेशा से ही भारतीय परंपरा, पारिवारिक मूल्य भी देखने को मिले. शादी, त्योहार का जश्न, साथ बैठकर खाना खाना जैसे सब्जेक्ट एमडीएच के विज्ञापन का हिस्सा रहे और सभी विज्ञापन में एक बात हमेशा कॉमन रही वो थी महाशय धर्मपाल गुलाटी की मौजूदगी. उनकी मौजूदगी से टीवी पर कंपनी के प्रोडक्ट्स को एक नई पहचान मिली. 


महाशय धर्मपाल की बात करें तो बता दें कि उनका जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट ( जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. उन्होंने 5वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की. 1937 में, उन्होंने अपने पिता की मदद से व्यापार शुरू किया. उन्होंने साबुन, बढ़ई, कपड़ा, हार्डवेयर, चावल जैसी चीजों का व्यापार किया. लेकिन उन्हें पहचान मिली एमडीएच मसाले से. शुरू में उन्होंने करोलबाग की अजमल खां रोड पर ही एक छोटा सी दुकान लगाकर मसाले बेचे थे. जो धीरे-धीरे बड़ा हो गया और आज देशभर में फेमस है. 


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...