नेशनल सेंटर फॉर सेसिमोलॉजी ने बुधवार की सुबह गाजियाबाद में कम तीव्रता वाले भूकंप की आशंका जताई। भूकंप की तीव्रता 2.7 थी।
भूकंप 5 किलोमीटर की गहराई पर 4.05 बजे हुआ। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में इस साल अप्रैल से 15 से अधिक कम तीव्रता वाले भूकंप दर्ज किए गए हैं।
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में बुधवार तड़के सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हालांकि इसकी तीव्रता काफी कम दी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने यह जानकारी दी।
गाजियाबाद में तड़के सुबह 4:05 बजे भूकंप आया जिसकी तीव्रता 2.7 मापी गई। यह भूकंप धरती की सतह के पांच किलोमीटर की गहराई पर था। आपको बता दें कि अप्रैल से लेकर अब तक दिल्ली और एनसीआर में कम तीव्रता वाले 15 से अधिक भूकंप आ चुके हैं।
इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 थी। भूकंप के ये झटके सुबह 9.41 बजे महसूस किए गए जिसकी गहराई तकरीबन 10 किलोमीटर थी। भूकंप के झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें