गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने के बाद मौत हो गई है।
भाजपा नेता ज्ञानेंद्र को सिरोली गांव में उस समय गोली मारी गई जब उन्हें घर के बाहर बुलाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने ज्ञानेंद्र पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए। भाजपा
नेता की तब अस्पताल में मौत हो गई थी।
रिश्तेदार के नाम दी हत्या की तहरीर
एसपी देहात डॉक्टर विराज ने बताया कि पुलिस ने जॉनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कई एंगल से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल शुरुआती जांच में किसी रंजिश के चलते जॉनी की हत्या किया जाना माना जा रहा है। परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है। जल्द ही हत्यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें