Ghaziabad News: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। आनन-फानन में महिला और उसकी बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि महिला ने पति से झगड़े के बाद सुसाइड किया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर रहती थी प्रीती
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में प्रीती बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर अपनी दो साल की बेटी और पति के साथ रहती थी। शनिवार की देर शाम प्रीती और उसकी दो साल की बेटी चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। तेज आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और मौके पर दौड़े। लोगों ने देखा कि एक महिला और एक बच्ची गिरी पड़ी थी। दोनों ही खून से लथपथ हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अस्पातल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
एक दिन पहले पति से हुआ था झगड़ा, पहुंची थी पुलिस
प्रीती के परिवार में पिछले कुछ दिनों से कलह चल रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात भी महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें