गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 30 दिसंबर 2020

फर्जी कॉल सेंटर आया पुलिस की कि चपेट मैं।



 GHAZIABAD: ऑटोमोबाइल शोरूम के मालिकों और प्रबंधकों के रूप में प्रस्तुत करके कॉल सेंटर चलाने वाले और लोगों को ठगने वाले एक गिरोह के नौ सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान पुनीत उर्फ ​​डंपी (25), विशाल शर्मा (31), दोनों फरीदाबाद से, विनय यादव उर्फ ​​बबलू (32), औरैया से, पश्चिम बंगाल निवासी मुन्ना साहू (23), पवन मांझी (27) के रूप में हुई है। ), बृजमोहन (30), दोनों बिहार से, कपिल (22), मथुरा से, चेतन (26), हाथरस से और अफसर अली (27), गाजियाबाद से। पुलिस ने उनके पास से 4 लाख रुपये और कई जाली आईडी सबूत बरामद किए हैं। सभी नौ को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि विनय गिरोह का सरगना है और पिछले दो सालों में उन्होंने सैकड़ों लोगों को ठगा है। इससे पहले विनय एक हत्या के मामले में जेल में था।

शहर के सर्कल अधिकारी 1, अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि आरोपी एक ऑटो मोबाइल शोरूम को निशाना बनाएंगे और एक युवक, जो कि भाग रहा है, स्टोर के अधिकारियों और उपलब्ध कारों के प्रकार के बारे में विवरण एकत्र करेगा। “वे जाली दस्तावेजों के माध्यम से एक सिम प्राप्त करेंगे और विनय एक शोरूम कार्यकारी को बुलाएंगे। मिश्रा ने कहा कि वह एक कार बुक करेंगे और अग्रिम भुगतान करने के बहाने बैंक विवरण प्राप्त करेंगे

सात दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की गई।

महिला ने 2 साल की बेटी संग चौथी मंजिल से कूदकर दी जान, एक दिन पहले पति से हुआ था झगड़ा

 


Ghaziabad News: गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ चौथी मंजिल से नीचे गिर गई। आनन-फानन में महिला और उसकी बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि महिला ने पति से झगड़े के बाद सुसाइड किया है। वहीं, मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर रहती थी प्रीती

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ इलाके में प्रीती बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल पर अपनी दो साल की बेटी और पति के साथ रहती थी। शनिवार की देर शाम प्रीती और उसकी दो साल की बेटी चौथी मंजिल से नीचे गिर गए। तेज आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए और मौके पर दौड़े। लोगों ने देखा कि एक महिला और एक बच्ची गिरी पड़ी थी। दोनों ही खून से लथपथ हो चुके थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी और महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। अस्पातल में डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

एक दिन पहले पति से हुआ था झगड़ा, पहुंची थी पुलिस

प्रीती के परिवार में पिछले कुछ दिनों से कलह चल रही थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात भी महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया था। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस ने मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सरेआम लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या, बचाने के लिए लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा वो

 




दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान गोविंद के तौर पर हुई है, जो एक शातिर अपराधी बताया जा रहा है। लोनी सीओ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गोविंद ने अपने एक साथी के साथ मिलकर अजय पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में अजय की मौत हो गई। इस संबंध में तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी गोविंद समेत दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

गाजियाबाद : युवक की पीट पीटकर हत्या


 मंदिर पर फूल बेचने के विवाद में सोमवार को एक युवक की दो लोगों ने लोहे की रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। यह वारदात सोमवार सुबह 11.30 बजे डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी के सामने खजूरी पुस्ता मार्ग का है। मृतक के परिजनों ने दो आरोपियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने दो दारोगा शशिपाल भारद्वाज व अंकित कुमार और हेड कांस्टेबल धीरज चतुर्वेदी को निलंबित कर दिया है। इन तीनों पुलिस कर्मियों पर समय रहते पूरी जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। इसलिए एसएसपी ने इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।


मूल रुप से बिहार का रहने वाला सुरेन्द्र गत करीब 20 वर्षों से लोनी थाने की डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में खजूरी पुस्ता मार्ग पर स्थित महाकाल शक्ति पीठ मंदिर में पूजा पाठ का काम करते हैं तथा मंदिर के पास स्थित एक मकान में ही परिवार सहित रहते हैं। उनका छोटा बेटा अजय 34 खारी बावडी दिल्ली में एक कपडे की दुकान पर नौकरी करता था तथा खाली समय में मंदिर में फूूल बेचने का काम करता था। जबकि मंदिर की एक दुकान में सोनिया विहार दिल्ली का गोविन्द भी फूलों की दुकान चलाता है। फूल बेचने को लेकर अजय एवं गोविन्द के बीच विवाद होता रहता था।

सोमवार सुबह करीब 11.30 बजे अजय खारी बावडी दिल्ली अपनी दुकान पर जाने के लिए घर से निकला था। जैसे ही वह खजूरी पुस्ता रोड पर आटो में बैठा इसी दौरान गोविन्द व उसका साथी बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और उसे आटो से नीचे खींचकर लोहे की रॉड व डंडे से सिर पर ताबडतोड वार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। वारदात के बाद दोनो आरोपी फरार हो गए। अजय को उपचार के लिए दिल्ली के जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अजय के परिजनों ने गोविन्द व उसके एक साथी के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सीओ अतुल कुमार सोनकर का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाऐगा।

पांच महीने पहले भी हुआ था विवाद
मृतक अजय के पिता सुरेन्द्र ने बताया कि नौ जौलाई को भी गोविन्द व उसके भाई ने अजय के साथ मारपीट की थी। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी, लेकिन कार्रवाई नही होने के कारण गोविन्द के होंसले बढे हुए थे और उसने अजय की हत्या कर दी।


फूल बेचने को लेकर था विवाद
अजय मंदिर के अंदर फूल बेचता था और गोविन्द मंदिर के बाहर फूलों की दुकान चलाता है। वह दुकान का किराया भी देता था। मंदिर के अंदर फूल मिलने के कारण गोविन्द की दुकान कम चलती थी। इसी को लेकर वह अजय से विवाद करता था और मंदिर के अंदर फूल बेचने का विरोध करता था।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

कॉलेज जा रही छात्रा से चलती टेंपों में बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार



एटा: यूपी के एटा से एक खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने चलती टेंपो में बीएससी की छात्रा के साथ रेप किया. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

 क्या है मामला?

मामला एटा के थाना बागवाला का है. यहां बीते बुधवार की सुबह रेप पीड़िता घर से कॉलेज के लिए निकली थी. कॉलेज जाने के लिए छात्रा एक टेंपो में बैठी, जिसमें उसके साथ की कुछ अन्य छात्राएं भी थीं. कॉलेज पहुंचने पर सभी छात्राएं उतर गईं. जब तक यह छात्रा टेंपो से उतरती ड्राईवर ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. उस टेंपो में ड्राईवर के साथ मौजूद दूसरे लड़के ने टेंपो में छात्रा के साथ रेप किया.

 चलते टेंपो में शोहदों की इस काली करतूत को कुछ लोगों ने देख लिया, जिसके बाद लोगों ने किसी तरह टेंपो रोक कर पीड़िता को आरोपियों के चुंगल से बचाया. इसके बाद पीड़िता को हॉस्‍प‍िटल भेज दिया गया.

वहीं इस मामले पर एसएसपी एटा सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपित टेंपो चालक जो इस साजिश में शामिल था और जिस युवक ने छात्रा के साथ रेप किया था दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों को जेल भेज जा रहा है. 

गैंगरेप सर्वाइवर ने कहा कि पुलिस ने उसके साथ बलात्कार किया

 शाहजहाँपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में एक कथित गैंगरेप पीड़िता ने एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर पर उस समय बलात्कार करने का आरोप लगाया है जब वह अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए एक पुलिस स्टेशन गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अविनाश चंद्र ने महिला की शिकायत पर जांच का आदेश दिया है, जो बुधवार को उससे मिली थी।

जलालाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गाँव की रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि 30 नवंबर को एक कार में पाँच आदमी आए, उसे जबरन पास के खेत में खींच लिया और उसके साथ बलात्कार किया।


उसने आरोप लगाया कि जब वह जलालाबाद पुलिस स्टेशन गई, तो वहां मौजूद एक सब-इंस्पेक्टर उसे अपने कमरे में ले गया और उसके साथ बलात्कार किया।

महिला ने कहा कि उसका मामला दर्ज होने में विफल रहने के बाद, वह श्री चंद्र से मिली, जिन्होंने घटना की जांच का आदेश दिया। पुलिस अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह ने कहा कि उन्हें मामले की जांच करने के लिए कहा गया है और अगर महिला द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो मामला दर्ज किया जाएगा।

पाकिस्तान :अंडा 30 रुपये का एक, चीनी 104 और अदरक एक हजार रुपये किलो

 


पाकिस्तान में अंडों की कीमत में आई अप्रत्याशित तेजी से वहां की गरीब अवाम हलकान है। वहीं, नया पाकिस्तान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान चीनी के दाम कम करने का दावा कर खुद को शाबाशी दे रहे हैं। केवल अंडे ही नहीं, पाकिस्तान में अदरक के भाव भी आसमान पर है। रावलपिंडी में एक किलो अदरक 1000 रुपये का बिक रहा है। कुछ दिन पहले तक आटे के लिए घंटों लाइन लगाने वाले पाकिस्तानियों को अब रसोई गैस की भी किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में ठंड में बढ़ती मांग के कारण अंडे के दाम 350 रुपये प्रति दर्जन तक पहुंच गए हैं। ऐसे में फुटकर में अंडे खरीदने वाली पाकिस्तान की गरीब जनता के सामने नया संकट मंडराने लगा है। पाकिस्तान की 25 फीसदी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन गुजारती है। ये आबादी अपने खाने में बड़े पैमाने पर अंडों का इस्तेमाल करती है।

पाकिस्‍तान जनवरी महीने में भीषण गैस संकट से जूझने जा रहा है। पाकिस्‍तान में गैस की सप्‍लाइ करने वाली कंपनी सुई नॉर्दन 500 मिलियन स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक फुट प्रतिदिन गैस की कमी से जूझेगी। गैस की इस भारी किल्‍लत की वजह से कंपनी के पास पॉवर सेक्‍टर को गैस की आपूर्ति रोकने के अलावा कोई चारा नहीं होगा। पाकिस्‍तान की इमरान खान सरकार ने समय से गैस नहीं खरीदा जिसका खामियाजा अब देश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

कुछ दिन पहले ही इमरान खान ने ट्वीट कर दावा किया था कि उनके देश में चीनी अब 81 रुपये प्रति किलो बिक रही है। उन्होंने खुद की प्रशंशा करते हुए कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण ही पिछले महीने 102 रुपये किलो बिक रहे चीनी की कीमत अब 81 रुपए तक आ गई है। उन्होंने कीमत को कम करने के लिए बनाई गई अपनी टीम की भी तारीफ की थी।

पाकिस्तान इन दिनों खाद्यान्न की कमी से जूझ रहा है। जो पाकिस्तान पहले दुनियाभर को प्याज का निर्यात करता था। उसे अब अपने देश में प्याज की कीमतों को कम करने के लिए इसका आयात करना पड़ रहा है। आटे और चीनी के दाम को कम करने के लिए इमरान खान लगातार कैबिनेट और अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में इस साल गेहूं की कीमत ने रेकॉर्ड तोड़ दिया है। यह इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा 2400 रुपये प्रति 40 किलो की कीमत यानी 60 रुपये में एक किलो पर पहुंच गई। इसके साथ ही देश की सरकार के महंगाई काबू में करने और खाद्य सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिशों के असफल होने के इशारे मिलने लगे हैं। पिछले दिसंबर में देश में हालात बेहद खराब दिखने लगे थे जब गेहूं की कीमत 2000 रुपये प्रति 40 किलो पर पहुंच गई थी। इस साल अक्टूबर में ही यह रेकॉर्ड टूट गया।


बुधवार, 23 दिसंबर 2020

कोरोना में मारे गए पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक मदद देगी केंद्र सरकार, बन रही सूची



 नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी के दौरान मारे गए पत्रकारों के लिए अब केंद्र सरकार आगे आई है. मोदी सरकार ने उन सभी कार्यकारी पत्रकारों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का फैसला किया है जिनकी मौत कोरोना की वजह से हो गई थी. 


केंद्र सरकार के निर्देश पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने अधिकारियों से कहा है कि ऐसे तमाम वर्किंग पत्रकारों की खोज कर पहचान की जाए और उनके परिजनों को एक निश्चित धनराशि सहायता के तौर पर उपलब्ध कराई जाए. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक यह धनराशि लगभग पांच लाख रुपये हो सकती है. 

सूचना प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बाबत पूरे देश से उन पत्रकारों की की सूची बनानी शुरू कर दी है जिनकी कोरोना से मौत हुई है. वहीं अभी तक 30 नाम सामने आए हैं. बाकी पत्रकारों की पहचान का काम जारी है.

इंदौरः फांसी की एक्टिंग कर सेल्फी ले रही थी बच्ची, कुर्सी फिसलने से गई जान

 


इंदौर में एक 12 साल की लड़की को सेल्फी लेने के चक्कर अपनी जान गंवानी पड़ी. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने घर में कुर्सी पर खड़े होकर गले में फंदा लगाते हुए सेल्फी ले रही थी. इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और फंदा उसके गले में कस गया और उसकी जान चली गई. यह मामला इंदौर के मां वैष्णोदेवी नगर का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस मामले की जांच में जुट गई है.

सेल्फी ने ली बच्ची की जान 

पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बच्ची के पिता घर पर ही मौजूद थे. जब बच्ची काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तब परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वो फंद पर लटकी हुई थी. घबराकर परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाया और बच्ची को नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. 

फंदा लगाकर सेल्फी लेने के चक्कर में चली गई जान 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि फांसी लगाने के कारणों का तो पता नहीं चल पाया है. मौके से कोई साक्ष्य न होने से ऐसे लग रहा है कि बच्ची की मौत का कारण सेल्फी ही थी.

जांच अधिकारी थाना एरोड्रम मनमोहन ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर यह बात सामने आई है कि बच्ची ने सेल्फी के लिए फंदा गले में डाला था. इस दौरान कुर्सी सरक गई, जिस कारण वह फंदे पर लटक गई. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है. 

जवानों संग अश्लील वीडियो बनाकर करती थी ब्लैकमेल



 उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सेना के जवानों को हनीट्रैप में फंसाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड युवती और उसके गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 




दरअसल, सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल नबंर बांटकर हनीट्रैप में फंसाने वाली युवती और उसके गिरोह का खुलासा हुआ है. पुलिस ने युवती और उसके साथी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साइबर सेल और मेरठ पुलिस के साझा प्रयास में यह कार्रवाई हुई है. इस गैंग ने सेना के जवानों से ठगी भी की है. एसपी सिटी मेरठ अखिलेश नारायण ने बताया कि एक शख्स ने साइबर सेल और नौचंदी थाने में शिकायत की थी कि एक युवती और युवक ने गैंग बनाया हुआ है, जो कि हनीट्रैप से ब्लैकमेल करते हैं. वे कई लोगों को अपना शिकार बना चुके है. आश्चर्य की बात है कि ये लोग ज्यादातर सेना के जवानों को जाल में फंसाते हैं.

इस मामले का खुलासा करते हुए थाना पुलिस ने क्षेत्र के कुटी चौराहे से आरोपी युवती और उसके साथी को गिरफ्तार किया. नौचंदी पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कई वारदात करने की बात कबूल की है. इस गैंग की सरगना पहले दोस्ती करती थी, फिर सेना के जवान का अश्लील वीडियो बनाती थी, उसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू होती थी. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को मीडिया के सामने पेश किया है. यह गिरोह नौचंदी क्षेत्र निवासी एक युवक चलाता था, जबकि युवती लोगों को जाल में फंसाती थी. गिरोह के निशाने पर राजस्थान, हरियाणा और गुजरात के फौजी थे. हरियाणा के एक फौजी को मेरठ में युवती ने बुलाया था. युवती फौजी को होटल में ले गई, जहां पर उसकी अश्लील वीडियो बनाई. 

इस गिरोह की तलाश में नौचंदी थाने की पुलिस लगी हुई थी. आरोपी युवती की कई फर्जी आईडी मिली है. मोबाइल फोन्स और सिम कार्ड्स भी मिले हैं. अलग-अलग आईडी से युवती लोगों से बात करती थी. अब पुलिस ने युवती द्वारा हनीट्रैप में फंसे पीड़ितों का पता लगाना शुरू कर दिया है.


कर्नाटक में नाइट कर्फ्यू, 2 जनवरी तक रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहेगा लागू

 


बेंगलुरू। नए साल के मौके पर जश्न के लिए भीड़ जमा नहीं हो सके और कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर कर्नाटक सरकार ने बड़ा फैसला किया है। कर्नाटक सरकार ने 2 जनवरी तक राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। आज रात से यह नियम लागू हो जाएगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। कर्नाटक से पहले महाराष्ट्र सरकार ने भी 5 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र में रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। 

यूरोप के देशों में कोरोना के नए वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और उसी को ध्यान में रखते हुए भारत में भी फिर से कई जगहों पर सावधानी के तौर पर कदम उठाए जा रहे हैं, उसी दिशा में कर्नाटक और महाराष्ट्र ने यह कदम उठाया है। कर्नाटक सरकार ने ब्रिटेन आने वाले सभी यात्रियों की सभी एयरपोर्ट्स पर मॉनिटरिंग के आदेश दिए हैं और साथ में 72 घंटे के आंदर उनका कोरोना टेस्ट भी होगा। इतना ही नहीं 25 नवंबर से 22 दिसंबर तक विदेश से आए लोगों की भी मॉनिटरिंग होगी, राज्य में इस अवधि के दौरान 2500 लोग ब्रिटेन से आए हैं।

कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर केंद्र सरकार ने भी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मंगलवार को जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में कहा गया है कि ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच करानी चाहिए और संक्रमित पाए जाने पर उन्हें संस्थानिक पृथक-वास केंद्र में भेजना चाहिए। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद भारत ने बुधवार से 31 दिसंबर या अगले आदेश तक ब्रिटेन से आने-जाने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है। कुछ अन्य देशों ने भी ब्रिटेन से उड़ानों पर रोक लगा दी है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी में 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक ब्रिटेन होकर आने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य की निगरानी के संबंध में विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया गया है। दिशा-निर्देश में कहा गया है कि पिछले चार हफ्ते में भारत के विभिन्न हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से आयी उड़ानों के यात्रियों के बारे में सूची आव्रजन ब्यूरो द्वारा राज्य सरकारों और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) को मुहैया करायी जाएगी। इससे निगरानी टीमें यात्रियों का पता लगा पाएंगी। ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को पिछले 14 दिनों की यात्रा का ब्योरा देना होगा और कोविड-19 की जांच के लिए एक आवेदन भरना होगा। 

एसओपी में कहा गया है कि संबंधित राज्य 21 से 23 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर तरीके से जांच कराएंगे। हवाई अड्डे पर संक्रमित नहीं पाए गए यात्रियों को घर में पृथक-वास में रहने की सलाह दी जाएगी। संक्रमित पाए गए यात्रियों को संबंधित राज्य के प्राधिकारों द्वारा संस्थानिक पृथक-वास केंद्रों में अलग कक्ष में भेजा जाएगा। जीनोम अनुक्रमण विश्लेषण को लेकर नमूनों को राष्‍ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी), पुणे या किसी उपयुक्त प्रयोगशाला में भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। एसओपी में कहा गया कि जीनोम अनुक्रमण में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने पर मरीज को पृथक-वास के अलग कक्ष में ही रखा जाएगा। मौजूदा परामर्श के तहत आवश्यक उपचार किया जाएगा और शुरुआती जांच के 14 वें दिन फिर से जांच की जाएगी। 

जुलाई तक नहीं खुलेंगे दिल्ली के स्कूल! कैसे होंगे नर्सरी में दाखिले



 कोरोना महामारी के चलते देश भर में नौ माह से स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान नहीं खोले गए हैं. कई राज्यों में तमाम शर्तों के साथ नौवीं से 12वीं तक के स्कूल खोले गए हैं. इस बीच राजधानी दिल्ली में यहां की सरकार की ओर से स्कूल खोलने पर विचार नहीं किया जा रहा है. सरकार की ओर से कुछ मीडिया की खबरों के अनुसार दिल्ली में स्कूल जुलाई से पहले खुलने की संभावना कम ही दिख रही है. इसलिए कहा जा रहा है कि 2021-22 के एकेडमिक सेशन में नर्सरी में होने वाले दाखिले रद्द किए जा सकते हैं. 

दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जुलाई से पहले दिल्ली में स्कूलों को खोले जाने की संभावना काफी कम है. शिक्षामंत्री ने ये भी कहा है कि भले ही फरवरी तक हम लोगों को वैक्सीन का टीका देना शुरू कर दें फिर भी स्कूल खोलने का फैसला तत्काल नहीं लिया जा सकता है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें अभी इस दिशा में भी काम करना है कि टीचर्स और बच्चों को बिना जोखिम में डाले परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएं. 

कहा जा रहा है कि दिल्ली सरकार अगले साल दो बैच में एडमिशन प्रक्रिया करेगी. मनीष सिसोदिया ने बताया है कि नर्सरी एडमिशन दाखिले को रद्द करने और स्कूलों को जुलाई से पहले नहीं खोलने जैसे विकल्पों पर विचार किया जा रहा है और इन प्रस्तावों को जल्द ही प्राइवेट स्कूलों को भेजा जाएगा.


सरकार के इस प्रस्ताव के अनुसार अगले साल स्कूलों में एक की जगह दो बैचों में दाखिले लिए जाएंगे. इसमें एक बैच  नर्सरी में जबकि दूसरा बैच किंडरगार्टेन में होगा. बता दें कि पूरे देश की ही तरह लॉकडाउन के समय से ही राजधानी दिल्ली में मार्च से सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. अनलॉक की प्रक्र‍िया के बाद पड़ोसी राज्यों ने स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है, लेकिन दिल्ली सरकार अभी बच्चों को लेकर रिस्क लेने से बच रही है. 

बता दें कि दिल्ली में नर्सरी दाखिला एक महत्वपूर्ण प्रक्र‍िया मानी जाती है, जिसमें दिल्ली सरकार प्राइवेट स्कूलों के लिए भी सभी मानदंड तय करती है. नर्सरी दाखिले की गाइडलाइन शिक्षा निदेशालय दिल्ली की ओर से हर साल नवंबर तक जारी कर दी जाती है. इसमें एडमिशन की पूरी प्रक्र‍िया ऑनलाइन होती है, लेकिन इस साल अभी तक इसे लेकर कोई चर्चा नहीं की गई है. इससे स्पष्ट है कि इस साल नर्सरी दाखिले रद्द हो सकते हैं या फिर ये प्रक्र‍िया भी सरकार लेट ही शुरू करेगी. 

किसानों का विरोध: चिल्ला और गाजीपुर की सीमाएँ बंद

 


उत्तर प्रदेश के साथ चिल्हा और गाजीपुर में दिल्ली की सीमा क्रॉसिंग पॉइंट बुधवार को भी बंद रहे क्योंकि किसानों के विरोध के कारण भी ट्रैफिक पुलिस ने मोटर चालकों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए थे।

उत्तर प्रदेश से दिल्ली आने वालों को आनंद विहार, डीएनडी, लोनी डीएनडी और अप्सरा सीमाओं से गुजरने वाले मार्गों को लेने की सलाह दी गई है, जो ज्यादातर अप्रभावित रहे हैं।

पुलिस ने इन बिंदुओं पर जांच जारी रखी है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रदर्शनकारी किसान अंदर नहीं घुसें। इससे यातायात धीमा हो गया है।

दिल्ली की सीमा पार हरियाणा, सिंघू, टिकरी, औचंदी, पियाउ मनारी और सबोली और मंगेश से होकर गुजरती है।


ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक को डायवर्ट कर रहे हैं। मोटर चालक अन्य बिंदुओं का चयन कर सकते हैं जैसे कि दिल्ली-गुड़गांव और दिल्ली-फरीदाबाद दोनों राज्यों के बीच फैला हुआ है।

गाजियाबाद के लोनी से भाजपा नेता ज्ञानेंद्र की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी

 गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की अज्ञात लोगों द्वारा गोली चलाने के बाद मौत हो गई है।


भाजपा नेता ज्ञानेंद्र को सिरोली गांव में उस समय गोली मारी गई जब उन्हें घर के बाहर बुलाया गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोटरसाइकिल पर तीन लोगों ने ज्ञानेंद्र पर गोलीबारी की थी, जिसके बाद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए। भाजपा


नेता की तब अस्पताल में मौत हो गई थी।

रिश्तेदार के नाम दी हत्या की तहरीर 
एसपी देहात डॉक्टर विराज ने बताया कि पुलिस ने जॉनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कई एंगल से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल शुरुआती जांच में किसी रंजिश के चलते जॉनी की हत्या किया जाना माना जा रहा है। परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार पर शक जाहिर करते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है। जल्‍द ही हत्‍यारे पुलिस गिरफ्त में होंगे। 

आगरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक के कार से टकराने के बाद पांच जिंदा जल गए

 


आगरा, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के आगरा के पास यमुना एक्सप्रेसवे पर डीजल से भरे एक टैंकर ट्रक से टकराने के बाद उनकी कार में आग लगने से मंगलवार को पांच लोग झुलस गए।

तेज गति से आगे बढ़ने के दौरान ट्रक ने गलत मोड़ ले लिया, जिसके बाद लखनऊ से आगरा जा रही कार उससे टकरा गई, एत्मादपुर पुलिस उपाधीक्षक अर्चना सिंह ने कहा,

उसने बताया कि कार के लोग उसके सेंट्रल लॉक सिस्टम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद अंदर फंस गए।

अर्चना सिंह ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बूथ के एक कार्यकर्ता ने पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी, और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक कार के सभी पांच कब्जे बुरी तरह से जल चुके थे।

मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

मुंबई पब ने छापा मारा, मशहूर हस्तियों ने 34 कोविद नियमों का उल्लंघन किया




सेवानिवृत्त भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा और बॉलीवुड सेलिब्रिटी सुसेन खान को मुंबई एयरपोर्ट के पास मुंबई ड्रैगनफ्लाई क्लब में छापे के बाद गिरफ्तार किया गया। बाद में दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया गया।

 मुंबई: मुंबई के एक पब में आज सुबह कोविद नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में छापा मारा गया, जिसके बाद पब में मशहूर हस्तियों और कर्मचारियों सहित 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।



27 ग्राहकों और सात स्टाफ सदस्यों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।

सहार क्षेत्र में हवाई अड्डे के पास ड्रैगनफली नामक पब को कथित तौर पर रखने, अनुमति की समय सीमा से परे खोलने और महामारी के नियमों का पालन न करने, जैसे कि मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए मामला दर्ज किया गया था।

मुंबई में पबों की खुले रहने की वर्तमान समय सीमा, शहर के नागरिक निकाय द्वारा निर्धारित, रात 11:30 बजे है। पुलिस ने कहा कि सुबह 4 बजे तक पब चल रहा था।

मुंबई पुलिस, जो अपने डग और वन-लाइनर्स के लिए जानी जाती है, ने आज दोपहर को ट्वीट किया: "पार्टी (नहिन) चेली में सुबह तक (पार्टी सुबह 6 बजे तक नहीं चलेगी!) अंधेरी में एक नाइट क्लब में छापा मारा गया था। लगभग 3 बजे, COVID रोकथाम मानदंडों को पूरा करने के लिए। 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई, जिनमें से 19 दिल्ली और पंजाब से थे, जिनमें कुछ मशहूर हस्तियां भी शामिल थीं।

मुंबई और अन्य शहरों, और कोरोनोवायरस के तेजी से फैलने वाले तनाव के मद्देनजर यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाले नए संगरोध नियमों की घोषणा की, जो ब्रिटेन में उभरे हैं और भारत सहित कई देशों में, इस देश से अस्थायी रूप से उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए । सब्जियों और दूध की आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवाएं अप्रभावित रहेंगी। हालाँकि, इस समय में दिए गए स्थान पर पाँच से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते हैं।


यह 4 अक्टूबर को था कि राज्य के चार लाख से अधिक रेस्तरां, बार, और होटल छह महीने के अंतराल के बाद फिर से खुल गए, COVID-19 प्रतिबंधों के पांचवें चरण के भाग के रूप में, जिसे "अनलॉक 5" कहा जाता है।

रविवार, 20 दिसंबर 2020

केंद्र के 3 कृषि कानूनों के समर्थन में किसान मेरठ से गाजियाबाद तक ट्रैक्टर रैली





 

हिंद मजदूर किसान समिति के किसानों और सदस्यों ने केंद्र के 3 लाख कानूनों के समर्थन में इंदिरापुरम, गाजियाबाद की ओर अपना ट्रैक्टर मार्च शुरू किया।








 इस बीच, बड़े कारपोरेटों की दया पर छोड़ दिए जाने के डर से, तीन नए कृषि सुधारों का विरोध करने के लिए, हजारों किसानों ने दिल्ली और आसपास ठंड में डेरा डाला है।


यूपी में प्रॉपर्टी डीलर की सरेआम गोली मारकर हत्या

 


यूपी के आगरा से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक व्यस्त सड़क पर एक आदमी के सामने मोटरसाइकिल पर आए दो लोग रुकते हैं और उसे बेहद करीब से तीन बार गोली मार देते हैं, ये सारा सीन पास के सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गया. इस हमले में घायल हुए 50 साल के प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. 

इलाके के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि पीड़ित फोन पर बात करते हुए एक व्यस्त सड़क को पैदल पार करने की कोशिश कर रहा है, इतने में ही एक बाइक उसके पास आकर धीमी हो जाती है. बाइक पर पीछे बैठा शख्स पीड़ित को गोली को मारता है. इतने में पीड़ित गोली मारने वाले शख्स को धक्का देते हुए जमीन पर गिरता है फिर से उठने की कोशिश करता है लेकिन वह उठ नहीं पाता है लेकिन गोली मारने वाला फिर से उठता है और पीड़ित को फिर से गोली मारता है और बाइक पर बैठकर भाग जाता है. 

ये पूरी घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे के आसपास की है और जिस वक्त आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था उस वक्त आसपास काफी वाहन थे और लोग पैदल भी चल रहे थे. आगरा पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी गिरफ्तारी नहीं कर सकी है, लेकिन उसका कहना है कि वह पीड़ित परिवार से उसके परिवार के बारे में पूछताछ कर रही है. आगरा के पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने संवाददाताओं से कहा, "हम उनके परिवार से बात कर रहे हैं कि क्या उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी. " पुलिस ने कहा कि आगे की जांच चल रही है. 


Agra murder



लालच देकर कराते थे धर्म परिवर्तन, 3 महिलाओं समेत चार आरोपी गिरफ्तार

 


यूपी के ग्रेटर नोएडा में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक विदेशी महिला भी शामिल है. इन सभी को तब गिरफ्तार किया गया, जब वे धर्म परिवर्तन कराने जा रहे थे. सूरजपुर थाने की पुलिस ने दुर्गा गोल चक्कर से इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक सूरजपुर पुलिस को शिकायत मिली कि कुछ लोग लोभ-लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो में धर्म परिवर्तन कराने जा रही तीन महिलाओं समेत चार आरोपियों को पुलिस ने दुर्गा गोल चक्कर से गिरफ्तार कर लिया. आरोप के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच दे रहे थे. गिरफ्तार आरोपी दो अलग-अलग परिवार के सदस्यों का धर्मांतरण करा रहे थे.

जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें बीटा थाना क्षेत्र के जेपी ग्रीन में रहने वाली दक्षिण कोरिया की निवासी अनमोल पुत्री ली, सूरजपुर थाना क्षेत्र के मलकपुर में रहने वाली सीमा पुत्री सेवालाल, मलकपुर में ही रहने वाली संध्या पुत्री देवी शंकर और प्रयागराज के चपरतला के निवासी उमेश कुमार पुत्र मेवालाल शामिल हैं.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. ये लोगों को पैसे का लालच देकर उनका का धर्म परिवर्तन कराते हैं.

विकास' निकला 'वसीम', ड्राइविंग लाइसेंस से खुली पोल



 मध्य प्रदेश के उज्जैन में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक नाम बदलकर तलाकशुदा महिला का 2 साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. युवक ने अपनी गलत पहचान बताकर महिला से पहले दोस्ती की और फिर उसके साथ संबंध बनाए.

युवक ने महिला को अपना नाम विकास बताया था लेकिन हाल ही में जब महिला ने उसका पर्स चेक किया तो उसमें ड्राइविंग लाइसेंस पर उसका नाम वसीम देख महिला का माथा ठनका और उसने पुलिस में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. 

दरअसल, महिला अपने पति से तलाक के बाद उज्जैन में रह रही थी. यहां 2 साल पहले उसकी मुलाकात विकास नाम के युवक से हुई जिसने उसे खुद को नागदा का रहने वाला बताया था. युवक बकायदा महिला के साथ मंदिर जाता, लेकिन बाहर ही खड़ा रहता था और वजह पूछे जाने पर खुद को नास्तिक बताता था. हाल ही में शक होने पर जब महिला में उसका पर्स खंगाला तो उसमें वसीम नाम से युवक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने जाकर अपनी आपबीती बताई. 

पीड़ित महिला ने बताया, 'मुझे वसीम नाम का लड़का विकास नाम से मिला था. एक जया नाम करके लेडी से जो मेरे घर के सामने किराए पर रहती थी, उन्होंने मुझे कुछ मदद के लिए उससे मिलवाया था कि यह विकास है, आपकी मदद करेंगे. बाद में वह रिलेशन में जुड़ गया. उसने अपना हिन्दू नाम ही बताया और कहा कि वो राजपूत है. अभी 2 महीने पहले पता चला कि वह वसीम है और अपना नाम बदलकर मुझे शादी का झांसा देकर मेरा शोषण कर रहा था'. 

वहीं इस मामले में उज्जैन के एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि 'महिला थाने के अंतर्गत एक पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और उसने यह आरोप लगाया है कि एक युवक ने नाम बदलकर  उसके साथ दोस्ती की और उसके बाद उसके साथ में गलत काम किया. दोनों लगभग 2 साल संपर्क में थे. अभी पीड़िता ने यहां पर आकर रिपोर्ट लिखवाई है, जिसके आधार पर महिला थाने के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल आरोपी की तलाश की जा रही है.' 

आपको बता दें कि जल्द ही मध्य प्रदेश में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने जा रहा है, जिसका नाम होगा 'धर्म स्वतंत्र अधिनियम 2020.' इसके तहत किसी भी लड़की या महिला के साथ नाम बदलकर और धोखे में रखकर शादी करने पर कार्रवाई की जाएगी और आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को जेल की हवा खानी पड़ेगी. एमपी की शिवराज सरकार 28 दिसंबर से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र में लव जिहाद के खिलाफ विधेयक लाने जा रही है. 

'पॉकेट पे', रिश्वत लेती पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल



 इंटरनेट पर कब क्या वायरल हो जाए ये किसी को पता नहीं होता है. इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसमें आप एक महिला पुलिसकर्मी के रिश्वत लेने का तरीका देखकर अपनी दांतों तले उंगलिया दबा लेंगे. 

रिपोर्ट के मुताबिक घटना पुणे के साई चौक की बताई जा रही है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी स्कूटी सवार एक महिला को रोकती है और फिर इशारे के जरिए अपने पास बुलाती है और फिर कुछ समझाती है. इसके बाद स्कूटी वाली महिला, पुलिसकर्मी के पैंट की पिछली पॉकेट में कुछ पैसे रखकर वहां से निकल जाती है.

यह वीडियो पास में एक इमारत में मौजूद लोगों ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद यह वायरल हो गया. वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, ना गूगल पे, ना फोन पे और ना ही यूपीआई..सीधे पॉकेट पे.

वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा गोलमाल है भाई सब गोलमाल है..हालांकि वीडियो में जो महिला पुलिसकर्मी पैसे लेते हुए दिखाई दे रही उसे थोड़ी भी भनक नहीं थी की कोई वीडियो बना रहा है और रिश्वत लेने का उसका यह तरीका कैमरे में कैद हो जाएगा. .

वहीं एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा भारत में पैसे कमाने का सबसे आसान रास्ता और सबसे ज्यादा इसी तरीके से पेमेंट लिए जाते हैं. अभी तक उस महिला पुलिसकर्मी की पहचान नहीं हो पाई है.





शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020

नंगे पैर घूम रही थी बुज़ुर्ग महिला, पसीजा SHO का दिल

 


सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला SHO की खूब तारीफ हो रही है. ड्यूटी के दौरान एसएचओ एकता सिंह (Mahila Thana SHO Ekta Singh) ने एक बुजुर्ग महिला को ठंड में नंगे पैर घूमता देखा. उनको देखकर एसएचओ का दिल पसीज गया और अपने पैसों से जूते खरीदकर, खुद उन्हें पहनाए. मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है. जब एकता बुजुर्ग महिला से बात की, तो पाया कि वो बेहद गरीब हैं और जूते-चप्पल खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं. मैनपुरी पुलिस के ट्विटर पेज ने इन तस्वीरों को शेयर किया है. फोटो में देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला एसएचओ को आशीर्वाद दे रही हैं.



मैनपुरी पुलिस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'मैनपुरी महिला थाना प्रभारी की सराहनीय पहल ,सर्दी में बिना जूते चप्पलों के घूमता देख महिला थाना प्रभारी एकता सिंह का पसीजा दिल , बुजुर्ग महिला को अपने पैसों से खरीदकर पहनाये जूते.'

यूपी पुलिस ने उनको लेकर एक ट्वीट किया है और उनकी खूब तारीफ की है. 

हाथरस कांड में दर्ज हुई आरोपियों पर चार्जशीट

 




उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में दलित लड़की से कथित गैंगरेप और यातना के मामले में चारों आरोपियों पर सीबीआई ने गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया. मामले में जांच कर रही सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को हाथरस में एक अदालत के सामने चार्जशीट दाखिल की. आरोपियों के वकील मुन्ना सिंह पुंढीर ने कहा कि CBI ने चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर रेप और हत्या का आरोप लगाया गया है. वकील ने कहा कि सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत भी आरोप लगाए हैं, 


14 सितंबर को हाथरस के एक गांव में कथित रूप से गैंगरेप और प्रताड़ना की शिकार हुई 20 साल की पीड़िता की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी. 30 सितंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में देर रात उसका अंतिम संस्कार हाथरस में कर दिया गया. 

कहा जा रहा था कि पुलिस ने बिना परिवार की इजाजत लिए मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया था. इसे लेकर पुलिस को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि "परिवार की इच्छा के अनुसार" अंतिम संस्कार किया गया था. 

अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा की जा रही जांच की निगरानी इलाहाबाद हाईकोर्ट करेगा. 

हाथरस  केस के मुख्य आरोपी संदीप ठाकुर ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक चिट्ठी लिखकर दावा किया था कि उसे और बाकी तीन आरोपियों को इस केस में फंसाया जा रहा है. उसने उल्टा पीड़िता की मां और भाई पर ही उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उसने चिट्ठी में सभी 'आरोपियों के लिए न्याय' की मांग की थी.

चार्जशीट में इन धाराओं का जिक्र 

धारा 302 (हत्या), एससी-एसटी एक्ट, धारा 376 (रेप), धारा 376 डी (गैंगरेप) और धारा 376 ए (रेप के कारण मौत या स्थिति विकृतशील होना)

22 लाख रुपये कैश और 45 लाख रुपये कीमत के गहने



 गाजियाबाद. यह खबर आपकाे हैरान कर देगी। गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे भिखारी काे गिरफ्तार किया है जिसके पास से 22 लाख रुपये कैश और 45 लाख रुपये कीमत के गहने मिले हैं। दरअसल यह काेई भिखारी नहीं है बल्कि भिखारी के भेस में एक सक्रिय गिराेह का सरगना है। इसी गिरोह का पुलिस ने भंडाफाेड़ किया है। गिराेह के पकड़े गए सदस्यों ने बताया है कि वह 100 से अधिक वारदातें कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव : ग्राम प्रधान और बीडीसी का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे कर्जदार

इस गिराेह के सदस्य भीख मांगने के बहाने दिन में रेकी करता हैं और फिर रात में चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद लूट और चोरी के माल को यह गिरोह जमीन के नीचे पांच फिट तक दबा देता है। इनके पास से बंद हो चुके 500 और 1000 के नोट भी मिले हैं. पुलिस ने इस गैंग के सदस्यों की निशानदेही पर करीब 45 लाख रुपये कीमत के गहने और 22 लाख रुपये कैश बरामद किया है।

कभी भिखारी तो कभी बनते थे कबाड़ी

एसपी सिटी अभिषेक वर्मा के अनुसार गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्य कभी भिखारी तो काफी कबाड़ी बनकर लोगों के घरों और सोसाइटी में रेकी किया करते थे। गिरोह के पकड़े गए सदस्यों ने 100 से अधिक घटनाएं करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह गिरोह पिछले करीब 15 साल से वेस्ट यूपी में सक्रिय था और अब तक इस गिरोह के सदस्य कई बार बार गिरफ्तार हो चुके हैं. जमानत मिलने के बाद यह एक बार फिर से अपने कार्य करने शुरू कर देते हैं।

गिरोह का सरगना भी जा चुका है जेल

इस गिरोह का सरगना भी पिछले वर्ष कवि नगर से जेल गया था. पुलिस ने इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गिरोह के सरगना का नाम मुखलाल है जिसने जेल से छूटने के बाद अपना गैंग बना लिया था. इस गिरोह ने हाल ही में पांच दिसंबर को गाजियाबाद में एक सिंघल परिवार के घर में घुसकर करीब 35 लाख रुपए कैश और आधा किलो सोना चांदी के गहने चोरी कर लिए थे। राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने इस घटना पर एसएसपी से बात की थी और जल्द गिरोह को पकड़ने के लिए कहा था. अब पुलिस ने घर से चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है.

गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों की कॉपी फाड़ी

 


नई दिल्ली: दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन आज 22वें दिन भी जारी है. इस बीच किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधा और उन्होंने कृषि कानूनों की कॉपी दिल्ली विधानसभा में फाड़ी. इससे पहले आप के कई अन्य विधायकों ने भी कानून की कॉपी फाड़ी.

सीएम केजरीवाल ने केंद्र के तीनों नए कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़ते हुए कहा कि वह किसानों के साथ विश्वासघात नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में आज तीन काले कानूनों को ख़ारिज किया गया है और केंद्र सरकार से अपील की है कि इन्हें वापस ले. उन्होंने कहा कि हमारे किसान ठंड में सो रहे हैं.

बीजेपी क्या बोली?

कानून की कॉपी फाड़े जाने पर बीजेपी ने कहा कि यह सीएम दिखावा कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ''केजरीवाल जी आपने तो 23 नवंबर को ही  दिल्ली में केंद्र के कृषि कानून को लागू कर दिया था. किसान भाई और दिल्ली की जनता आपके दोहरे चरित्र से अब परिचित हो चुकी है. ये दिखावा करना बंद करें.''

सीएम केजरीवाल क्या बोले?

सीएम केजरीवाल ने केंद्र से पूछा कि आप कितनी और शहादत लोगे? हर किसान भगत सिंह बन गया है. दिल्ली विधानसभा में सीएम केजरीवाल ने कहा, ''20 से ज्यादा किसान इस आंदोलन में शहीद हो चुके हैं. रोज एक किसान शहीद हो रहा हैं. मैं केंद्र सरकार से पूछना चाहता और कितनी शहादत और कितनी जान आप लोगे?''

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ''1907 में हूबहू ऐसा ही आंदोलन हुआ था, पगड़ी सम्भाल जट्टा... 9 महीने तक ये आंदोलन अंग्रेज़ों की खिलाफ चला था. उस आंदोलन की लीडरशिप भगत सिंह के पिता और चाचा ने की थी. उस वक्त भी अंग्रेज सरकार ने कहा था इसमें थोड़े बदलाव कर देंगे. लेकिन किसान डटे रहे. भगत सिंह ने भी क्या इसीलिए कुर्बानी दी थी कि आज़ाद भारत मे किसानों को इस तरह आंदोलन करना पड़ेगा.''

उन्होंने कहा, ''केंद्र का कहना है कि किसान को कानून समझ नहीं आ रहा... आज योगी आदित्यनाथ यूपी में बड़ी रैली कर रहे हैं... मैं सुन रहा था...वो कह रहे हैं तुम्हारी ज़मीन नहीं जाएगी, मंडी बन्द नहीं होगी ये फायदा है क्या? किसी से पूछो तो एक लाइन रटा रखी है किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं.''

थाना कोतवाली

 #आपरेशन420गाजियाबाद #Operation420Gzb  के तहत साइबर क्राइम सेल गाजियाबाद एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करोड़ों की ठगी कर चुके 09 शातिर अभियुक्तगण  गिरफ्तार, 01 मारुति कार, 16 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, चैक बुक 02 अदद कंप्यूटर आदि बरामद 

UP Police



वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों के लिए बनेंगे मकान

 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफियाओं के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर आवास बनाकर वकीलों, पत्रकारों और शिक्षकों को नो प्रॉफिट-नो लॉस पर दिया जाएगा। प्राधिकरणों को इस आशय के निर्देश हमने दे दिए हैं, यह काम जल्द होगा और बहुत अच्छा होगा। मुख्यमंत्री बुधवार को प्रयागराज में आयोजित अधिवक्ता समागम का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे। 

सीएम ने कहा कि माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चल रहे हैं. तो लोगों को लगता है कि इसने लूटा है। मैंने प्राधिकरणों से कहा है कि माफियाओं से खाली कराई गई जमीन पर भवन बनाकर अधिवक्ताओं, पत्रकारों, शिक्षकों को नो प्राफिट लो लास पर दिया जाए, फिर वह जमीन कभी कब्जा नहीं होगी। यूपी में 30 लाख गरीबों को आवास दिलवाया है, पांच लाख आवास देने की तैयारी है। यह भवन उस सूची पर दे रहे हैं, जिसे तब तैयार किया गया था जबकि हमारी सरकार नहीं थी। कोरोना काल में प्रतियोगी छात्रों को घर तक उन बसों से पहुंचाया, जो कुंभ में खरीदी गई थी। प्रयागराज में कुम्भ का भव्य आयोजन हुआ, तोड़ फोड़ में एक भी परिवार कंपल्सेशन के लिए नहीं आया। सबके सहयोग से यह आयोजन दिव्य और भव्य हुआ। स्वच्छता, सुरक्षा का आदर्श प्रस्तुत किया कुम्भ ने, हमने कुम्भ का एक मानक तय कर दिया है। 

कोविड संकट में यूपी का रहा सबसे अच्छा प्रदर्शन
योगी ने कहा कि कोविड के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में कम मौतें हुई हैं। अगले महीने जब वैक्सीन आएगी तो उसे सुनियोजित तरीके से सबतक पहुंचाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। कोविड ने बहुत कुछ सिखाया है, अब लोग हाथ मिलाने के बजाए, हाथ जोड़ अभिवादन करते हैं, किसी के घर जाएं तो लोग पीने के लिए काढ़ा मांगते हैं। अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।   मुख्यमंत्री ने कहा कि सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहे हैं. इस शर्त के साथ समारोह में आया कि सीमित संख्या हो और गाइडलाइन का पालन किया जाए। सबसे बड़ी आबादी का राज्य होते हुए कोविड में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम वर्क का परिणाम है। पब्लिक के अनुशासन की वजह से ऐसा हुआ, 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में यह अनुशासन दिख गया था।  

अमरूद को दुनिया के सामने लाएंगे
सीएम ने दावा किया कि कोविड के दौरान सामान्य दिनों की तुलना में कम मौतें हुई हैं। अगले महीने जब वैक्सीन आएगी तो उसे सुनियोजित तरीके से सबतक पहुंचाया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। सीएम बोले, मैंने मंत्री नंदी से कहा है कि आपने बहुत अच्छा काम किया अब यहां के अमरूद को दुनिया के सामने लाएं। सिद्दार्थ नाथ सिंह के नेतृत्व में ओडीओपी का बहुत अच्छा काम हो रहा है। अधिवक्ता समाज का नेतृत्व करता है, सब जगह से थक हारकर कोई व्यक्ति अधिवक्ता के पास आता है, जब यही समाज हताश और निराश हो जाएगा तो उस बडे़ तबके का क्या हस्र होगा, जो थक हारकर अधिवक्ता के पास आता है।

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...