गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 25 नवंबर 2020

रिहायशी इलाके में घर के सामने घूम रहा था तेंदुआ


गाजियाबाद.
दिल्ली (Delhi) से लगे गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने घर के सामने तेंदुआ (Leopard) घूमते देखा. रिहायसी इलाके में तेंदुआ घूमता देख लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने आनन फानन में इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को रिहायशी इलाके से रेस्क्यू करने की कवायद की गई. थोड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने में सफलता हासिल की.


जंगल से भटककर आया तेंदुआ
मिली जानकारी के मुताबिक आस पास के जंगली इलाकों से भटककर तेंदुआ कविनगर इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि अक्सर भोजन व पानी की तलाश में जंगली जानवर आस पास के इलाकों में पहुंचते हैं. इससे लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. साथ ही लोगों को ऐसे किसी भी जानवर को देखने के बाद उसपर हमला करने की बजाय वन विभाग की टीम को सूचना देने कहा गया है. ताकि समय रहते उसे बचाया जा सके.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...