गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 28 नवंबर 2020

"लव जिहाद" के मामलों में आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा दी जाए: प्रज्ञा ठाकुर


भोपाल के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता प्रज्ञा ठाकुर ने शनिवार को मांग की कि "लव जिहाद" के मामलों में आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा दी जाए। उसने यह भी आरोप लगाया कि संगठित फंडिंग के जरिए लव जिहाद को अंजाम दिया जा रहा है।
ठाकुर ने भोपाल में मीडिया से कहा, "यह एक सुनियोजित साजिश है, जो एक संगठित फंडिंग नेक्सस के माध्यम से रची गई है।" किसी विशेष समुदाय का नाम लिए बगैर, सांसद ने कहा कि इसके सदस्यों को प्यार में फंसाकर लड़कियों को फंसाने के लिए पैसे दिए जा रहे हैं।


भले ही उनके घरों में दरवाजे न हों और वे गरीबी के कारण पर्दे का इस्तेमाल करते हों, लेकिन उनके युवाओं को महंगी बाइक खरीदने और लड़कियों को प्रेम संबंधों में फँसाने के लिए पैसे दिए जाते हैं, ”सांसद ने दावा किया।
ठाकुर ने आगे आरोप लगाया कि क़ाज़ी और मौलवी ऐसे धोखेबाज पुरुषों से शादी करते हैं जो दूसरे धर्मों की लड़कियों से गैर-कानूनी तरीकों से शादी करते हैं। "यह एक सुनियोजित बड़ी साजिश है," उसने कहा। ठाकुर ने कहा कि दस साल की जेल अवधि अपर्याप्त लगती है और दोषी को फांसी या आजीवन कारावास की सजा दी जानी चाहिए।


लव जिहाद के खिलाफ मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा तैयार किए गए मसौदा विधेयक में अपराधियों को अपने धर्म में परिवर्तित करने के इरादे से महिलाओं को शादी के लिए लालच देने के लिए दस साल की जेल की सजा का प्रावधान है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में घोषणा की कि वह सांसद की धरती पर लव जिहाद की अनुमति नहीं देंगे और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शीघ्र ही एक कड़ा कानून बनाया जाएगा।


योगी का यूपी में पहला राज्य बनेगा एंटी-लव लव जिहाद 'कानून


उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा पारित अध्यादेश को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंजूरी दे दी है. इसी के साथ ये अध्यादेश आज से लागू हो गया है. इसके साथ ही यह नया कानून आज से यूपी में लागू हो गया है. 


बता दें कि पिछले मंगलवार यानी कि 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने लव जिहाद पर अध्यादेश को मंजूरी दी थी. इसके बाद इसे राज्यपाल के पास पारित करवाने के लिए भेजा गया था. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब 6 महीने के अंदर इस अध्यादेश को राज्य सरकार से विधानसभा से पास कराना पड़ेगा. 


UP Prohibition of Unlawful Conversion of Religion Ordinance 2020 के मुताबिक, धोखे से धर्म बदलवाने पर 10 साल तक की सजा होगी. इसके अलावा सहमति से धर्म परिवर्तन के लिए जिलाधिकारी को दो महीने पहले सूचना देनी होगी. 
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि हम लव जिहाद पर नया कानून बनाएंगे. ताकि लालच, दबाव, धमकी या झांसा देकर शादी की घटनाओं को रोका जा सके.


यूपी सरकार के अध्यादेश के अनुसार जबरन या धोखे से धर्म परिवर्तन के लिए 15,000 रुपये के जुर्माने के साथ 1-5 साल की जेल की सजा का प्रावधान है. अगर SC-ST समुदाय की नाबालिगों और महिलाओं के साथ ऐसा होता है तो 25,000 रुपये के जुर्माने के साथ 3-10 साल की जेल होगी.


यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि यूपी कैबिनेट उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 लेकर आई है, जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है. 24 नवंबर को उन्होंने कि कहा कि बीते दिनों में 100 से ज्यादा घटनाएं सामने आई थीं, जिनमें जबरन धर्म परिवर्तन के सामने आए थे. उन्होंने कहा था कि इसमें पाया गया था कि छल-कपट, बल से धर्म परिवर्तित किया जा रहा है.अध्यादेश में धर्म परिवर्तन के इच्छुक लोगों को निर्धारित प्रारुप पर जिलाधिकारी को 2 महीने पहले सूचना देनी होगी, इसका उल्लंघन किए जाने पर 6 महीने से 3 साल तक की सजा और जुर्माने की राशि 10 हजार रुपये से कम की नहीं होने का प्रावधान है.



अमित शाह का संदेश- सरकार तुरंत बातचीत के लिए तैयार, हर मांग पर करेंगे विचार


कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को गृह मंत्री अमित शाह ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि किसानों की हर समस्या और मांग पर विचार करने के लिए केंद्र सरकार तैयार है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 3 दिसंबर को चर्चा करने के लिए बुलाया है.


अमित शाह ने कहा कि पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर रोड पर अलग-अलग किसान यूनियन की अपील पर आज जो किसान भाई अपना आंदोलन कर रहे हैं, उन सभी से मैं अपील करना चाहता हूं कि भारत सरकार आपसे चर्चा के लिए तैयार है. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि अगर किसान 3 दिसंबर से पहले बात करना चाहते हैं तो सरकार इसके लिए भी तैयार है. 


बता दें कि किसान सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. वे सड़क पर उतरे हैं. पंजाब की सीमा से लेकर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर उनका आंदोलन जारी है. किसानों की मांग है कि उन्हें जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए. लेकिन सरकार उन्हें दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड पर प्रदर्शन करने की इजाजत दी है. किसान इसपर राजी नहीं हैं. वे सिंधु बॉर्डर पर


डटे हैं. 


गृह मंत्री ने कहा कि अगर किसान चाहते हैं कि भारत सरकार जल्द बात करे, 3 दिसंबर से पहले बात करे, तो मेरा आपको आश्वासन है कि जैसी ही आप निर्धारित स्थान पर स्थानांतरित हो जाते हैं, उसके दूसरे ही दिन भारत सरकार आपकी समस्याओं और मांगों पर बातचीत के लिए तैयार है. 


अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग जगह नेशनल और स्टेट हाइवे पर किसान भाई अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ इतनी ठंड में खुले में बैठे हैं, इन सब से मैं अपील करता हूं कि दिल्ली पुलिस आपको एक बड़े मैदान में स्थानांतरित करने के लिए तैयार है, जहां आपको सुरक्षा व्यवस्था और सुविधाएं मिलेंगी.


उन्होंने कहा कि अगर आप रोड की जगह निश्चित किए गए स्थान पर अपना धरना-प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढ़ंग से, लोकतांत्रिक तरीके से करते हैं तो इससे किसानों की भी परेशानी कम होगी और आवाजाही कर रही आम जनता की भी परेशानी कम होगी. 


दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं किसान


सरकार ने बातचीत का ऑफर तो दिया है लेकिन किसान अब भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं. सिंधु बॉर्डर और गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. भारतीय किसान यूनियन, पंजाब के महासचिव हरिन्दर सिंह ने कहा कि हमने प्रदर्शन जारी रखने का फैसला लिया है. हम कहीं और नहीं जाएंगे.


हरिन्दर सिंह ने कहा कि हर रोज सुबह 11 बजे हम आगे की रणनीति तय करेंगे. उधर, 'दिल्ली चलो' मार्च के समर्थन में किसान गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर पर पहुंच गए हैं. एक किसान ने कहा कि हम एमएसपी की गांरटी चाहते हैं. हम अन्य किसान संगठनों के साथ बैठक करने जा रहे हैं और आगे की योजना बनाएंगे. 



 


गुरुवार, 26 नवंबर 2020

दुखद सूचना :श्रीनगर के पास सेना के गश्ती दल पर आतंकी हमले में 2 सैनिकों की मौत


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में एचएमटी क्षेत्र के पास एक आतंकवादी हमले में सेना के दो जवानों की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस ने कहा कि सेना के एक गश्ती दल का हिस्सा थे, जो आतंकवादियों की ओर से भारी गोलीबारी कर रहे थे।


सुरक्षा काफिले के लिए सड़कों को सुरक्षित करने के लिए सेना की टीम तैनात की गई थी।


"तीन आतंकवादियों ने हमारे सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और कथित तौर पर चोटों से मर गए। जैश ने यहां सक्रिय आंदोलन किया है, शाम तक हम समूह की पहचान करेंगे। आतंकवादी एक कार में भाग गए थे और हथियारबंद थे। दो लोग पाकिस्तानी हैं। एक स्थानीय, "एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा कहा गया था।


उन्हें ट्रैक करने के लिए एक खोज अभियान शुरू किया गया है।


ताज़ा हमला चार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के आने के बाद हुआ है, जो एक ट्रक में छिपे हुए थे, जो नगरोटा के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए थे।


नगरोटा में गोलाबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने कहा था कि यह संभावना है कि आतंकवादी "एक बड़े हमले की योजना बना रहे थे" और वे कश्मीर घाटी की ओर बढ़ रहे थे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों की प्रशंसा की थी।


उन्होंने कहा, "हमारे सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अत्यंत बहादुरी और व्यावसायिकता प्रदर्शित की है। उनकी सतर्कता की बदौलत, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक अभ्यासों को निशाना बनाने के लिए नापाक साजिश को हराया है।"


पहले चुनावों में चूंकि यह दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित था और इसकी दशकों पुरानी विशेष स्थिति थी जिसे पिछले अगस्त में रद्द कर दिया गया था, जम्मू और कश्मीर में 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव होंगे, और वोट होंगे 22 दिसंबर को मतगणना हुई।


सरकार का कहना है कि आतंकवादी इन हमलों के साथ चुनाव को बाधित करना चाहते हैं।


भारती सिंह


नई दिल्ली:
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष को जमानत मिल गई है. एनसीबी ने छापेमारी में 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया था जिसके बाद पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था. लेकिन फिलहाल दोनों को जमानत मिल गई है.


 


वहीं भारती सिंह एक बार फिर कपिल शर्मा शो में दिखीं. भारती सिंह ने शो में सिंगर नेहा कक्कड़ का मजाक उड़ाया. कपिल शर्मा का ये ऐपिसोड भारती की गिरफ्तारी से पहले शूट हुआ था और उनकी गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद टेलिकास्ट हुआ. शो में भारती सिंह जज हिमेश रेश्मिया, विशाल ददलानी समेत आदित्य नारायण का स्वागत कर रही थी जब उन्होंने नेहा ककड़ के बारे में बात करते हुए पूछा कि वो कहा है और उनकी हाइट का मजाक उड़ाया.


 


उन्होंने हिमेश, विशाल समेत आदित्य से पूछा, "आप इंडियल आइडल से आये है वो लड़की कहा है? नेहा कक्कड़?" और फिर पास पड़े केले में उसे ढूढ़ने की एक्टिंग की. आदित्य नारायण ने भारती को याद दिलाया कि उनकी अभी शादी हुई है. जिस पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "हां, मैंने सोशल मीडिया पर उनके कमरे की वीडियो देखी थी जिसे फूलों से सजाया गया था."


 


उन्होंने आगे मजाकी अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि वो अपने पति के साथ मिलकर मेरी और मेरे पति हर्ष की एंकरिंग जॉब छीन ने की कोशिश कर रही हैं.


शादी समारोह के लिए अनुमति की जरूरत नहीं, पुलिस ने की ज्यादती तो होगी कार्रवाई


कोरोना वायरस के केस फिर से बढ़ने की वजह से कई तरह की बंदिशें लगाई जा रही हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि शादी समारोहों के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं होगी. हालांकि सिर्फ सूचना देकर कोविड प्रोटोकॉल के तहत शादी समारोह कराए जा सकेंगे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साफ किया कि शादी समारोह के लिए पुलिस या प्रशासन से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस संबंध में कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख्त कार्रवाई होगी. यहां तक अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी.


योगी सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि केवल सूचना देकर कोविड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी समारोह कर सकते हैं. शादी समारोह के लिए निर्धारित लोगों की संख्या में बैंड बाजा या अन्य कर्मचारी शामिल नहीं होंगे.


मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस महकमे को भी सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने कहा कि गाइडलाइन के नाम पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा. लोगों को जागरूक करें. गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें.


उन्होंने यह भी कहा कि शादी समारोह में बैंड बजाने और डीजे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों तथा पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई होगी.


इससे पहले पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 100 करने का फैसला किया है. यूपी की योगी सरकार ने शादी समारोहों के लिए नई गाइडलाइन जारी की जिसके मुताबिक शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकेंगे. 
 
नई गाइडलाइंस के मुताबक अगर मैरिज हाउस की क्षमता 100 की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे. इस नए नियम के उल्लंघन पर मुकदमा होगा. शादी में बुजुर्ग और बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा.


कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी. राहत की बात यह है कि अगर घर में शादी है ​तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी, लेकिन संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी होगी.



 


आज से दिल्ली पहुंचना शुरू होंगे किसान, रोकने के लिए तैनात की गई CRPF


पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के हजारों किसान आज और कल दिल्ली पहुंच सकते हैं और उन्हें रोकने के लिए राजधानी में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।


दिल्ली में बदरपुर और नोएडा DND समेत सभी बॉर्डर पर पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों को भी तैनात किया गया है।


इसके अलावा पंजाब से आने वाले किसानों को रोकने के लिए हरियाणा ने उसके साथ लगती अपनी सीमाओं को सील कर दिया है।









  • पंजाब किसान



    पंजाब के किसानों ने हरियाणा बॉर्डर पर गुजारी रात




  • केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने 26 और 27 नवंबर को 'दिल्ली मार्च' का ऐलान किया था और आज सबसे पहले पंजाब के किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं। वे बुधवार शाम से ही हरियाणा बॉ़र्डर पर इकट्ठा होना शुरू हो गए और अपनी रात यही गुजारी।


    आज वे यहीं से दिल्ली के लिए मार्च करेंगे। उनका कहना है कि उन्हें जहां रोका गया, वे वहीं धरने पर बैठ जाएंगे।






  • सुरक्षा



    किसानों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने किए कड़े बंदोबस्त




  • पंजाब से आ रहे इन किसानों को रोकने के लिए हरियाणा ने पंजाब से लगते अपनी पूरे बॉर्डर को सील कर दिया है। इसके अलावा पंजाब आने-जाने वाली बसों को भी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।


    राज्य के कई इलाकों में धारा 144 भी लगा दी गई है और कई किसाने नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।


    दिल्ली से लगते गुरूग्राम और फरीदाबाद में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।




  • हरियाणा के किसान भी आज पहुंच सकते हैं दिल्ली




  • पंजाब के किसानों को रोकने में लगी हरियाणा अपने ही राज्य के किसानों को रोकने में नाकाम रही है और बुधवार को राज्य के हजारों किसान दिल्ली की तरफ आगे बढ़े।


    उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग और वॉटर कैनन तक का इस्तेमाल किया, लेकिन किसान इनका सामना करते हुए आगे बढ़ते रहे। उन्होंने करनाल और सोनीपत में अपनी रात गुजारी और आज सुबह वे फिर से अपना दिल्ली मार्च शुरू कर सकते हैं।






  • जानकारी



    इन राज्यों के किसान भी पहुंच रहे दिल्ली




  • इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और केरल के किसानों के भी एक-दो दिन में दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश से किसानों का जत्था लेकर आ रहीं मेधा पाटकर को आगरा में हिरासत में ले लिया गया।






  • दिल्ली



    दिल्ली में रैली की इजाजत नहीं, मेट्रो सेवाओं में भी कटौती




  • किसानों की इस मार्च को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं और पुलिस के साथ-साथ CRPF की आठ कंपनियां तैनात की गई हैं। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस महामारी का हवाला देते हुए किसानों को किसी भी रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है और मेट्रो सेवाओं में भी कटौती की गई है।


    किसानों का कहना है कि अगर उन्हें रोका गया तो वे दिल्ली आने वाले सभी रास्तों को बंद कर देंगे।






  • विरोध की वजह



    क्या है कृषि कानूनों से जुड़ा मुद्दा?




  • दरअसल, मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीन कानून लेकर लाई है जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद के लिए व्यापारिक इलाके बनाने, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडार सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं।


    पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान इन कानूनों का जमकर विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इनके जरिये सरकार मंडियों और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से छुटकारा पाना चाहती है।




बुधवार, 25 नवंबर 2020

रिहायशी इलाके में घर के सामने घूम रहा था तेंदुआ


गाजियाबाद.
दिल्ली (Delhi) से लगे गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने घर के सामने तेंदुआ (Leopard) घूमते देखा. रिहायसी इलाके में तेंदुआ घूमता देख लोगों में दहशत फैल गई. लोगों ने आनन फानन में इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को रिहायशी इलाके से रेस्क्यू करने की कवायद की गई. थोड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने में सफलता हासिल की.


जंगल से भटककर आया तेंदुआ
मिली जानकारी के मुताबिक आस पास के जंगली इलाकों से भटककर तेंदुआ कविनगर इलाके में पहुंच गया था. बताया जा रहा है कि अक्सर भोजन व पानी की तलाश में जंगली जानवर आस पास के इलाकों में पहुंचते हैं. इससे लोगों को सतर्क रहने कहा गया है. साथ ही लोगों को ऐसे किसी भी जानवर को देखने के बाद उसपर हमला करने की बजाय वन विभाग की टीम को सूचना देने कहा गया है. ताकि समय रहते उसे बचाया जा सके.


दिल्ली से गाजियाबाद आ रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर


नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को देखते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों के रैंडम कोविड टेस्ट करने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. 


आदेश में कहा गया है, 'आज शाम से दिल्ली से गाजियाबाद आने वाले लोगों की जिला प्रशासन/ स्वास्थ्य विभाग रैंडम टेस्टिंग कराएगा. इसके लिए जगह-जगह बूथ लगाए जाएंगे. टेस्टिंग ब्योरा भी सुरक्षित रखा जाएगा.' 


वहीं, रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने एक बयान में कहा था, 'हम राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि मद्देनजर दिल्ली से फ्लाइट, बस या ट्रेन से आने वाले लोगों की कोरोना जांच करेंगे.' 


नोएडा-फरीदाबाद में रैंडम टेस्टिंग
बता दें कि इससे पहले, यूपी के नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम स्थानीय प्रशासन ने राष्ट्रीय राजधानी से आने वाले यात्रियों का रैडम टेस्ट करने का फैसला किया था. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ रही है.





दिल्ली में स्थिति भयावह
दरअसल, दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोनो वायरस मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां रोजाना 6 हजार से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना से रोजाना मरने वालों का आंकड़ा भी 100 की संख्या को पार कर चुका है. इस भयावह स्थिति को देखते हुए कई पड़ोसी राज्यों ने एहतियातन सख्ती करनी शुरू कर दी है. 





शुक्रवार, 20 नवंबर 2020

आला अफसरों को अब खुद ही उठाना होगा शिकायती कॉल


लखनऊ:
सीएम योगी आदित्यनाथ लोगों की समस्याओं के निपटारे में होने वाली देरी को गंभीरता से लिया है. इसके तहत मुख्यमंत्री योगी ने सभी जिलों के डीएम, एसपी और एसएसपी को जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं.


डीएम-एसपी खुद रिसीव करें कॉल
सीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सरकारी कार्यालय में शिकायत लेकर आने वाला कोई भी फरियादी निराश होकर नहीं लौटना चाहिए. साथ ही जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तानों को अपने सरकारी मोबाइल( सीयूजी) नम्बर पर आने वाली सभी कॉल खुद रिसीव करना होगा, उन्हें हर फोन कॉल का जवाब देने का भी निर्देश दिया गया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा.



आदेश का उल्लंघन करने पर गिरेगी गाज
सीएम के निर्देश के बाद अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी. मुख्यमंत्री के इन निर्देशों का पालन नहीं करने वाले गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है.



मुख्यमंत्री कार्यालय से DM,SP और SSP की कार्यशैली की होगी निगरानी
नई व्यवस्था में जिलों में तैनात DM,SP और SSP की कार्यशैली की निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से होगी. इस सिलसिले में सीएम योगी ने कहा है कि सरकार जनता के लिए है, ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने जिलों में तैनात अधिकारियों को जन समस्याओं के प्रभावी और जल्द निपटारे के लिए कार्यालय में अधिक से अधिक समय बिताने को कहा.साथ ही समस्या या शिकायत लेकर आने वाले व्यक्तियों के साथ उचित व्यवहार करने और समाधान देने के लिए भी कहा गया. अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.



 


लव जिहाद के खिलाफ जल्‍द आएगा कानून


उत्‍तर प्रदेश में लव जिहाद के खिलाफ सख्‍त कानून बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस सम्‍बन्ध में गृह विभाग ने विधि विभाग को प्रस्‍ताव भेज दिया है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्‍द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून मूर्त रूप ले लेगा। कानून को कैबिनेट की मंजूरी मिल जाएगी। 


गौरतलब है कि पिछले दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा था कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है। इसके बाद सीएम योगी ने ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार जल्‍द ही लव जिहाद के खिलाफ कानून लाएगी। 


31 अक्‍टूबर को जौनपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने था कहा, 'इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।'


सीएम योगी ने कहा था, 'हमलोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। लेकिन उन सब के बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। ऑपरेशन शक्ति का उदेश्य है कि हम हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करेंगे। इसी दृष्टि से ऑपरेशन शक्ति को आगे बढ़ाने के साथ अब हम चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।'


गुरुवार, 19 नवंबर 2020

जुर्माना चार गुना बढ़कर 2000 हुआ


नई दिल्लीः
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला ले लिया है. अब दिल्ली में मास्क न पहनने वालों पर 2000 रुपये तक का फाइन लगाया जाएगा. पहले ये जुर्माना 500 रुपये था जिसे चार गुना बढ़ा दिया गया है.



बुधवार को सामने आए रिकॉर्ड मामले
दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 7486 नए मामले सामने आए. इसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख के पार हो गई है. जबकि, इस महामारी से बुधवार को रिकॉर्ड 131 लोगों की मौत हो गई. यहां दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है.
एक हफ्ते में


राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में आए कोरोना संक्रमण के मामलों पर गौर करें तो यहां पर 12 नवबंर यानी पिछले गुरूवार से 18 नवंबर तक 43 हजार 109 नए मामले आ चुके हैं, जबकि इसी दौरान 715 लोगों की मौत हो गई.


सुरक्षाबलों ने ट्रक में 4 आतंकी ढेर किए, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद


जम्मू-कश्मीर के नगरौटा में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर हो गए. सुबह पांच बजे के करीब मुठभेड़ शुरू हुई थी, अब चार आतंकियों को मार गिराया गया है. मुठभेड़ अब खत्म हो गई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन जारी है. जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने दावा किया है कि चार आतंकी ट्रक में छिपे थे और ट्रक में ही उन्हें ढेर कर दिया गया. दोनों ओर से कई राउंड धुआंधार फायरिंग हुई.


 


बड़ा हादसा टला
जानकारी के अनुसार, चारों आतंकी एक ट्रक में सवार थे. जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, सुरक्षाबलों ने सक्रियता दिखाते हुए ट्रक को घेर लिया और आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं निकलने दिया. क्योंकि ये जंगल का इलाका था, अगर आतंकी ट्रक से बाहर आ जाते, तो मुठभेड़ लंबी चल सकती थी. सुरक्षाबलों की मुस्तैदी के चलते आतंकियों को ट्रक से बाहर नहीं आने दिया गया और बड़ा हादसा टल गया.


 


चारों आतंकियों को मार गिराना सुरक्षाबलों के लिए आसान नहीं थी. आतंकियों के पास आधुनिक हत्यार थे, आतंकी लगातार धुआंधार गोलियां चला रहे थे. लेकिन सुरक्षाबलों ने दो घंटे के भीतर ही आतंकियों को ढेर करके ऑपरेशन खत्म कर दिया.


 


फिलहाल सुरक्षाबल ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि आतंकियों की संख्या सिर्फ चार थी. इसके लिए न सिर्फ जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बल्कि इलाके से सटे हुए जगंलों में भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इससे पहले 31 जनवरी को भी इसी तरह ट्रक से आतंकी आए थे और वो जंगलों में छिप गए थे. हालांकि बाद में सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया था.


रविवार, 15 नवंबर 2020

प्रतिबंध के बावजूद, लोग यूपी के गाजियाबाद में दिवाली मनाने के लिए पटाखे फोड़ते हैं


 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनसीआर में पटाखों की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध के बावजूद, लोगों ने शनिवार शाम को दिवाली मनाने के लिए गाजियाबाद में पटाखे फोड़े।


उत्तर प्रदेश सरकार ने एनसीआर में पटाखों की बिक्री या उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है - मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत, बुलंदशहर। प्रदूषण का स्तर।
इस बीच, प्रतिबंध के बावजूद पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर क्षेत्र सहित कल रात राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में पटाखे फोड़ने की आवाज सुनी जा सकती है।


नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने दिल्ली-एनसीआर में 30 नवंबर तक सभी तरह के पटाखों की बिक्री या उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली में कई जगहों पर हवा की गुणवत्ता "गंभीर" हो गई, जो कल रात दीवाली के जश्न के दौरान पटाखे जलाने और पटाखों के संयोजन के कारण फट गया था।
राष्ट्रीय राजधानी में कई स्थानों पर स्मॉग का एक मोटा आवरण देखा गया क्योंकि दिवाली का जश्न कल देर रात समाप्त हुआ।


मंगलवार, 10 नवंबर 2020

भाजपा कार्यकर्ता ने बदमाशों से पिस्टल और बाइक छीनी


गाजियाबाद में एक स्थानीय भाजपा नेता सोमवार शाम उनसे हथियारों के बल पर लूटने की कोशिश कर रहे बदमाशों से भिड़ गए। इस युवा नेता ने बदमाशों की देशी पिस्तौल और बाइक भी छीन ली। हालांकि, बदमाश भागने में सफल रहे और वारदात से कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस बाद में मौके पर पहुंची और औपचारिकताएं पूरी कीं।


भाजपा ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शमी नाम के कार्यकर्ता उनके साथ रहकर पार्टी के कामों में हाथ बंटाते हैं। सोमवार शाम वह शमी के साथ पुराना बस अड्डा के पास एक प्रिंटर के पास फ्लैक्स बनवाने के लिए आए थे। फ्लैक्स का डिजाइन अभी तय ही हो रहा था कि शमी के मोबाइल पर किसी का फोन आया और वह बात करते हुए दुकान के बाहर निकल गया। इतने में बाइक सवार बदमाशों ने उसके गले से चेन छीनने की कोशिश की। संयोग से शमी ने पहले ही बदमाशों का इरादा भांप लिया और बदमाशों के चेन पर हाथ लगाते ही उसने उन्हें दबोच लिया। 


बाहर शोर सुनकर वह खुद भी मौके पर पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इतने में बदमाश चेन का लॉकेट तोड़ कर भागने में सफल हो गए।


हरेंद्र चौधरी ने बताया कि शमी ने इस छीना झपटी में बदमाशों की बाइक और उनके हाथ से देशी पिस्टल छीन ली थी। बदमाशों के हाथ से निकल जाने पर उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की बाइक और देशी पिस्टल बरामद कर लिया है।


सिहानी गेट कोतवाल कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि तहरीर के अधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। 


 


जी.डी.ए आवास के बगल में होगा आफिस


जीडीए कार्यालय और अफसरों के आवास होंगे आसपास


- पांच एकड़ जमीन पर बनेगा जीडीए का नया कार्यालय


- मधुबन-बापूधाम में आठ मंजिला कार्यालय बनाने को निविदाएं मांगी गई जागरण संवाददाता सौरव दीक्षित   , गाजियाबाद : जीडीए में तैनात अफसर, अभियंता, कर्मचारी और चपरासी तक के घर के पास ही अब कार्यालय होगा। पैदल ही कार्यालय जा सकेंगे। वाहन की जरूरत नहीं होगी। जीडीए कार्यालय के साथ ही सभी के लिए आवास बनाने का काम जल्द ही शुरू होने जा रहा है। जीडीए की मंशा है कि मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को नया गाजियाबाद के रूप में विकसित किया जाए। इसी को ध्यान में रखकर कार्यालय का निर्माण इस योजना में बनाने की तैयारी है। नया कार्यालय जल्द ही मधुबन-बापूधाम योजना में बनाया जाएगा। जीडीए की ओर से इसके निर्माण के लिए निविदाएं मांगी गई है। जीडीए वीसी कंचन वर्मा की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि कार्यालय का निर्माण ग्रीन बिल्डिग की तर्ज पर होगा। पांच एकड़ जमीन पर बनाए जाने वाले कार्यालय का डिजायन तैयार हो गया है। आगंतुकों के लिए बैठने के लिए सुविधाओं से युक्त वेटिग रूम बनाया जाएगा। खान-पान के लिए बढि़या कैंटीन बनाई जाएगी। मधुबन-बापूधाम योजना में सुरक्षित माहौल के लिए थाने का निर्माण किया जा रहा है।


नया गाजियाबाद बनाना अहम लक्ष्य


जीडीए की मंशा है कि मधुबन-बापूधाम योजना को नया गाजियाबाद के रूप में विकसित किया जाए। इसी को ध्यान में रखकर बेहतर एवं अत्याधुनिक स्तर की बुनियादी सुविधाओं का ढांचा तैयार किया जा रहा है। आरडीसी की तर्ज पर एमडीसी विकसित किया जा रहा है। आरओबी का निर्माण किया जा रहा है। सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। 1234 एकड़ जमीन पर एक लाख से अधिक लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है।


----


एक हजार लोगों के आवास बनेंगे


जीडीए कार्यालय परिसर में ही अफसर, अभियंता, कर्मचारी, चपरासी और सुरक्षा कर्मियों के आवास बनाए जाएंगे। इससे सभी के कार्यालय आने और फिर घर जाने के बीच का समय बचेगा। अलग आवास होने से कई नुकसान होते हैं। फोकस किया जा रहा है कि एनसीआर में सबसे बेहतर कार्यालय का निर्माण ही नहीं आवासीय योजना नंबर एक की हो जाए। किसानों के विरोध के बीच साइट पर दिन-रात कार्य चल रहा है।


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

4 ऑनलाइन शॉपिंग पार्सल से चोरी किए जाते थे मोबाइल: गाजियाबाद पुलिस


गाजियाबाद: एक ई-कॉमर्स फर्म से जुड़े एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव को तीन और लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसमें कथित तौर पर एक सहकर्मी द्वारा दिए जाने वाले नए मोबाइल फोन रखने और उन्हें सस्ते दर पर बेचने के लिए पैकेज की चोरी करने के आरोप में थे।



आरोपी कुछ दुकान मालिकों को कम कीमत पर नए मोबाइल फोन बेचते थे और आय को बढ़ाते थे, पुलिस उपाधीक्षक, इंदिरापुरम सर्कल, अंशु जैन ने बताया।उन्होंने कहा कि उनकी पहचान प्रिया, दुष्यंत, रवि और आशुतोष के रूप में हुई है।



प्रिया ने स्वीकार किया कि वह एक सहकर्मी के बैग से मोबाइल फोन के पैकेज चुरा लेती थी और उन्हें बेच देती थी, डीएसपी ने कहा, चोरी हुए फोन को बरामद किया गया है।



गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...