इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित वैशाली सेक्टर-छह पुलिया के पास हिंडन नहर रोड पर बृहस्पतिवार सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। युवक की शिनाख्त हो चुकी है। मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली। पुलिस मान रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। हालांकि हत्या सहित अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।
बृहस्पतिवार सुबह करीब6 बजे लोगों ने इंदिरापुरम क्षेत्र में वैशाली सेक्टर-छह पुलिया के पास हिंडन नहर रोड पर अज्ञात युवक का शव देखा। इसकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की। युवक के शव के पास बैग, पर्स और मोबाइल मिला। पर्स में 11710 रुपये व आधार कार्ड, पैन कार्ड मिला। आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त 30 वर्षीय गोल्डी पुत्र सुभाष निवासी खरक कला निकट दादी सती मंदिर भिवानी हरियाणा के रूप में हुई है। वह यहां शक्ति खंड-तीन में किराये के मकान में रहते थे। पुलिस ने युवक के मोबाइल का लाक खुलवाकर उसके स्वजन से संपर्क किया। दोपहर में उनके छोटे भाई निखिल इंदिरापुरम पहुंचे। उन्होंने भी शव की शिनाख्त की। पुलिस को बताया कि गोल्डी करीब सात-आठ साल से अलग रह रहे थे। उन्होंने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी। पोस्टमार्टम के बाद शव को गृह जनपद लेकर चले गए।
दुर्घटना मान रही पुलिस: गोल्डी के दाएं पैर में गंभीर चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से इस तरह की चोट आती है। लग रहा है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से उनकी मौत हुई है। फिर भी पुलिस अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया गया है। कोई शिकायत नहीं मिली है। अब तक की छानबीन से लग रहा है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
-अंशु जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी, इंदिरापुरम।
गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰
मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020
सड़क किनारे मिला युवक का शव
गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर
गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...

-
लोनी: गाजियाबाद के लोनी में दो पुलिसकर्मियों का रिश्वत लेते हुए एक वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो लोनी एसीपी...
-
साहिबाबाद: वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे 5 जनवरी को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल निशा त्रिपाठी (40) का मंगलवार सुबह निधन हो गया । वह बृ...
-
गाजियाबाद में नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 192 अवैध होटलों को सील कर दिया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के न...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें