गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

कम्युनिटी शौचालय में भी वसूला जा रहा सुविधा शुल्क


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत की योजना के तहत गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा जगह-जगह शौचालय बनाए गए हैं। इन सभी शौचालयों का इस्तेमाल करने वाले लोगों से नगर निगम शुल्क वसूली कर रहा है जबकि इन शौचालयों के इस्तेमाल किए जाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए। मामले को लेकर नगर आयुक्त ने कहा कि कुछ शौचालय ही ऐसे हैं, जहां शुल्क लिया जाता है। इसके अलावा बाकी किसी भी शौचालय पर शुल्क नहीं लिया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कहीं हो रहा है तो इसकी गहन जांच कराई जाएगी।


कम्युनिटी शौचालय में भी वसूला जा रहा सुविधा शुल्क
गाजियाबाद में नगर निगम द्वारा बनाए गए सभी सुलभ शौचालय की सुविधा लेने वाले लोगों के सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। इतना ही नहीं बाकायदा सभी शौचालय पर रेट तालिका भी लिखी गई है। नगर निगम के अधिकारी खुद इस बात को मानते हैं कि कुछ शौचालयों में शुल्क लिया जाता है। बताया जा रहा है कि शहर में बने सभी शौचालय के इस्तेमाल पर सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। जब इस पूरे मामले की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

जनता शौचालय में सुविधा शुल्क वसूला जाता है कम्युनिटी शौचालय में नहीं
इस मामले में गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि नगर निगम द्वारा जो शौचालय बनाए गए हैं, वह दो तरह के होते हैं। इनमें कुछ शौचालय कम्युनिटी शौचालय होते हैं और कुछ शौचालय जनता शौचालय होते हैं। कम्युनिटी शौचालय में सुविधा शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए और जनता शौचालय में सुविधा शुल्क वसूला जाता है। यदि दोनों तरह की ही शौचालय में सुविधा शुल्क लिया जा रहा है तो इसकी गहन जांच कराई जाएगी और जांच के बाद सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...