गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 31 अक्टूबर 2020

चौकी इंचार्ज व सिपाही से हाथापाई


गाजियाबाद। सिहानी गेट थाने की दयानंद नगर पुलिस चौकी में घुसकर चौकी इंचार्ज व सिपाही के साथ हाथापाई व गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। चौकी इंचार्ज गौरव कुमार की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पुलकित और उसके साले को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज के मुताबिक रोडरेज में मारपीट के मामले में दोनों पक्षों को चौकी लाया गया था। इसी बीच फॉर्च्यूनर कार से आए पांच युवकों ने पुलिस से गाली-गलौज शुरू कर दी। आरोपियों ने बाजार बंद कराने व आग लगवाने की धमकी देते हुए मारपीट की और नौकरी से बर्खास्त कराने की धमकी दी। पुलिस ने रोडरेज की घटना के मामले में पीड़ित युवक की तहरीर पर भी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
विवेकानंद नगर निवासी मोहित सिंघल का कहना है कि वह 18 अक्तूबर की रात करीब 10 बजे दोस्त संदीप रंजन के साथ साइकिल से जा रहा था। अशोक नगर में स्विफ्ट कार सवार ने साइकिल में टक्कर मार दी। विरोध करने पर कार सवार चार युवकों ने उनके साथ मारपीट की। मोहित ने पुलिस को सूचना दी। दयानंदनगर चौकी इंचार्ज गौरव कुमार के मुताबिक पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले आई। इसी बीच फॉर्च्यूनर कार में चार-पांच लोग आए और चौकी में घुसकर हंगामा शुरू कर दिया। इनमें से एक खुद को पुलकित गर्ग बता रहा था। आरोप है कि पुलकित गर्ग व उसके साथियों ने चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कराने की धमकी दी। पुलकित ने कहा कि वह व्यापार मंडल से जुड़ा है। अगर उसके पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तो वह बाजार बंद कराकर आग लगवा देगा। पुलिस के मुताबिक विरोध करने पर पुलकित व उसके साथियों ने चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई की। जिसके बाद पुलिस ने पुलकित व उसके साले को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य हमलावर फरार हो गए। सिहानी गेट एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा का कहना है कि घटना 18 अक्तूबर की रात की है। सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट व धमकी का केस दर्ज कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी की तलाश जारी है। रोडरेज की घटना के पीड़ित मोहित सिंघल की तहरीर पर भी आरोपियों के खिलाफ दूसरा केस दर्ज किया गया है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाज़ियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 2बी में RWA का गठन

वसुंधरा, गाज़ियाबाद : सेक्टर 2बी में रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का गठन हाल ही में किया गया है। इस नवगठित एसोसिएशन में कुल 9 पदाधिकारी...