गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 6 सितंबर 2020

क़ानून का उलंघन :बेखौफ होकर प्लास्टिक बॉटल्स मैं पेट्रोल बेचते है ये दो पेट्रोल पंप


 



जनपद गाज़ियाबाद के अंतर्गत मडिया द्वारा किये गए स्टिंग आपरेशन में पाया गया कि प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल देने पर सरकार द्वारा लगाई गई रोक के बावजूद कुछ पेट्रोल पंप इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी स्टिंग आपरेशन में वसुंधरा व प्रह्ललाद गढ़ी स्थित दो पेट्रोल पंप "राज द्रास" व " श्री शिव गौरव सर्विस स्टेशन " पर आसानी से खुला पेट्रोल उपलब्ध कराया गया जो कि मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। इस संबंध में संबंधित विभागों को सूचना दी गयी पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।


नियमों के अनुसार, पेट्रोल पंप बोतल और गैलन में पेट्रोल नहीं बेच सकते हैं, जब तक कि खरीदार के पास लाइसेंसिंग अथॉरिटी से अनुमति न हो, जो डीटीओ "जिला परिवहन अधिकारी" है। ... लेकिन उस स्थिति में उसे सही प्रकार का कंटेनर लाना चाहिए और डिपो उसे केवल 30 लीटर से कम ईंधन बेच सकता है।



किन्तु सख्त नियमो के बाद भी ये दो पेट्रोल पंप नियमो की धज्जियां उड़ने में पीछे नहीं हटे। हालांकि वहीं मिस्टर बजाज का HP पेट्रोल पंप ने साफ़ पेट्रोल बोतल में देने से इंकार किआ.जिसके लिए मीडिया की तरफ से सम्मानित भी किआ गया.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...