वसुंधरा सेक्टर पांच निवासी एक युवक के नाम और फोटो से किसी शातिर ने फर्जी फेसबुक आईडी बना दी। इसके बाद मित्र और परिचितों को रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर मदद के नाम पर रुपये मांगे। परिचितों ने पीड़ित को कॉल कर सूचना दी। इसके बाद पीड़ित को मामले की जानकारी हुई। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वसुंधरा सेक्टर पांच की एक सोसायटी में अरविंद कुमार परिवार के साथ रहते हैं। पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी ने उनके नाम और फोटो से एक फर्जी फेसबुक आईडी बना ली। इसके बाद उनके मित्रों और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर ली। इसके बाद उन्हें मैसेज कर आपात स्थिति में रुपये की आवश्यकता का हवाला देकर रुपये की मांग की। एक मित्र ने उन्हें कॉल कर रुपये मांगने की जानकारी की तो उन्हें इस फर्जी फेसबुक आईडी बनाए जाने के बारे में पता चला। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने पहुंचकर मामले की तहरीर दी। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें