वसुंधरा सेक्टर पांच निवासी एक युवक के खाते से शातिर ठगों ने कई बार में 40 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। जबकि उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास में था। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। संतराम वसुंधरा सेक्टर पांच में परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि उनका वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित एक बैंक में उनका खाता है। 29 जुलाई को सुबह 9.35 से 10.16 के बीच में करीब तीस हजार रुपये खाते से निकल गए। इसके बाद 30 जुलाई को सुबह दस हजा रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। उन्होंने जांच की तो उनका एटीएम कार्ड उन्हीं के पास में था। इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर कार्ड ब्लॉक कराया। इसके बाद बैंक में शिकायत दी। इसके बाद पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। एसएचओ इंदिरापुरम संजीव शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें