दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में नहर में गिरी कार में सवार तीन युवक बह गए, जिनकी तलाश जारी है। जागरण संवाददाता के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (National Highway) पर रात साढ़ 12 बजे एक स्विफ्ट कार मसूरी पुल से गंगनहर में गिर गई। कार में चार युवक सवार थे। एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचा लिया, जबकि तीन युवकों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम तीनों युवकों की तलाश कर रही है।
एसएचओ उमेश पंवार ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे बरेली से कार सवार युवक दिल्ली की तरफ जा रहे थे। रात में कार की गति तेज होने पर कार चालक को आगे से संकरा पुल दिखाई नहीं दिया, जिस कारण कार गंगनहर में गिर गई। कार से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने परमवीर नाम के युवक को बचा लिया है, जबकि संजीव, आशीष तथा बिंदर की तलाश जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें