गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

SSP ने जारी किया आदेश


गाजियाबाद. 
गाजियाबाद पुलिस (Ghaziabad Police) को यहां के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तोहफा दिया है. अबतक अपने घरेलू त्योहार, जन्मदिन, शादी, शादी की सालगिरह आदि से वंचित रहने वाले पुलिसकर्मियों को अब आसानी से छुट्टी (Leave) मिलेगी. एसएसपी ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश के बाद पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ा है. सदैव आपकी सेवा में तत्पर रहने वाली पुलिस एवम पुलिसकर्मियों को साल में 365 दिन काम करना पड़ता है दिन में 12 से 14 घंटे आपको ये पुलिसकर्मी काम करते हुए नजर आ जाएंगे. ऐसे में जब इनके घर परिवार या रिश्तेदारी में कोई समारोह मसलन शादी, जन्मदिन, सालगिरह आदि होता है तो इस विभाग में आसानी से छुट्टी नहीं मिल पाती है. जिससे ना सिर्फ इनका सामाजिक-पारिवारिक सामंजस्य टूटता है बल्कि मनोबल भी टूटने लगता है है. लेकिन अब गाजियाबाद के पुलिसकर्मियों को इससे काफी हद तक निजात मिलने वाली है. वजह है गाजियाबाद एसएसपी का नया आदेश.

एसएसपी के छुट्टी वाले आदेश के बाद पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह है. जब इस आदेश के बारे में न्यूज़ 18 ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों से बात की तो अधिकांश ने यही बताया कि अबसे पहले उन्हें याद भी नहीं है कि ना जाने कितनी बार उन्हें अपने पारिवारिक समारोह से वंचित रहना पड़ा. चाहे वो महिला पुलिसकर्मी हो या फिर पुरुष पुलिसकर्मी सभी अपनी ड्यूटी निभाते समय घर के कई समारोह से वंचित रहे हैं.


इतना ही नही ऐसे में इनका समाजिक एवम पारिवारिक दायरा भी सिमटता जा रहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं रहता है. ऐसे में इस आदेश के आने के बाद इन तमाम चीजों से अब इन पुलिसकर्मियों को निजात मिलेगी और इनका मनोबल भी बढ़ेगा. एसएसपी के इस आदेश के बाद जहां एक ओर पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है वहीं दूसरी और इनका मनोबल भी बढ़ना लाजमी है. इसके अलावा भी जो इनका समाजिक एवम पारिवारिक दायरा खत्म होता जा रहा था, उसमें भी अब लगाम लगेगी और अब से पुलिसकर्मी भी तनावमुक्त नौकरी कर सकेंगे.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या आपके भी घर में घरेलू सहायिका है?? अगर हा तो पढ़िए क्या होसकता है नुकसान

 घरेलू सहायिका ने नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों के गहने उड़ाए, बुजुर्ग को बाथरूम में किया बंद गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में एक घरेलू सहायिका...