गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 22 अगस्त 2020

नीतीश कटारा हत्या केस के गवाह पर हमला


नीतीश कटारा हत्या केस के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किया गया है. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस ने अजय कटारा पर हुए हमले के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. 


गाजियाबाद के चर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के एकमात्र गवाह अजय कटारा पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना को लेकर अजय कटारा का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधी सुभाष यादव ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी. साथ ही कपड़े भी फाड़े.


अजय कटारा ने नीतीश कटारा मर्डर केस के मुख्य आरोपी विकास यादव के पिता और बाहुबली नेता डीपी यादव पर आरोप लगाया है. हिस्ट्रीशीटर सुभाष यादव डीपी यादव गैंग का सरगना और गाजियाबाद का बड़ा भूमाफिया है. अजय ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि सुभाष यादव ने उसे थप्पड़ मारे.


पुलिस को दी शिकायत में अजय ने बताया, 'सुभाष ने मेरा गला पकड़कर थप्पड़ मारे और धमकाते हुए कहा कि तू हमारे नेता डीपी यादव के बेटे विकास यादव के केस में बहुत पैरवी करता है. सुधर जा नहीं तो तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा. इतनी गोलियां मारूंगा कि पुलिसवाले भी गिनती नहीं कर पाएंगे. इसके बाद मेरे कपड़े फाड़ दिए.' 


वहीं पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.


क्या है नीतीश कटारा केस?
बता दें कि 17 फरवरी, 2002 को गाजियाबाद में नीतीश कटारा अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे. जहां नीतीश का विकास और विशाल ने अपहरण किया था. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...