ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर अब गाजियाबाद में नई दरों से चालान कटने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को पहले ही दिन जिले भर में चार हजार से अधिक वाहनों का चालान किया गया, वहीं 100 से अधिक वाहन जब्त किए गए हैं।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले साल भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना रोकने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन किया था। इसमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए शमन शुल्क में दस गुना तक का इजाफा किया गया था। हालांकि, उस समय उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही शमन शुल्क बढ़ा चुकी थी, इसलिए भारत सरकार द्वारा पारित अधिनियम आंशिक तौर पर ही लागू किए गए थे। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने 30 जुलाई को जारी आदेश के तहत पूरे प्रदेश में इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इससे सभी तरह के उल्लंघन के मामलों में शमन शुल्क दो गुने से भी अधिक हो गए हैं।
शासन की मंशा के मुताबिक संशोधित शमन शुल्क की लिस्ट सोमवार को ही पुलिस के मोबाइल ऐप में अपडेट कर दी गई है, वहीं मंगलवार की सुबह से नई दरों के हिसाब से चालान की कार्रवाई शुरू की गई है।
ऑटो वालों के कटे 24 हजार के चालान
ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को जब नई दरों से चालान शुरू किया तो सड़कों पर हाहाकार की स्थिति बन गई। हापुड़ चुंगी पर पुलिस ने पांच ऑटो पकड़ लिए। इनमें से किसी के पास परमिट नहीं था। कुछ के पास लाइसेंस और आरसी भी नहीं था। ऐसे में पुलिस ने इन्हें 24 से 35 हजार तक के चालान थमा दिए। इतनी राशि का चालान देखकर ऑटो वालों के होश उड़ गए। एक ऑटो चालक तो वही सिर पकड़ कर बैठ गया।
बड़ी राशि के चालान पर गाड़ी जब्त
पुलिस ने बताया कि सड़क पर बड़ी राशि के चालान का भुगतान नहीं हो रहा है। ऐसे में वाहन मालिकों को चालान परिपत्र देकर गाड़ी जब्त कर ली जा रही है। यह गाड़ियां अदालत में चालान भुगतने के बाद रिलीज की जाएंगी। इस तरह की गाड़ियों में ज्यादातर व्यवसायिक वाहन हैं।
शासन के आदेश के बाद आज से बढ़ी दरों को लागू कर दिया गया है। बढ़ी दरें एक दिन पहले ही पुलिस के ऐप में अपलोड हो चुकी हैं।'' -रामानंद कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक (यातायात)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें