नोएडा में इन दिनों सीनियर सिटीजन पर मुसीबत आई हुई है. कुछ दिन पहले नोएडा के सेक्टर-15 में एक सीनियर सिटीजन महिला की हत्या कर दी गई थी. अब सेक्टर-19 से लापता बुजुर्ग महिला का शव एक हफ्ते बाद घर से एक किलोमीटर दूर नाले में मिला है.
पुलिस का दावा है कि महिला पिछले कई साल से अवसादग्रस्त थी. हालांकि पुलिस को महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ताकि मौत की वजहों का पता चल सके.
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि 60 वर्षीय कल्पिता नाथ अपने पति प्रशांता कुमार के साथ सेक्टर-19 में रहती थीं. महिला की एक बेटी अमेरिका में रहती है जबकि दूसरी बेटी गुरुग्राम में नौकरी करती है.
13 अगस्त की सुबह कल्पिता नाथ बिना कुछ बताए घर से चली गई थीं. काफी तलाश करने के बाद जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो उनके पति ने सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी.
दिल्ली: 20 साल बड़ा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया गला
जांच के दौरान पुलिस ने कई जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. एक फुटेज में महिला घर से करीब एक किलोमीटर दूर नाले के पास जाती दिखाई दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का कुछ पता नहीं चल पाया था. हालांकि अब पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें