गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 1 अगस्त 2020

खुलेगी राखी-मिठाई की दुकानें

रविवार को लॉकडाउन में छूट, खुलेगी राखी-मिठाई की दुकानें



गाजियाबाद/साहिबाबाद। रक्षाबंधन पर व्यापारियों द्वारा बाजार खोलने की मांग को जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है लेकिन त्योहार से एक दिन पहले रविवार को सिर्फ मिठाई और राखी की दुकानों को ही खोला जाएगा। व्यापारियों ने जिला प्रशासन के इस निर्णय पर खुशी जताई है। 
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए रविवार के दिन जिले में कंटेनमेंट जोन के बाहर की मिठाइयां एवं राखी की दुकान खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी नागरिक कोरोना से अपने को सुरक्षित करने के उद्देश्य से मिठाईयां एवं राखी खरीद करते समय मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करेंगे ताकि सभी नागरिक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें। राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच, महानगर उद्योग व्यापार मंडल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित कई व्यापारिक संगठन रक्षाबंधन से पहले दो दिन के लॉकडाउन में बाजार खोलने की मांग कर रहे थे। बाजार को मिली राहत से व्यापारिक संगठन खुश हैं लेकिन इसमें किराना बाजार की अनुमति न मिलने से लोगों को परेशानी हो सकती है। व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता का कहना है कि रक्षाबंधन त्योहार से पहले लॉकडाउन नियम के तहत शनिवार और रविवार को दुकानें बंद रखी जानी थीं। इस पर व्यापारिक वर्ग लगातार डीएम से दुकानें खुलवाने की मांग कर रहे थे। इंदिरापुरम व्यापार मंडल के अध्यक्ष ओमवीर यादव का कहना है कि डीएम ने व्यापारियों की पीड़ा को समझा और दुकानें खोलने के आदेश पारित कर हजारों व्यापारियों को राहत दी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के साहिबाबाद विस अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने भी प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है।
जरूरी होगी सोशल डिस्टेंसिंग
जिला प्रशासन त्योहार पर बाजारों में सख्ती से नियमों का पालन कराएगा। खासकर मिठाई की दुकानों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और नियमों का पालन कराने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकानदार और ग्राहक दोनों पर कार्रवाई हो सकती है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...