नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 5 महीने से बंद मेट्रो (Metro) सेवा जल्द बहाल हो सकती हैं. दिल्ली में हालात सुधरने पर केजरीवाल (Kejriwal) सरकार ने मेट्रो सेवा शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया है. फिलहाल केंद्र ने उनके अनुरोध पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं DMRC ने कहा है कि मेट्रो सर्विस बहाल करने के लिए उसकी तैयारियां पूरी हैं. जैसे ही आदेश मिलेगा, वह कोविड प्रोटोकॉल के साथ मेट्रो चला देगी.
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली में भी 24 मार्च से ही मेट्रो सेवा बंद कर दी गई थी. शुरुआत में तेजी के साथ बढ़ने के बाद अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण काबू में आता दिख रहा है. वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 11594 मामले हैं. जबकि 1 लाख 44 हजार लोग 138 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से अब तक 4284 मौत हो चुकी हैं.
दिल्ली में हालात सुधरते देख अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से मेट्रो सर्विस बहाल करने की मंजूरी मांगी है. उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने और लोगों को आवागमन की सुविधा देने के लिए मेट्रो ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं.
सीएम के बयान के बाद DMRC ने भी बयान जारी कर कहा कि उसकी तैयारियां पूरी हैं. सरकार जब भी मेट्रो चलाने का आदेश देगी, ट्रेन सर्विस बहाल कर दी जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मेट्रो में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें