गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

रविवार, 2 अगस्त 2020

इंद्रापुरम: उड़ाया माल


इंदिरापुरम के न्यायखंड में मंगलवार रात चोरों ने घर में घुसकर करीब सात लाख रुपये का माल साफ कर दिया। सुबह परिवार के लोग जगे तो चोरी का पता चला। चोर दरवाजे की जाली काटकर घर में घुसे थे। चोरों ने घर में सो रहे लोगों को स्प्रे डालकर बेहोश कर दिया था। यहीं नहीं, चोरों ने पड़ोस में भी दो घरों में जाली काटकर चोरी करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। 
न्यायखंड-1 के फ्लैट नंबर 832 में प्रमोद तिवारी पत्नी और छह वर्षीय बेटी के साथ रहते हैं। वह सेवा भारती में इंदिरापुरम के उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह छह बजे जब वह उठे तो घर में रखी अलमारियां खुली हुई थी। मेनगेट की जाली कटी हुई थी। घर का सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखे सोने की 10 तोला चेन, चार अंगूठी, पाजेब और 65 हजार रुपये गायब थे। उन्होंने बताया कि अलमारी के सभी लॉक टूटे हुए थे। बदमाशों ने सभी को बेहोश करने के लिए स्प्रे किया होगा। जिसकी वजह से वह उठ नहीं सके। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने रात दो से पांच बजे के बीच चोरी की है। पुलिस ने मौका मुआवना कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, प्रमोद के पड़ोस में दो अन्य फ्लैटों में भी चोरी की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...