गाजियाबाद में सालभर या इससे अधिक समय से एक ही चौकी पर तैनात 31 चौकी प्रभारियों समेत 50 दारोगा (सब-इंस्पेक्टरों) का एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सोमवार को तबादला कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि यह सभी तबादले दूसरे सर्किल में किए गए हैं। इनमें से 31 दारोगा एक साल या इससे अधिक समय से एक ही चौकी पर तैनात थे। वहीं नौ दारोगाओं को चौकी प्रभारी से थाने में स्थानातंरण किया है। साथ ही इन चौकियों पर 2015 बैच के नए दारोगाओं को पहली बार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
विजय कुमार को नगर कोतवाली की मॉडल टाउन चौकी से नेहरू नगर चौकी प्रभारी, समर बहादुर सिंह को नेहरू नगर चौकी प्रभारी से थाना मोदीनगर, राम मेहर सिंह को चौकी प्रभारी ट्रॉनिका सिटी की पुस्ता चौकी से विजयनगर, एसएसआई लोगेश कुमार को नगर कोतवाली की सिविल लाइन चौकी से मसूरी की डासना चौकी प्रभारी, अमित कुमार मलिक को कविनगर की कचहरी चौकी से मसूरी की जेल चौकी प्रभारी, भुवाल चंद सिंह को नगर कोतवाली की डासना गेट चौकी से मुरादनगर की आईटीएस चौकी प्रभारी, दिनेश पाल सिंह को थाना सिहानी गेट की नंदग्राम चौकी से नगर कोतवाली, एसएसआई श्रीनिवास गौतम को नगर कोतवाली की नया बस अड्डा चौकी से खोड़ा की लोधी चौक चौकी प्रभारी, विनोद कुमार को थाना कविनगर की औद्योगिक क्षेत्र चौकी से नगर कोतवाली की नया बस अड्डा चौकी प्रभारी, मुनेश कुमार को विजय नगर की बाइपास चौकी से इंदिरापुरम की प्रहलादगढ़ी चौकी प्रभारी, विपिन कुमार को कविनगर की बापूधाम चौक से विजयनगर की गौशाला चौकी प्रभारी, शेषम सिंह को विजय नगर की गौशाला चौकी प्रभारी से लिंक रोड की औद्योगिक चौकी प्रभारी से भोजपुर एसएसआई, जय प्रकाश को लिंक रोड की बृज विहार चौकी से कवि नगर की बापूधाम चौकी प्रभारी, विपिन कुमार को खोड़ा की लोधी चौक चौकी से लिंक रोड की बृज विहार चौकी प्रभारी बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें