लखनऊ: यूपी सरकार ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए राज्य में मिनी लॉकडाउन लगाया है. राज्य सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि लोग लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करें. इसे लेकर यूपी सरकार के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया है. इस ट्वीट में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश के. अवस्थी की तरफ से कहा गया है, 'सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता को यह बताया जाए कि बहुत आवश्यक होने पर ही वे घर से बाहर निकलें और बाहर निकलने पर मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.'
बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के 4 थाना क्षेत्रों में 20 जुलाई से 24 जुलाई तक कम्प्लीट लॉकडाउन लागू रहेगा. लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सरोजनीनगर, गाजीपुर, इंदिरानगर और आशियाना थाना क्षेत्रों में कम्प्लीट लॉकडाउन लागू करने का आदेश दिया है. जिला मजिस्ट्रेट ने इन चार थाना क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इन चार थाना क्षेत्रों में आने वाले इलाकों में 20 सुबह 5 बजे से 24 जुलाई रात्रि 10 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन लागू रहेगा.
राजधानी लखनऊ में अनलॉक की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3700 के पार पहुंच गई है. रविवार को लखनऊ में एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ. लगातार चौथे दिन लखनऊ में 200 से ज्यादा कोरोना केस रिपोर्ट किए गए. रविवार को लखनऊ में 219 नए कोरोना मरीज मिले. शनिवार को 224 नए कोरोना संक्रमित मिले थे. राजधानी लखनऊ में कोरोना के बढ़ते मरीजों की वजह से अब सरकारी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें