कविनगर थाना क्षेत्र में एक कथित पत्रकार ने पत्नी का दहेज उत्पीड़न किया और अपनी किशोरी साली से छेड़छाड़ की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपित वैशाली निवासी रोहित कुमार है। वह अपने आप को पत्रकार बताता है। उन्होंने बताया कि आरोपित की 17 साल की साली अपने पिता के साथ थाने पहुंची और जीजा रोहित के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया गया है कि रोहित उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है, लेकिन उसने संकोच के कारण इसके बारे में किसी को नहीं बताया। बुधवार को उसने दोबारा छेड़छाड़ की तो किशोरी ने इसकी शिकायत स्वजन से की। इसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता के पिता का आरोप है कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी की शादी रोहित के साथ 30 नवंबर को की थी। शादी के दिन ही रोहित शराब पीकर आ गया था। शादी के बाद से वह लगातार बेटी के साथ दहेज उत्पीड़न करता है और दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले वसुंधरा सेक्टर 4 मैं रहता था। जहा दोस्तों के फ़ोन चोरी की भी रिपोर्ट इंद्रापुरम थाने मैं की गयी थी.अब शादी के बाद अपनी पत्नी और साली से छेड़छाड़ के मामले मैं कविनगर थाने मैँ 14 दिन के लिए क्वारंटीने किआ गया। उसके बाद मैं कोर्ट मैं पेश किआ जाएगा।कविनगर थाना प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि पुलिस को भी दवाव मैं लेना चाह रा था और बोलै कप्तान से खुद बात करलूँगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें