एटीएस एडवांटेज सोसायटी के द्वार संख्या-तीन ए के पास से सोमवार देर रात कुत्ता टहला रहे किशोर के अगवा होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार सुबह पांच बजे तक छानबीन की, लेकिन घटना की तस्दीक नहीं हुई। क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एटीएस एडवांटेज सोसायटी के द्वार संख्या-तीन ए के पास कुत्ता टहला रहे किशोर को सफेद फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया है। बदमाश बच्चे के ऊपर चादर डालकर उसे व कुत्ते को उठा ले गए हैं। किशोर के अगवा होने की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन, इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगाली: पुलिस अधिकारियों ने सूचना देने वाली महिला को साथ लेकर जांच-पड़ताल शुरू की। घटनास्थल के सीसीटीवी की फुटेज खंगाली। महिला ने बताया था कि गलत दिशा में आए सफेद फॉर्च्यूनर सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। बदमाश बाल कटाए हुए थे। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी की फुटेज में ऐसा कुछ नहीं मिला। क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी की फुटेज खंगाली गई, लेकिन कुछ खास हासिल नहीं हुआ। चर्चा रही कि एटीएस एडवांटेज सोसायटी की फुटेज देखने के लिए पुलिस को करीब ढाई-तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा। नहीं मिली किसी के गायब होने की सूचना: पुलिस ने आसपास की सोसायटियों में भी सूचना देकर किशोर के गायब होने के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की। आसपास की किसी भी सोसायटी से बच्चे, किशोर या युवक के गायब होने की सूचना नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. मनीष मिश्र ने बताया है कि काफी छानबीन की गई, लेकिन घटना की तस्दीक नहीं हो सकी। चर्चाओं का बाजार गर्म: किशोर के अगवा किए जाने को लेकर मंगलवार दिन भर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। सोशल मीडिया पर किशोर के अगवा करने का संदेश वायरल होता रहा। कई लोग तो दबी जुबान यह भी कहते पाए गए कि लगता है कि किशोर अगवा किया गया है। डरवश उसके स्वजन पुलिस को सूचना नहीं दे रहे हैं। एक महिला ने किशोर के अगवा होने की सूचना दी थी। इसकी गहनता से छानबीन की गई। घटना की तस्दीक नहीं हुई है। एतियातन जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें