JAC Jharkhand Board 12th Result 2020: झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. यह रिजल्ट दोपहर में 1:00 बजे काउंसिल के हेड ऑफिस से ऑनलाइन जारी किया जाएगा. ऑनलाइन रिजल्ट जारी करने का यह कार्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे. दोपहर में 1:00 बजे रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इसे झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर या jac.nic.in पर या jacresults.com पर लॉग इन कर देख सकते हैं.
12वीं की यह परीक्षा कब और कितने स्टूडेंट्स ने दी थी
जैक 2020 की 12वीं कक्षा की यह परीक्षा 11 फरवरी 2020 से लेकर 28 फरवरी 2020 तक कराई गई थी. यह परीक्षा झारखण्ड के कुल 470 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित कराई गई थी. इस परीक्षा में स्टूडेंट्स के अनुचित व्यवहार को रोकने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए थे. झारखण्ड बोर्ड 12वीं परीक्षा में करीब 02 लाख 34 हजार 3 सौ 63 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इन 02 लाख 34 हजार 3 सौ 63 स्टूडेंट्स में 76 हजार 585 स्टूडेंट्स साइंस स्ट्रीम में, 28 हजार 515 स्टूडेंट्स कॉमर्स स्ट्रीम में तथा 01 लाख 29 हजार 263 स्टूडेंट्स आर्ट्स स्ट्रीम में परीक्षा दिए थे. रांची में सबसे अधिक 32 हजार 960 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
इस कारण से रिजल्ट जारी करने में हुई देरी:
झारखंड बोर्ड (JAC) 12वीं की परीक्षाएं वैसे तो 28 फरवरी 2020 को समाप्त हो गई थीं और झारखण्ड काउंसिल ने 20 मार्च 2020 से कॉपियों के मूल्यांकन की भी तैयारी कर ली थी लेकिन तभी कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू हो जाने के कारण मूल्यांकन के कार्य को स्थगित कर देना पड़ा. अंत में मूल्यांकन का कार्य 28 मई 2020 से शुरू हो पाया.
ऐसा था 2019 का JAC12वीं का रिजल्ट:
साल 2019 में करीब 03 लाख 15 हजार स्टूडेंट्स 12वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे. 2019 में 12वीं कक्षा का रिजल्ट 15 मई 2020 को जारी किया गया था जिसमें साइंस स्ट्रीम में करीब 57%, कॉमर्स स्ट्रीम में करीब 70.44% और आर्ट्स स्ट्रीम में करीब 79.97% स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि जैक के 08 जुलाई 2020 को जारी किए गए 10वीं कक्षा के रिजल्ट में कुल 75.01% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें