मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में कार्यरत दो लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों में खलबली मच गई है। शनिवार को रिपोर्ट आने के आधे घंटे बाद ही सीएमओ कार्यालय सील कर दिया गया। इतना ही नहीं वहां बैठने वाले अफसरों और काम करने वाले स्टाफ के करीब पचास लोगों के सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने खुद इसकी पुष्टि की है कि दो लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है। उनके मुताबिक कार्यालय में कार्यरत एक बाबू और एक वाहन चालक की दो दिन से तबीयत खराब थी। दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कार्यालय को सील कर दिया गया है। अब सैनिटाइज कराने के बाद ही कार्यालय की सील खोली जा सकती है। खास बात यह है की रोज राज्य पर्यवेक्षक डॉ. डी के सोनकर भी सीएमओ कार्यालय में ही बैठ रहे थे। कोरोना की रोकथाम को लेकर पूरी योजना यहीं पर बनती है। सीएमओ ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच कराई जाएगी। इनमें खुद सीएमओ भी शामिल है। संजयनगर स्थित सीएमओ कार्यालय में रोज कई ठेकेदार एवं भाजपा के नेता भी रोजआते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें