नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनकी मौत से फैंस काफी दुखी हैं. जब से सुशांत की मृत्यु हुई है कोई ऐसा दिन नहीं गुजरा जब उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर याद ना किया हो. इसी बीच सुशांत का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, जिसमें वे अपने पेट डॉग के बच्चों संग खेलते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो बेहद क्यूट है.
इस वीडियो में सुशांत अपने पालतू कुत्ते के बच्चे को अपने पैरों पर लेकर उसके साथ एक्सरसाइज करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें यह वीडियो सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. सुशांत सिंह अपने पेट डॉग फज को बच्चों की तरह प्यार करते थे. डॉगी फज के साथ सुशांत के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर ऐसी वायरल हो रही हैं, जिसको देखने के बाद आप भी एक पल के लिए इमोशनल हो जाएंगे.
बताते चलें, सुशांत की मौत की जांच मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही है, अब तक रिया चक्रवर्ती के परिवार और करीबी दोस्तों सहित 13 से अधिक लोगों का बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है, जिसमें एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने यशराज फिल्म्स को एक नोटिस भी भेजा है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ साइन की गई फिल्मों के कॉन्ट्रैक्ट की मांग की है. खबरों की मानें तो सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती इस साल एक दूसरे से शादी भी करने वाले थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें