गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

बुधवार, 10 जून 2020

Google Maps में जल्द जुड़ने वाला है ये फीचर

नई दिल्ली: गूगल अपने मैप (Google Map) में कोरोना काल में एक खास तरह का फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर की मदद से लोगों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित ट्रैवल प्रतिबंधों की जानकारी मिलेगी. यह एक तरह का अलर्ट फीचर होगा, जो लोगों को भीड़भाड़ वाले पब्लिक ट्रांसपोर्ट और लॉकडाउन की वजह से रोड़ बंद होने का अलर्ट देगा.


जानकारी के मुताबिक यह फीचर यूजर को पर्सनल और पब्लिक व्हीकल से ट्रैवल करने के दौरान ड्राइविंग रूट पर आने वाले Covid-19 चेकप्वाइंट के बारे में जानकारी देगा. साथ ही मास्क पहनने की भी सलाह देगा. इसके अलावा यह ऐप मेडिकल सुविधाओं और कोरोना टेस्टिंग सेंटर्स के बारे में भी जानकारी देगा.


गूगल मैप की ओर से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कोलंबिया, फ्रांस, भारत, मैक्सिको, नीदरलैंड, स्पेन, थाईलैंड, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका में अलर्ट की सुविधा शुरू कर दी गई है. कंपनी जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लागू कर सकती है.


Google Map के इस लेटेस्ट फीचर की सुविधा एंड्राइड और iOS यूजर्स उठा सकेंगे. Google ने व्हीलचेयर की सहूलियत वाले स्थानों के बारे में जानकारी जोड़ी थी. ताकि लोगों को उनकी यात्रा में मदद और आसानी हो सके.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...