नई दिल्ली:
Delhi Coronavirus: दिल्ली के मंडोली जेल में 62 साल के एक कैदी कंवर सिंह की कोरोनो से मौत हो गई. कंवर सिंह हत्या के एक मामले में जेल में बंद था. दिल्ली की जेल में कोरोना से किसी कैदी की मौत का यह पहला मामला है. कंवर सिंह की मौत से पहले यह पता नहीं चला कि वह कोरोना संक्रमित है. संदिग्ध मौत के बाद जब टेस्ट कराया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला.
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल के मुताबिक मंडोली जेल में बंद कंवर सिंह 15 जून को सो रहा था लेकिन वह उठा नहीं. पता चला कि उनकी मौत हो गई है. चूंकि उसकी मौत संदिग्ध हालात में हुई थी इसलिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर उनका कोरोना का टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला.
कंवर सिंह मंडोली सीनियर सिटीजन जेल नम्बर 14 में 28 दूसरे कैदियों के साथ रह रहा था. इन सभी कैदियों का कोरोना का टेस्ट कराया जा रहा है. कंवर सिंह को दिल्ली के अमन विहार में 2016 में हुई हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था और वह 6 जुलाई 2018 से मंडोली जेल में था.
दिल्ली की जेलों में अब तक 23 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 16 कैदी ठीक हो चुके हैं. वहीं जेलों में तैनात जेल स्टाफ के 45 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें सात लोग ठीक हो चुके हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें