यूपी में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले गौतमबुद्ध नगर जिले में सामने आए हैं। जून महीने में जिले में अब तक 846 मामले सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर के बाद सबसे अधिक मामले आगरा में सामने आए हैं। यहां पर कोरोना वायरस के 584 मामले सामने आए हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरूवार को गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीआर के अधिकारियों के साथ बैठक की और क्षेत्र में कोरोना वायरस के खिलाफ एक रणनीति बनाने पर जोर दिया।
जिले में 2 मरीजों की मौत, 89 नए संक्रमित
जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों की मौत होने के साथ ही 89 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1260 तक पहुंच चुका है, वहीं बृहस्पतिवार को दम तोड़ने वाले दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में कोरोना से मृतकों की संख्या 18 हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शुक्रवार को जिन दो मरीजों की मरीजों की मौत हुई, वो दिल्ली के रहने वाले हैं। इसलिए इनको जनपद के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में नहीं जोड़ा जाएगा। राहत की बात यह है कि शुक्रवार को ही 56 लोग कोरोना से ठीक होकर घर गए हैं। नए संक्रमितों में से 24 की रिपोर्ट निजी लैब से 65 की सरकारी लैब से आई है। जिले में अब तक 660 मरीज ठीक हो चुके हैं। ऐसे में फिलहाल 584 एक्टिव केस हैं।
सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया दिल्ली के सुखदेव विहार में निवासी 77 वर्षीय बुजुर्ग और विकास पुरी में रहने वाली युवती की मौत निजी अस्पताल में हुई है। युवक की मौत का कारण शुगर व हाइपरटेंशन समेत अन्य बीमारी थी। वहीं युवती गर्भवती थी। इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं, बृहस्पतिवार को दम तोडने वाली 2 महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें एक छिजारसी और दूसरी दादरी की रहने वाली है। नए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है, ताकि उनकी जांच कराई जा सकें। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 89 मरीजों में से 81 मरीजों की सैंपलिंग साधारण फ्लू के लक्षण दिखने पर हुई थी। चार स्वास्थ्य कर्मियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें