मुम्बई: लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की चीजों के लिए संघर्ष कर रहे मजदूरों को पलायन अभी भी जारी है. मजदूर आज भी ट्रेन, बस या अलग-अलग वाहनों की मदद से अपने गृह राज्य जा रहे हैं. अभिनेता सोनू सूद ने बसों, ट्रेनों और फ्लाइट से हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया.
अब अमिताभ बच्चन ने भी श्रमिकों को फ्लाइट से उनके गृह राज्य पहुंचाने की कवायद शुरू की है. 10 जून और 11 जून के दिन 6 विशेष फ्लाइट की मदद से हजारों मजदूरों को उनके गृहराज्य पहुचाया जा रहा है. हर फ्लाइट में 180 यात्रियों को उनके घर पहुचाया जा रहा हैं.
अमिताभ बच्चन और उनकी टीम द्वारा 'मिशन मिलाप' के बैनर तले फ्लाइट से लोगो को घर भेजा जा रहा है. अमिताभ बच्चन की ओर से को-ऑर्डिनेशन संभालने वाले AB कॉर्प लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव ने बताया की, '10 जून को मुंबई से रवाना होने वाली चार फ्लाइट उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी और बिहार के पटना के लिए रवाना हो रही है, जबकि दो फ्लाइट 11 जून को उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग चलो शहरों के लिए रवाना होगी. एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले यात्रियों को खाने के सामान, ग्लव्स, मास्क और सैनिटाइजर भी दिए गए है. सभी सुरक्षित अपने घर पहुचे यही प्राथमिकता है.'
अमिताभ बच्चन और उनकी टीम इसके पहले भी मजदूरों को बसों की मदद से उनके गांव तक पहुंचा चुकी है इस दौरान यात्रियों के खाने-पीने और आरामदेह यात्रा का पूरा ख्याल रखा गया था. मुम्बई के माहिम दरगाह, हाजीअली दरगाह ट्रस्ट के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने मार्गदर्शन में मजदूरों को उनके घर तक बिना किसी तकलीफ के पहुचाया जा रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें