गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 4 जून 2020

AAP विधायक राजकुमार आनंद कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारनटीन


  • आप विधायक राजकुमार आनंद को हुआ कोरोना

  • रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हुए होम क्वारनटीन


दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी में कोरोना की स्थिति दिन-ब-दिन भयावह होती जा रही है. हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना के नए केस सामने आ रहे हैं. हालांकि कोरोना से निपटने के लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर काम कर रही हैं. फिर भी स्थिति वैसी की वैसी ही बनी हुई है. गुरुवार को पटेल नगर के विधायक के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई.



जानकारी के मुताबिक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आप नेता और विधायक राजकुमार आनंद ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. बताया जा रहा है कि आप विधायक ने बुधवार को कोरोना का टेस्ट कराया था. गुरुवार को आई विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है.


संघ कार्यालय में भी पहुंच चुका है कोरोना


दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दफ्तर में भी कोरोना वायरस की एंट्री हो गई है. बुधवार को संघ के सहप्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर और डॉ योगेंद्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे. उनके अलावा 2 बावर्ची भी कोरोना की चपेट में आ गए थे. डॉ आंबेकर का इलाज सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है. कोरोना के मामले सामने आने के बाद उदासीन आश्रम जो फिलहाल दिल्ली में संघ का दफ्तर है उसे सैनिटाइज किया गया.


दिल्ली में 23 हजार से ज्यादा संक्रमित


अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण 23 हजार से भी ज्यादा लोगों को बीमार कर चुका है. हालांकि अच्छी बात यह है कि इसमें से 9500 से भी ज्यादा लोग ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके है, जबकि देश की राजधानी में कोरोना की वजह से 600 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...