गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शनिवार, 20 जून 2020

Solar Eclipse 2020


Solar Eclipse 2020 Time: सूर्य ग्रहण का सूतक काल लगने के बाद शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. 21 जून की सुबह 10 बजकर 20 मिनट से प्रारंभ होगा. सूतक ग्रहण से 12 घंटे पूर्व आरंभ होता है. सूतक काल ग्रहण की समाप्ति के समय ही खत्म होता है. इसलिए इस समय को बहुत की सावधानी के साथ काटना चाहिए.


 


न करें ये कार्य
भोजन: सूर्य ग्रहण का सूतक काल आरंभ होने के बाद भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. बीमार और छोटे बच्चों पर सूतक का यह नियम लागू नहीं होता है. वे भोजन कर सकते हैं लेकिन जो लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य उन्हें भोजन नहीं करना चाहिए.


 


गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें
सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए. इस नियम को गंभीरता से पूरा करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान महिलाओं को गर्भ में पल रहे शिशु को ग्रहण की नकारात्मक ऊर्जा से बचाने के लिए पेट पर गेरू और मिट़्टी का लेप लगाना चाहिए.



किसी भी प्रकार का नशा न करें
सूतक काल में किसी भी प्रकार का नशा न करें. ये घातक हो सकता है. इसलिए इस दिन किसी भी तरह का नशा करने से बचना चाहिए. इस दिन सात्विक दिनचर्या को अपनाना चाहिए.


 


बुराई से बचें
सूर्य ग्रहण का सूतक काल एक तरह से आत्मचिंतन करने का समय भी होता है. इस समय में प्रभु का ध्यान लगाना चाहिए और बुराइयों से बचना चाहिए. सतूक काल में नकारात्मक ऊर्ज अपने चरम पर होती है. इस दशा में कोई भी ऐसा कार्य न करें जो आग में घी का काम करें. इसलिए बुराई और गलत व्यवहार से बचें.


 


क्रोध पर रखें काबू और वाणी मधुर रखें
सूतक काल में ग्रहों की अशुभता तेजी से अपना प्रभाव डालती है. इस दशा में क्रोध पर काबू रखें. क्रोध करने से नुकसान हो सकता है. सूतक काल में वाणी दोष भी उत्पन्न होता है. इसलिए वाणी को मधुर बनाएं और अच्छे बिचार मन में आने दें


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...