सुल्तानुपर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से प्रेमिका के माता-पिता की सोमवार रात गला रेतकर हत्या कर दी। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। सलारपुर गांव में सोमवार रात करीब 12:30 बजे एक दंपति का शव उन्हीं की छत पर पाया गया। दोनों के गले पर धारदार चाकू के निशान थे।
सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिवराज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे।
फोरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगाया गया है। गांव में तनाव को देखते पुलिस तैनात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें