गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

मंगलवार, 5 मई 2020

शराब के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे थे लोग

लगभग 40 दिन बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में शराब की दुकानें फिर से खुलीं तो इनपर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी. हालांकि कुछ स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं होने की वजह से दुकानों को फिर से बंद कर दिया गया.


लोग शराब की दुकानें खुलने से पहले ही कतारों में खड़े हो गए. दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ और अन्य शहरों समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आज कुछ असाधारण दृश्य देखने को मिले



एक दुकान पर पहले ग्राहक का स्वागत फूलों की मालाओं से किया गया जबकि एक अन्य दुकान पर ग्राहक का स्वागत नारियल फोड़कर किया गया.भारी भीड़ की वजह से दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और आंध्र प्रदेश में कई हिस्सों में शराब की दुकानों को खोले जाने के कुछ मिनट बाद ही बंद करना पड़ा.


देश के कुछ स्थानों पर शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम का उल्लंघन भी किया गया.कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा.


केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कई राज्यों में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं.दिल्ली में शराब महंगी हो गई है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने शराब की बिक्री पर 'स्पेशल कोरोना फ़ीस' लगा दी है. अब लोगों को शराब MRP से 70 फीसदी ज्यादा महंगी मिलेगी. आज सुबह से नई दरें लागू हो जाएंगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

क्या आपके भी घर में घरेलू सहायिका है?? अगर हा तो पढ़िए क्या होसकता है नुकसान

 घरेलू सहायिका ने नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों के गहने उड़ाए, बुजुर्ग को बाथरूम में किया बंद गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर में एक घरेलू सहायिका...