
महिला को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया. अपने साथियों की मदद से शव के तीन टुकड़े करने के बाद उसे दफना दिया.
बदलते समय के साथ औरत ने इतनी तेजी से उड़ान भरी है कि अपने वर्चस्व का परचम फैला कर वह तानाशाह की कुरसी पर जा बैठी है और पुरुष पर अत्याचार करने से नहीं हिचकती. पुरुषों पर बढ़ रहे अत्याचार के बारे में बता रहे अखबार के मुख़्य एडीटर सौरव दिक्षित l
गोवा में एक महिला ने कथित तौर पर अपने पति की हत्या करने के बाद उसके शव के तीन टुकड़े कर दिए. पुलिस ने बताया कि इस मामले में महिला के तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला को मंगलवार देर शाम गिरफ्तार किया गया. महिला ने अपने साथियों की मदद से शव के तीन टुकड़े करने के बाद उसे दफना दिया.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कल्पना बसु, सुरेश, पंकज पवार और अब्दुल शेख के रूप में हुई है. पुलिस निरीक्षक रविंद्र देसाई ने बताया कि सड़ चुके शव को बुधवार को पणजी से लगभग 100 किमी दूर दूधसागर झरने के पास स्थित जंगल से बरामद किया गया.
देसाई ने बताया कि कल्पना ने झगड़े के बाद अपने पति की हत्या कर दी, जो एक मजदूर था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शव के तीन टुकड़े किए और उसे दूधसागर झरने के पास स्थित जंगल में दफना दिया. यह हत्या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में की गई थी. देसाई ने कहा कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने शव के दफनाए जाने की जगह के बारे में जानकारी दी.
आज के इस सोशल मीडिया के दौर में, ये बात एक फसाना सरीखी है कि स्त्री और पुरुष एक गाड़ी के दो पहिये हैं. और ये समाज तभी चल सकता है जब ये दोनों पहिये सुचारू ढंग से काम करें. आज जहां एक तरफ महिलाओं पर शारीरिक मानसिक हिंसा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर पुरुष भी इसका शिकार हैं जिससे उनका दिन का चैन और रातों की नींद कहीं खो चुकी है. हो सकता है कि इस बात को सुनकर कोई भी व्यक्ति इसे नकार दे और ये प्रश्न करे कि,' भला पुरुष भी शार्रीरिक या मानसिक हिंसा का शिकार हो सकते हैं.
तो इसके उत्तर में यही कहा जा सकता है कि, 'हां, पुरुष भी उन्हीं चीजों का अनुभव करते हैं जिनका अनुभव एक महिला करती है. एक पाठक के तौर पर शायद आपको हैरत हो. जब आपको पता चले कि पुरुषों के साथ हुए रेप के 10 मामलों में से केवल एक मामला पुलिस तक जाता है. इन मामलों में पुलिस की प्रतिक्रिया कैसी रहती होगी इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें