गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

गुरुवार, 14 मई 2020

Lockdown पर क्या है दिल्ली की जनता की राय? अरविंद केजरीवाल ने बताया


नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि फिलहाल लॉकडाउन (Lockdown) न हटाया जाए. सीएम ने कहा कि ज्यादातर लोगों का कहना है कि शर्तों के साथ लॉकडाउन को खोलना चाहिए. सीएम ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर लोग सैलून, स्पा नहीं खोलने के पक्ष में हैं. लोगों ने मास्क न पहनने पर कार्रवाई करने की बात कही है.


केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ज्यादातर लोग लॉकडाउन के पक्ष में हैं. लेकिन ज्यादातर व्यापारी मॉल्स, बाजार, रेस्टोरेंट खोलने के पक्ष में हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने परसों लॉकडाउन पर जनता से सुझाव मांगे थे. 24 घंटों में हमें पौने 5 लाख व्हाट्सएप मैसेज, 10,700 ईमेल और 39,000 फोन से सुझाव मिले. शैक्षणिक संस्थानों को लेकर ज्यादातर लोगों का कहना है कि ये अभी नहीं खुलने चाहिए, होटल नहीं खुलने चाहिए लेकिन रेस्टोरेंट खुलने चाहिए. सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोगों का कहना है कि खाने की होम डिलीवरी की इजाजत दे दीजिए. नाई की दुकान अभी नहीं खुलनी चाहिए, इस पर लोगों की सहमति है.




 


इस पर लोगों की आम सहमति है कि सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होनी चाहिए और कई लोगों ने कहा है कि मास्क न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अधिकतर लोगों ने कहा है कि बसें खुलनी चाहिए, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के सा​थ.


उन्होंने कहा कि हमारे पास मार्केट एसोसिएशन के बहुत सारे सुझाव आए हैं, अधिकतर का ये कहना है कि मार्केट और मार्केट कांप्लेक्स खुलने चाहिए, उनका कहना है कि ऑड-ईवन करके खोल दो. कई लोगों ने सुझाव दिया है कि मॉल में 1/3 दुकानें या आधी दुकानें खोल दो.  


सीएम ने कहा कि लोगों के सुझावों के आधार पर आज शाम 4 बजे उपराज्यपाल के साथ हमारी राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक है. इसके बाद दिल्ली में कितनी ढील दी जाए, इस पर हम अपने प्रस्ताव बना कर केंद्र सरकार को भेजेंगे.



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद में 2450 जगहों पर होलिका दहन: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट पर

  गाजियाबाद वसुंधरा सेक्टर 2b में होलिका दहन की तैयारी की तस्वीर  गाजियाबाद में होली पूजन और होलिका दहन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए ...