नई दिल्ली: लॉकडाउन-4 की तारीखों का एलान हो गया है. देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन फोर में बहुत सारी चीजें लॉकडाउन थ्री वाली हैं लेकिन इस बार राज्यों को ज्यादा अधिकार दिया गया है. देश में अगले 14 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन फोर में क्या खुलेगा इसका ज्यादा अधिकार इस बार राज्यों के पास रहेगा. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जोन में एक राज्य से दूसरे राज्यों में आपसी सहमति से बसें जा पाएंगी.
किन चीजों पर पाबंदी जारी रहेगी
-पहले की तरह हवाई उड़ानें बंद रहेंगी.
-मेट्रो रेल सेवाएं भी बंद रहेंगी.
-पहले की तरह स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
-हालांकि स्कूल ऑनलाइन लर्निंग जारी रख सकते हैं.
-होटल-रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन खाने की घर पर डिलिवरी हो सकती है.
-सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम पहले की तरह बंद रहेंगे.
-स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और स्टेडियम खुलेंगे, लेकिन कोई दर्शक नहीं होगा.
-धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.
-पहले की तरह राजनीतिक आयोजनों पर पाबंदी जारी रहेगी.
-पहले की तरह धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.
-सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी जारी रहेगी.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, रेड और ऑरेंज जोन के अंदर कंटेनमेंट और बफर जोन बनाए जाएंगे, ये जोन जिलाधिकारी तय कर सकेंगे. कंटेनमेंट जोन में जरूरी सुविधाएं जारी रहेंगी. मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी लोगों का आना जाना बंद रहेगा.
कंटेनमेंट जोन में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और घर-घर सर्विलांस जैसे तरीकों से निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा रात 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के मूवमेंट पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी. रविवार की गाइडलाइंस से साफ है कि अब सबकी नजरें राज्य सरकारों की तरफ है. राज्य सरकारें ही इस बार तय करेंगी कि कहा क्या खुलेगा और बंद रहेगा?
कई राज्य ऐसे हैं जिन्होंने केंद्र सरकार से पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन का एलान कर दिया था. ये राज्य पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु हैं. केंद्र के नियमों के अलावा इन्होंने अपने लिए भी पहले से कुछ नियमों को एलान कर दिया. लॉकडाउन 4 में क्या होगा और क्या नहीं इसके लिए पंजाब, महाराष्ट्र और तमिलनाडु जैसे राज्यों ने केंद्र सरकार से पहले ही कई चीजें एलान कर दी.
पंजाब सरकार ने आज क्या एलान किए?
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस सरकार ने 31 मई तक लॉकडाउन का एलान कर दिया. हालांकि पंजाब कोरोना के मामलों में फिलहाल देश में 10वें नंबर पर है लेकिन वो कोई कोताही बरतना नहीं चाहते. पंजाब में अभी कोरोना के करीब 2 हजार मामले हैं. सीएम अमरिंदर ने लॉकडाउन को बढ़ाते हुए अपनी तरफ से कई एलान किए हैं. उनके मुताबिक पंजाब में 18 मई से कर्फ़्यू नहीं, केवल लॉकडाउन रहेगा. छोटे दुकानदारों और व्यापारियों की ज़्यादा से ज़्यादा दुकानें खोल दी जाएंगी. राज्य में कन्फाइनमेंट और नॉन-कन्फाइनमेंट जोन बनाए जाएंगे. बस सेवा भी फिर से शुरु की जाएगी. पंजाब में स्कूल अभी नहीं खुलेंगे.
महाराष्ट्र की सरकार ने आज किया ये फैसला
पंजाब की तरह महाराष्ट्र सरकार ने भी केंद्र के एलान से पहले ही लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया. देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र ही है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 30 हजार के पार हो चुके हैं. ऐसे में महाराष्ट्र कोई कोताही नहीं बरतना चाहता. हालांकि लॉकडाउन 4 का एलान करते हुए महाराष्ट्र सरकार ने चरणबद्ध तरीके से रियायतें बढ़ाने की बात कही है. राज्य सरकार के मुताबिक, लॉकडाउन 4 में ग्रीन और ऑरेंज जोन में ज्यादा रियायतें दी जाएंगी. जरूरी सेवाओं के अलावा कई दूसरी सेवाएं को भी शुरु किया जाएगा.
लॉकडाउन 4 में रियायतों की झलक अभी से मिलनी भी शुरु हो गई है. महाराष्ट्र सरकार ने मजदूरों को उनके राज्य भेजने का इंतजाम शुरू कर दिया है. रविवार को मुंबई के नजदीक मुंब्रा बाईपास के पास हजारों की संख्या में मजदूर जमा हुए जिन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार जाना था. राज्य सरकार ने राज्य परिवहन बसों की मदद से उन्हें महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के बॉर्डर तक पहुंचाने का काम शुरु कर दिया है.
तमिलनाडु की सरकार लॉकडाउन में देगी ये छूट
तमिलनाडु की पलानीसामी सरकार ने भी केंद्र से पहले ही 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान कर दिया. तमिलनाडु देश के उन तीन राज्य़ों में जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां पर मामले 10 हजार के पार जा चुके हैं. इसे देखते हुए लॉकडाउन 4 में तमिलनाडु के 25 जिलों में आंशिक छूट दी जाएगी जिसमें पब्लिक ट्रांसपोर्ट शामिल हैं. चेन्नई समेत 12 जिलों में कोई छूट नहीं दी जाएगी. कोयंबटूर समेत 20 जिलों में बिना ई-पास के आवाजाही शुरू होगी. स्कूल-कॉलेज और धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी राज्यों ने लॉकडाउन 4 के नियम अभी पूरे तरीके से तय नहीं किए हैं. राज्यों का कहना है कि कल से अगले कुछ दिनों तक लॉकडाउन 4 पर धीरे धीरे फैसले लेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें