गाज़िआबाद की सभी खबरे,ग़ज़िआबाद मैं बढ़ता अपराध ,अपराध के खिलाफ आवाज़ ,सच लिखने वाला चैनल ,ग़ज़िआबाद की सभी खबरे,पुलिस प्रशासन से जुडी सभी खबरे,Ghaziabad news,up police,Ghaziabad police ,ghaziabad News 📰

शुक्रवार, 1 मई 2020

इस राज्य में खुलने जा रही हैं शराब की दुकानें! जल्द फैसला ले सकती है सरकार


मुंबई:
कोरोना (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे महाराष्ट्र (Maharashtra) से खबर आ रही है कि यहां सरकार जल्द ही शराब की दुकानें खोलने पर विचार कर रही है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार के एक्सपर्ट पैनल (Expert Panel) ने अपनी सिफारिश में कहा है कि राज्य में शराब की बिक्री को इजाजत दे दी जानी चाहिए. शराब की दुकानें खोलने के दौरान इसमें पर्याप्त सावधानी बरतने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम फॉलो करने की भी सलाह दी गई है. 


महाराष्ट्र में हर महीने शराब की बिक्री से औसतन 1500 करोड़ का एक्साइज रेवेन्यू आता है. दुकानें खोलने की अनुमति देने से सरकार को एक बार फिर रेवेन्यू मिलने लगेगा. गौरतलब है कि मार्च से देश में लॉकडाउन लागू किया गया था. तब से लेकर अब तक शराब की बिक्री पर भी पूरी तरह से पाबंदी है.


गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने शराब की बिक्री शुरू करने का हिंट दिया था. लेकिन नैतिक विरोध होने पर उन्होंने अपना सुर बदल लिया. 23 अप्रैल को MNS नेता राज ठाकरे भी अपने चचेरे भाई और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पात्र लिखकर शराब की बिक्री शुरू करने की मांग की थी. साथ ही कहा था की नैतिकता के फेर में ना पड़ें. उन्होंने कहा था कि इकॉनमी की बेहतरी के लिए शराब की बिक्री को अनुमति दी जानी चाहिए. 


जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र को मार्च और अप्रैल में 40,000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व का नुक्सान हो चुका है. अब मई महीने में भी इकॉनमी पूरी तरीके से पटरी पर आने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है. सूत्रों के मुताबिक इस एक्सपर्ट पैनल को कोरोना के वजह से राज्य की खराब हुई इकॉनमी से उबारने के लिए सुझाव देने का जिम्मा दिया गया था. 


सूत्रों ने बताया कि इस पैनल में 11 नौकरशाहों को शामिल किया गया था. जिनमें कुछ रिटायर और कुछ सेवा में हैं. पैनल की तरफ से  शराब के अलावा रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन, कृषि, IT सेक्टर को भी तमाम सावधानियां बरतते हुए खोलने की भी सिफारिश की गई है. कृषि क्षेत्र में खास तौर पर आर्थिक और लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने की बात भी रिपोर्ट में है कही गई है. इस रिपोर्ट की सिफारिशों पर अब एक वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की अध्यक्षता में एक मिनिस्टेरियल कमीटी आखिरी निर्णय करेगी. 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

गाजियाबाद बीजेपी को नया महानगर अध्यक्ष: मयंक गोयल को सौंपी गई कमान

  गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष पद पर मयंक गोयल की नियुक्ति कर दी गई है। रविवार दोपहर करीब 2:40 बजे प्रदेश सर...