Delhi Schools News : दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी कर दी गई है। यह छुट्टी 11 मई से शुरू होकर 30 जून तक रहेगी। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसके कारण दिल्ली पूरी तरह से लॉकडाउन है। किसी को अगर घर से निकलना है तो उसे कर्फ्यू पास के बिना बाहर जाने की इजाजत नहीं है। ऐसे में स्कूल को नहीं खोला जा सकता है। इसलिए दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है। सरकार के आदेश के बाद अब दिल्ली सरकार के अंदर आने वाले सभी स्कूल अब 11 मई से लेकर 30 जून तक बंद रहेंगे। सभी स्कूल अब 1 जुलाई से खुलेंगे।
इग्नू ने टाली जून में होने वाली एंड टर्म परीक्षा
इधर, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जून में होने वाली एंड टर्म परीक्षा को टाल दिया है। एक जून 2020 से परीक्षा शुरू होने वाली थी। इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने बताया कि कोविड-19 के कारण परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए लिए गए इस फैसले की सूचना छात्रों को दे दी गई है। वहीं, एंड टर्म परीक्षा की नई तारीखों के बारे में सूचना छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले दे दी जाएगी।
तीन और हॉटस्पॉट जोन खोले गए
कोरोना के कहर से कुछ इलाकों में राहत की खबर भी है। इसका कारण ऑपरेशन शील्ड। दिल्ली सरकार के ऑपरेशन शील्ड को सफलता मिलने का क्रम जारी है। इसके लागू होने के बाद मंगलवार को तीन और क्षेत्र को हॉटस्पॉट जोन से बाहर कर दिया गया है। इसमें बी ब्लॉक पश्चिम विहार, बी ब्लॉक हरिनगर और संगम विहार की गली संख्या 5,6,7, एल-1 शामिल हैं। चार सप्ताह में यहां एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें